अमरीन, निशात के बाद अब सिमरन ने अपनाया सनातन, प्रेमी संग मंदिर में रचाई शादी

मुश्ताक मंसूरी@ खंडवा

MP News: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक और युवती ने अपने प्रेमी के साथ विवाह करके सनातन धर्म को अपनाया है। इस विवाह ने केवल धार्मिक परिवर्तन का प्रतीक नहीं बनकर, बल्कि एक राष्ट्रभक्ति की मिसाल भी पेश की है। शुक्रवार को महादेवगढ़ मंदिर में कोटा, राजस्थान की सिमरन अंसारी ने कोटा के ही प्रकाश सुमन के साथ वैदिक पद्धति से विवाह किया और सनातन धर्म को अपनाया। इस दौरान सिमरन ने अपना नाम बदलकर ‘सिंदूर’ रख लिया।

दो मुस्लिम युवतियों ने अपनाया था सनातन धर्म

खंडवा के महादेवगढ़ मंदिर में दो मुस्लिम युवतियों ने सनातन धर्म अपनाकर हिंदू युवकों से विवाह कर घर वापसी की। बेड़ियां की रहने वाली अमरीन खान ने शुभम राजपूत से विवाह कर अपना नाम अनुष्का रखा। वहीं छत्तीसगढ़ की निशात शेख ने कमलजीत सिंह से विवाह कर मेघना नाम अपनाया। दोनों का विवाह वैदिक रीति से पंडित राजेश परासर द्वारा करवाया गया। 

दोनों युवतियों ने प्रायश्चित हवन, शिव पूजन और अभिषेक कर हिंदू धर्म में प्रवेश किया। निशात ने बताया कि वह महादेवगढ़ मंदिर से यूट्यूब के माध्यम से प्रभावित हुई और स्वेच्छा से सनातन धर्म को अपनाया। वहीं अमरीन ने शुभम राजपूत के संपर्क में आने के बाद हिंदू संस्कृति को अपनाने का निर्णय लिया। महादेवगढ़ मंदिर प्रमुख अशोक पालीवाल के अनुसार, दोनों ने पूर्ण स्वेच्छा से यह कदम उठाया है और अब वे अनुष्का और मेघना के नाम से पहचानी जाएंगी।

/state/madhya-pradesh/buffalo-became-death-crushed-owner-feed-horns-feet-killed-him-9038274″>ये खबर भी पढ़िए… भैंस बनी काल, चारा डालने गए मालिक की सींगों और पैरों से कुचलकर ली जान

धर्म परिवर्तन नहीं, स्वेच्छा से लिया निर्णय

मध्यप्रदेश के खंडवा में दो युवतियों ने अपने जीवन का बड़ा निर्णय लेते हुए इस्लाम धर्म त्यागकर सनातन धर्म को अपनाया। यह कदम उन्होंने किसी दबाव में नहीं, बल्कि पूरी तरह स्वेच्छा से लिया। उन्होंने न केवल धर्म बदला बल्कि सनातन जीवनशैली और मान्यताओं को अपनाकर हिंदू रीति-रिवाज से विवाह भी किया।

/desh/epfo-5-major-changes-2025-9038367″>/state/madhya-pradesh/bhopal-love-jihad-gang-targeted-orphan-girls-9038286″>ये खबर भी पढ़िए… /desh/epfo-5-major-changes-2025-9038367″>EPFO में 5 बड़े बदलाव, कर्मचारियों को मिलेगी ज्यादा पेंशन, कर सकेंगे PF ट्रांसफर

महादेवगढ़ मंदिर बना गवाह ऐतिहासिक क्षण 

खंडवा के ऐतिहासिक महादेवगढ़ मंदिर में यह विशेष विवाह समारोह आयोजित हुआ। पंडित राजेश परासर द्वारा वैदिक विधियों से दोनों जोड़ियों का विवाह संपन्न कराया गया। प्रायश्चित हवन, शिव पूजन और वैदिक अभिषेक के बाद अमरीन खान अनुष्का बनीं और निशात शेख ने मेघना नाम अपनाया।

/state/madhya-pradesh/cm-mohan-yadav-laadli-bahna-yojana-9038330″>ये खबर भी पढ़िए… Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहना का लाभ कब तक मिलेगा सीएम ने खोला का पिटारा

अमरीन बनी अनुष्का

बेड़ियां की अमरीन खान ने शुभम राजपूत से विवाह कर हिंदू धर्म स्वीकार किया और नया नाम अनुष्का रखा। उन्होंने बताया कि वे पहले से ही सनातन धर्म में रुचि रखती थीं और शुभम से संपर्क में आने के बाद यह भावना और प्रबल हो गई। उन्होंने स्वेच्छा से यह रास्ता चुना।

/state/madhya-pradesh/bhopal-love-jihad-gang-targeted-orphan-girls-9038286″>ये खबर भी पढ़िए… भोपाल लव जिहाद केस : गरीब और अनाथ छात्राओं को ही जाल में फंसाता था गिरोह

छत्तीसगढ़ की निशात बनी मेघना

निशात शेख, जो छत्तीसगढ़ से आई थीं, ने बताया कि उन्होंने यूट्यूब पर महादेवगढ़ मंदिर के बारे में देखा और वहीं से उनके मन में वहां विवाह करने की भावना जागी। उन्होंने बताया कि राम और सीता जैसी सांस्कृतिक अवधारणाएं उन्हें सनातन धर्म की ओर आकर्षित करती हैं। उन्होंने कमलजीत से विवाह कर मेघना नाम अपनाया।

 

 

  • Related Posts

    बरेली में श्रीमदभागवत कथा महोत्सव का शुभारंभ, निकली भव्य शोभायात्रा

    सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली (रायसेन)। धार्मिक उत्साह और भक्ति भाव के वातावरण में सोमवार को श्रीमदभागवत जी की भव्य शोभायात्रा निकली। इसी के साथ कथा महोत्सव का शुभारंभ हो…

    Read more

    स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री पटेल ने बरेली सिविल अस्पताल में नवनिर्मित द्वितीय तल पर नवीन भवन और स्वचालित लिफ्ट का किया लोकार्पण

    सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली रायसेन। लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल द्वारा शासकीय सिविल अस्पताल बरेली में नवनिर्मित द्वितीय तल पर नवीन भवन का लोकार्पण किया…

    Read more

    You cannot copy content of this page