इंदौर जिले में आबाकारी विभाग का 27 जगह छापा, 46 हजार की शराब पकड़ी, 29 केस बनाए

इंदौर के आबकारी विभाग ने इंदौर जिले के 27 से ज्यादा स्थानों पर छापा मारा है। एक साथ इतनी जगह कार्रवाई करने का यह जनवरी से अभी तक का संभवत: पहला मामला है। इसमें कुल 29 केस बनाए गए हैं और 46 हजार रुपए से ज्यादा की शराब भी पकड़ी गई है। इन छापों में खास बात यह रही कि इस बार शराब दुकानों पर लगे विज्ञापनों पर भी विभाग ने कार्रवाई करते हुए उन्हें हटवाया है। 

अवैध शराब जब्ती के साथ विज्ञापन भी हटवाए

कलेक्टर आशीष सिंह के सख्त निर्देश और सहायक आबकारी आयुक्त अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग ने पूरे जिले में अवैध रुप से शराब के व्यापार करने को लेकर कार्रवाई की गई। इसमें आबकारी नियमों का उल्लंघन करने को लेकर भी एक सघन अभियान चलाया गया। इस कार्रवाई में न केवल अवैध शराब जब्त की गई, बल्कि शराब दुकानों पर लगे अनधिकृत विज्ञापनों को हटाकर कई दुकानों के विरुद्ध विभागीय व न्यायालयीन प्रकरण भी दर्ज किए गए।

the sootr
इस तरह से हटवाए विज्ञापन

 

यहां हुई विज्ञापन पर कार्रवाई

आबकारी टीमों ने मालवा मिल, रोशन सिंग, निरंजनपुर, स्कीम नंबर 78, लसूड़िया गोदाम क्र. 1, भमोरी चौराहा, पंचशील नगर, बिजलपुर, राऊ क्र. 1 व 2, इमली बाजार, बाणगंगा (1 व 2), गवली पलासिया और छोटी कलाली की मदिरा दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में सामने आया कि कई दुकानों पर काउंटर और साइन बोर्ड के आसपास प्रतीकात्मक शराब विज्ञापन प्रदर्शित किए गए थे, जो नियमों के खिलाफ हैं। इन सभी अवैध विज्ञापनों को तत्काल हटवाया गया। इसके अतिरिक्त जिन दुकानों ने निर्धारित प्रारूप में साइनबोर्ड नहीं लगाए थे, उनके विरुद्ध विभागीय प्रकरण दर्ज किए गए।

the sootr
इस तरह से हटवाए विज्ञापन

 

/state/madhya-pradesh/cm-mohan-yadav-directs-caste-mentioed-criminal-records-9069354″>सीएम मोहन यादव का आदेश: अपराधी की जाति नहीं, सिर्फ जुर्म दिखेगा

कीमतों में हेरफेर: कई दुकानों पर कार्रवाई

कुछ दुकानों द्वारा शराब को निर्धारित न्यूनतम विक्रय मूल्य से कम व अधिकतम विक्रय मूल्य से अधिक दरों पर बेचा जा रहा था। इस पर संयोगितागंज, मच्छी बाजार और गिरोता स्थित कंपोजिट दुकानों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किए गए। इससे पहले भी पलासिया क्र. 2 पर अधिकतम मूल्य से अधिक दर पर शराब बेचने और बंगाली चौराहा व लसूड़िया गोदाम क्र. 2 पर न्यूनतम मूल्य से कम दर पर शराब बेचने के मामलों में प्रकरण दर्ज हो चुके हैं।

the sootr
इस तरह से हटवाए विज्ञापन

 

/desh/neeraj-chopra-gets-honorary-military-rank-9069313″>ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा बने टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल

27 स्थानों पर दबिश, 29 केस दर्ज

अवैध शराब बिक्री पर प्रभावी शिकंजा कसते हुए आबकारी विभाग की टीमों ने बजरंग नगर कांकड़, पंचशील नगर (एवरफ्रेश की दुकान), कनाडिया, बिजलपुर, राजेंद्र नगर, बायपास रोड, स्कीम नं 140, शांति नगर, MR-10 चौराहा, परदेशीपुरा, मजेदार ढाबा, विश्वास नगर, जमाली, नादेड़, प्रतीक्षा ढाबा, सिमरोल, पीठ रोड सहित 27 स्थानों पर दबिश दी। इन कार्रवाइयों के दौरान धारा 34(1)(A), 34(f), 36(A), और 36(B) के अंतर्गत कुल 29 केस दर्ज किए गए।

/state/madhya-pradesh/high-court-fir-lodged-against-minister-vijay-shah-indore-manpur-police-station-draft-bhopal-9069312″>इंदौर के मानपुर थाने में हो रही है मंत्री विजय शाह के खिलाफ FIR, भोपाल से आ रहा ड्राफ्ट इसलिए हो रही देरी

ये शराब हुई जब्त

देशी मदिरा – 10.38 बल्क लीटर

विदेशी स्प्रिट – 3.4 लीटर

विदेशी बीयर – 19.87 बल्क लीटर

हाथ भट्टी शराब – 29 लीटर

महुआ लाहान – 250 किलोग्राम

/desh/balochistan-independence-mir-yar-baloch-declaration-9069172″>Balochistan: बलूच नेता ने किया आजादी का ऐलान, भारत समेत दुनियाभर के देशों से मांगा समर्थन

  • Related Posts

    CoWIN पोर्टल अगस्त से पड़ा है बंद, लोग डाउनलोड नहीं कर पा रहे वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट

    भारत में कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में CoWIN पोर्टल का अहम योगदान रहा है। लेकिन, अगस्त की शुरुआत से यह पोर्टल तकनीकी कारणों से बंद पड़ा…

    Read more

    उज्जैन में होगा ‘ वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान का समापन, 12 सितंबर को उमड़ेंगे दिग्गज नेता,कमलनाथ-सचिन पायलट होंगे शामिल

    शब्बीर अहमद, भोपाल। Vote Chor Gaddi Chhod: मध्य प्रदेश के उज्जैन में कांग्रेस बड़ा कार्यक्रम करने जा रही है। 12

    Read more

    You cannot copy content of this page