रीवा आईजी गौरव राजपूत ने स्टेटस पर डाला- बॉयकॉट टर्की टूरिज्म, जानिए कारण

REWA. भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के दौरान तुर्किए ने पाकिस्तान का समर्थन किया था। तुर्किए द्वारा मुहैया कराए गए 300 से 400 ड्रोनों का पाकिस्तान ने भारत के सैन्य और नागरिक इलाकों पर हमले के लिए इस्तेमाल किया। इसके बाद से भारत में तुर्की के प्रति गुस्सा बढ़ गया है।

आम लोगों के साथ देशभर में आईएएस-आईपीएस में भी इसे लेकर गुस्सा बढ़ रहा है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के /tags/reva”>रीवा में पदस्थ आईजी गौरव राजपूत को भी तुर्की के प्रति गहरी नाराजगी है। इसे उन्होंने अपने व्हाट्सअप स्टेटस पर ‘बॉयकॉट टर्की टूरिज्म’ लिखकर जाहिर भी किया है।

रीवा आईजी गौरव राजपूत का कहना है कि तुर्किए ने पाकिस्तान को ड्रोन दिए थे इसलिए टर्की पर्यटन का बॉयकॉट किया है। इसके पहले इंदौर की कई ट्रैवल एजेंसिंयां इसकी पहल कर चुकी हैं।

तुर्की-अजरबैजान के लिए टूर बुकिंग पर रोक

ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (TAAI) के मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ अध्यक्ष हेमेन्द्र सिंह जादौन ने तुर्की और अजरबैजान के लिए हो रही सभी टूर बुकिंग और सेल पर तत्काल रोक लगाने की घोषणा की है।

उनका कहना है कि इन दोनों देशों ने पाकिस्तान का समर्थन करते हुए आतंकियों को ड्रोन सप्लाई किए, जिनका इस्तेमाल भारत के खिलाफ किया गया। इसलिए इस मुश्किल समय में इन देशों की पर्यटन अर्थव्यवस्था को भारत के पर्यटकों का समर्थन नहीं मिलना चाहिए।

यह भी पढ़ें… /state/madhya-pradesh/cm-mohan-yadav-directs-caste-mentioed-criminal-records-9069354″>सीएम मोहन यादव का आदेश: अपराधी की जाति नहीं, सिर्फ जुर्म दिखेगा

5 हजार करोड़ का हुआ था व्यापार

2024 में भारत से तुर्की के लिए करीब 3 लाख और अजरबैजान के लिए ढाई लाख पर्यटक गए थे, जिनसे लगभग 5 हजार करोड़ रुपए का व्यापार हुआ था। तुर्की के लिए 7 से 10 दिन के पैकेज में प्रति व्यक्ति लगभग 1 से 1.25 लाख रुपए खर्च होते हैं, जबकि अजरबैजान के बाकू के लिए 4-5 दिन के पैकेज में 80 हजार से 1 लाख रुपए प्रति व्यक्ति खर्च होता है।

पर्यटकों को बताए जा रहे अन्य विकल्प

जादौन ने बताया कि हाल ही में तुर्की और अजरबैजान तेजी से अंतरराष्ट्रीय पर्यटन के क्षेत्र में उभर रहे थे, लेकिन अब इन देशों के प्रचार-प्रसार और बुकिंग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। जो भी पर्यटक इन देशों के लिए बुकिंग करवाना चाहते हैं, उन्हें अन्य विकल्प सुझाए जा रहे हैं। इसके साथ ही पहले से बुकिंग कर चुके पर्यटकों को भी अन्य गंतव्य चुनने का सुझाव दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें… /state/madhya-pradesh/high-court-fir-lodged-against-minister-vijay-shah-indore-manpur-police-station-draft-bhopal-9069312″>इंदौर के मानपुर थाने में हो रही है मंत्री विजय शाह के खिलाफ FIR, भोपाल से आ रहा ड्राफ्ट इसलिए हो रही देरी

पीएम मोदी को भी लिखा था पत्र

टीएएआई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर सरकार से इन देशों के खिलाफ तत्काल यात्रा चेतावनी जारी करने और कड़े कदम उठाने की अपील की है। संगठन का मानना है कि इन देशों का आतंकवादियों को समर्थन देना भारत की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है।

मालदीव का भी बंद किया था प्रमोशन

इससे पहले भी TAAI ने मालदीव की सरकार द्वारा भारत के प्रति की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों के बाद वहां के पर्यटन प्रचार पर रोक लगाई थी। तब सोशल मीडिया पर भारत में मालदीव के विरोध में हंगामा हुआ था, जिसके बाद मालदीव सरकार ने माफी मांगी और संबंधित मंत्रियों को हटाया।

यह भी पढ़ें… /state/madhya-pradesh/fake-land-registration-sampada-20-portal-ashoknagar-9068302″>अमेरिका में रहने वाले व्यक्ति की जमीन पर एमपी में की गई फर्जी रजिस्ट्री

देशभक्ति व्यापार से ऊपर

टीएएआई का कहना है कि देशभक्ति व्यापार से ऊपर है और संकट के समय में भारत के हितों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। इसीलिए तुर्की और अजरबैजान जैसे देशों के खिलाफ सख्त नीति अपनाई जानी जरूरी है।

  • Related Posts

    काचीगुडा से भगत की कोठी के बीच चलेगी नई दैनिक ट्रेन, MP के इन शहरों को मिलेगा फायदा

    दक्षिण मध्य रेलवे ने काचीगुडा से भगत की कोठी के बीच नई दैनिक ट्रेन सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 19 जुलाई 2025 से चलने वाली है…

    CBI की बड़ी कार्रवाई : 9 लाख की रिश्वत लेते नारकोटिक्स अधिकारी गिरफ्तार

    कमलेश सारड़ा@NEEMUCH केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने 18 जुलाई 2025 को मध्यप्रदेश के नीमच में कार्रवाई की। नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी और उसके दलाल को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। यह…