इंदौर में आबकारी विभाग की सख्ती और प्राइज वार से शराब हुई सस्ती, दुकानदारों ने लगाए बोर्ड

INDORE. इंदौर में  शराब ठेकेदारों के बीच प्राइज वार शुरू हो चुका है। नए शराब ठेके 20 फीसदी अधिक राजस्व पर उठाने के बाद इन ठेकेदारों ने पहले जमकर तय कीमत से अधिक में शराब बेचना शुरू किया।

लेकिन, इसके बाद सीएम हेल्पलाइन पर इंदौर से लेकर धार, देवास जिलों में इसे लेकर एक के बाद एक धड़ल्ले से शिकायतें शुरू हो गई। अब इस मामले में आबकारी विभाग ने सख्ती शुरू की और दनादन केस बनाए। नतीजतन शराब की कीमतें कम हुई और अब ठेकेदारों में माल बेचने के लिए प्राइज वार शुरू हो गया है।

कमिश्नर के पास लगातार पहुंच रही थी शिकायतें

आबकारी आयुक्त अभिजीत अग्रवाल के पास लगातार ओवर प्राइस को लेकर शिकायतें पहुंच रही थी। इसे लेकर उन्होंने सभी अधिकारियों को इसमें छापे मारने और केस बनाने के आदेश दिए। इसके बाद इंदौर में सहायक आबकारी आयुक्त अभिषेक तिवारी ने कर्मचारियों को ग्राहक बनाकर दुकानों पर पहुंचाया और खरीदी करवाई और कीमत पूछी। इसके बाद अधिकांश जगह ओवर प्राइज की शिकायतें देखी गई। इस पर दो दर्जन से ज्यादा ठेकेदारों पर केस बनाए गए। 

ये भी पढ़ें… 

/state/madhya-pradesh/damoh-teacher-robbery-arson-case-9076085″>वारदात : शिक्षक से 4 लाख रुपए लूटे, पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, मौत

/state/madhya-pradesh/mp-guest-lecturers-services-threatened-protest-june-9075943″>एमपी में 4700 अतिथि विद्वानों की सेवाएं होगी खत्म! सरकार ने नहीं निभाया वादा

अब इस तरह मिल रहा शराब बोतल पर लाभ

  • मुख्य ब्रांडों में, रॉयल स्टैग/रॉयल चैलेंज/ऑल सीजन की 750ml की बोतल की कीमत पहले ₹1240 थी, जो अब घटकर ₹1040 हो गई है।
  • इसी तरह, 90 ml की छोटी बोतल अब ₹150 के बजाय ₹130 में उपलब्ध है।
  • मैकडॉवेल्स/आईबी/आईकॉनिक के मामले में भी कीमतों में कमी आई है। जहां पहले मैकडॉवेल्स की 750ml बोतल ₹985 में मिलती थी, वहीं अब यह ₹880 में उपलब्ध है। इसी ब्रांड 90 ml  की कीमत भी ₹125 से घटकर ₹115 हो गई है।
  • इसके अतिरिक्त, अब आईकॉनिक और आईबी ब्रांड भी क्रमशः ₹840 और ₹805 की 750ml बोतल के साथ बाजार में उपलब्ध हैं, जिनकी पहले जानकारी उपलब्ध नहीं थी।
  • बॉम्बे व्हिस्की/ओल्डमोंक/एमडी रम के शौकीनों के लिए भी राहत की खबर है। इस ब्रांड की 750ml बोतल की कीमत ₹545 से घटकर ₹520 हो गई है, और 180 ml की कीमत ₹135 से घटकर ₹130 हो गई है।

ये भी पढ़ें… 

/state/madhya-pradesh/teacher-surplus-removal-hc-questions-government-injustice-9075961″>13 साल से पढ़ा रहीं शिक्षिका को ‘सरप्लस’ बताकर हटाया, HC ने सरकार से पूछा- ये अन्याय क्यों?

/state/chhattisgarh/scam-portal-transparency-portal-chhattisgarh-medical-services-9075946″>पारदर्शिता के लिए बने पोर्टल के जरिए 161 करोड़ का घोटाला

बियर के दाम भी घट गए

बियर के बाजार में भी बदलाव देखने को मिला है। किंगफिशर स्ट्रॉन्ग की 650ml की बोतल अब ₹300 के बजाय ₹ 240 में मिल रही है, जबकि  500ml की बोतल की कीमत ₹210 से घटकर ₹180 हो गई है।

यह स्पष्ट है कि आबकारी विभाग की इस सक्रियता ने इंदौर के मदिरा बाजार में कीमतों को नीचे लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिससे सभी प्रकार के उपभोक्ताओं को फायदा हो रहा है। यह कदम न केवल नियमों के अनुपालन को सुनिश्चित करता है बल्कि उपभोक्ताओं के हित में भी है।

सस्ती शराब। इंदौर में  शराब ठेकेदारों

  • Related Posts

    बरेली में श्रीमदभागवत कथा महोत्सव का शुभारंभ, निकली भव्य शोभायात्रा

    सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली (रायसेन)। धार्मिक उत्साह और भक्ति भाव के वातावरण में सोमवार को श्रीमदभागवत जी की भव्य शोभायात्रा निकली। इसी के साथ कथा महोत्सव का शुभारंभ हो…

    Read more

    स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री पटेल ने बरेली सिविल अस्पताल में नवनिर्मित द्वितीय तल पर नवीन भवन और स्वचालित लिफ्ट का किया लोकार्पण

    सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली रायसेन। लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल द्वारा शासकीय सिविल अस्पताल बरेली में नवनिर्मित द्वितीय तल पर नवीन भवन का लोकार्पण किया…

    Read more

    You cannot copy content of this page