
INDORE. भगवान शिव के साथ ही राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (आरएसएस) और पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक कार्टून बनाने पर कार्टूनिस्ट के खिलाफ इंदौर में गंभीर धाराओं में केस दर्ज हुआ है। संघ के कार्यकर्ता व अधिवक्ता द्वारा यह केस इंदौर के लसूडिया थाने में दर्ज कराया गया है।
इन कार्टूनिस्ट के खिलाफ हुआ केस
संघ के कार्यकर्ता व अधिवक्ता विनय जोशी पिता राजेशी निवासी सुदामानगर की शिकायत पर कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय पर बीएनएस (BNS) की धारा 196, 299, 302, 352, 353(2) और आईटी एक्ट की धारा 67(ए) में केस हुआ है। केस लसूडिया थाने में दर्ज हुआ है।
ये भी पढ़ें…
/state/madhya-pradesh/daily-college-manju-ramesh-lulla-memorial-cup-9131128″>डेली कॉलेज में मंजू रमेश लुल्ला मेमोरियल कप की शुरुआत
/state/madhya-pradesh/find-seo-friendly-url-in-english-which-should-be-approved-by-google-9104953″>इंदौर राजवाड़ा की राजसी कैबिनेट के बाद मंत्रियों को चांदी की नहीं, इस थाली में परोसा था भोजन
यह लिखा है एफआईआर में
लसूडिया थाने में फरियादी व संघ के कार्यकर्ता विनय जोशी पिता राजेश जोशी ने शिकायत की। उन्होंने बताया कि मेरे मोबाइल पर हेमंत मालवीय की फेसबुक पोस्ट आई। इससे सोशल मीडिया और इंटरनेट पर संघ की छवि धूमिल करने, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया गया।
संघ के खिलाफ विद्वेषपूर्ण तरीके से यह पोस्ट की गई। पीएम नरेंद्र मोदी, संघ के खिलाफ अमर्यादित कार्टून बनाए गए। आराध्य शिव भगवान को लेकर भी टिप्पणी की गई। इस तरह दुनिया के सबसे बड़े संघटन संघ के खिलाफ दुष्प्रचार किया गया।
thesootr links
-
/state/chhattisgarh” rel=”noopener” target=”_blank”>छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें