
भानुप्रतापपुर में ई-कार्ट कंपनी के एक डिलीवरी बॉय से मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले चारों आरोपी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गए। यह मामला भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र का है, जहां आरोपी पार्सल डिलीवरी के बहाने युवक को बुलाकर उसके साथ मारपीट कर 38 हजार 896 रुपये की सामग्री से भरा बैग लूटकर फरार हो गए थे।
/state/chhattisgarh/gang-rape-four-arrested-janjgir-champa-chattisgarh-9120687″>ये खबर भी पढ़ें… जान-पहचान के चार युवकों ने घर में घुसकर किया गैंगरेप, चारों गिरफ्तार
ये है पूरा मामला
20 वर्षीय मनोहर मातरम, निवासी सुखई, ई-कार्ट से जुड़ी इंस्टा कार्ड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में डिलीवरी बॉय के रूप में कार्यरत है। 20 मई को वह मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 19 BM 7787) से भानबेड़ा और भोड़िया क्षेत्र में ऑनलाइन पार्सल की डिलीवरी करने निकला था। इस दौरान ग्राम मर्देल निवासी हरेश कुमार उयके ने पार्सल लेने के बहाने कॉल किया।
कुछ ही देर बाद हरेश अपने तीन साथियों अजय कुमार उयके, लिलेश कुमार उयके और महेंद्र कुमार कावड़े के साथ मौके पर पहुंचा। चारों ने मिलकर डिलीवरी बॉय से पार्सल लूटने की कोशिश की। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर ₹38,896 मूल्य की सामग्री से भरा बैग लूटकर फरार हो गए।
/state/chhattisgarh/crpf-dig-vehicle-collided-with-car-four-critical-raipur-chattisgarh-9105625″>ये खबर भी पढ़ें… CRPF DIG की गाड़ी ने कार को मारी टक्कर, चार की हालत गंभीर
पुलिस की तेज़ कार्रवाई
प्रार्थी की शिकायत पर धारा 396, 115(1), 351(2), 309(4) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण ऐलिसेला (IPS), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप पटेल (IPS) एवं एसडीओपी शेर बहादुर सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रामेश्वर देशमुख के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। पुलिस ने लोकेशन ट्रैकिंग के जरिए चारों आरोपियों की घेराबंदी की और उन्हें फरार होने से पहले ही दबोच लिया।
पूछताछ में चारों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। फिलहाल सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
/state/chhattisgarh/fir-filed-7-crore-scam-chattisgarh-9093948″>ये खबर भी पढ़ें… 7 करोड़ के घोटाले में FIR तो दर्ज, लेकिन 9 साल बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
गिरफ्तार आरोपी:
हरेश कुमार उयके (28 वर्ष)
अजय कुमार उयके (25 वर्ष)
लिलेश कुमार उयके
महेंद्र कुमार कावड़े (23 वर्ष)
(सभी निवासी ग्राम मर्देल)
पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के चलते ई-कार्ट कंपनी के डिलीवरी बॉय को न्याय मिल सका और क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ सख्त संदेश गया।
/state/chhattisgarh/lightning-havoc-three-died-chattisgarh-9127845″>ये खबर भी पढ़ें… आकाशीय बिजली का कहर: पिता-पुत्र सहित तीन ने तोड़ा दम
FAQ
robbery | delivery boy | arrested | chattisgarh | डिलीवरी बॉय को मारा | भानुप्रतापपुर न्यूज | छत्तीसगढ़