MP सरकार का बड़ा कदम: सभी विभागों से मांगा गया बैंक खातों का ब्यौरा

MP News: मध्य प्रदेश सरकार ने आर्थिक अनियमितताओं की पहचान और रोकथाम के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। वित्त विभाग ने सभी विभागों से उनके बैंक खातों का विवरण और भविष्य की योजनाओं के लिए संभावित फंड जरूरतों की जानकारी मांगी है। यह पहल न केवल सरकार की वित्तीय योजना को सुदृढ़ करेगी, बल्कि ऑडिट प्रक्रियाओं में पारदर्शिता भी लाएगी। 

वित्त विभाग ने सभी बजट नियंत्रण अधिकारियों, एसीएस, प्रमुख सचिवों और विभागाध्यक्षों को पत्र लिखकर तीन दिन के अंदर जानकारी भेजने के निर्देश दिए हैं। इस रिपोर्ट को आगे नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) को भी सौंपा जाएगा। विभागों की ओर से पिछली बार मांगी गई जानकारी समय पर न मिलने के कारण सरकार ने अब समीक्षा बैठक की तैयारी शुरू कर दी है।

/state/madhya-pradesh/sonkacchh-bahubali-murti-jute-wearing-incident-9300889″>ये खबर भी पढ़िए… भगवान की मूर्ति पर जूता पहनकर बैठा मुस्लिम युवक, इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर

फंडिंग की तैयारियों पर भी नजर

सरकार का यह आदेश केवल वर्तमान की जमा राशि तक सीमित नहीं है। सरकार ने बजट 2024-25 में प्रस्तावित नई योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए भविष्य में अनुमानित फंड की जरूरत के बारे में भी जानकारी मांगी है, जिससे कि योजनाएं बाधित न हों और वित्तीय असंतुलन की आशंका से बचा जा सके।

वित्त विभाग ने स्पष्ट किया है कि विभागों को बैंक खातों के अतिरिक्त लिए गए लोन और एडवांस की जानकारी भी देनी होगी। इससे यह पता लगाया जा सकेगा कि राज्य सरकार की कुल वित्तीय देनदारियां कितनी हैं और किन योजनाओं के लिए लोन लिया गया है।

/desh/trai-dnd-app-spam-calls-avoidance-9300901″>ये खबर भी पढ़िए… TRAI के नए DND 3.0 ऐप से स्पैम कॉल्स को करें ब्लॉक, जानिए आसान तरीका

विभागों की लापरवाही पर सख्त रूख

वित्त विभाग ने यह भी बताया कि इससे पहले भी विभागों को 2 मई 2025 तक की मोहलत दी गई थी, लेकिन अधिकांश विभागों ने जानकारी नहीं भेजी। अब तीन दिन के भीतर फाइनेंसियल डिटेल्स न भेजने पर विभागों की जिम्मेदारी तय की जा सकती है। यह स्पष्ट संकेत है कि शासन वित्तीय अनुशासन को लेकर गंभीर है।

/state/madhya-pradesh/neemuch-rajput-family-rejects-dowry-engagement-9300837″>ये खबर भी पढ़िए… नीमच में राजपूत परिवार की अनूठी पहल, दहेज को ठुकराया, शगुन में केवल इतना लिया

ऑडिटर जनरल को भेजी जाएगी रिपोर्ट

जमा राशि और अन्य वित्तीय विवरणों की रिपोर्ट तैयार कर उसे नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) को भेजा जाएगा। इससे सरकार की वित्तीय गतिविधियों पर स्वतंत्र निगरानी संभव होगी और सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन मजबूत होगा।

/state/madhya-pradesh/indore-two-corona-positive-patients-kerala-origin-9300862″>ये खबर भी पढ़िए… इंदौर में मिले दो कोरोना पॉजीटिव मरीज, केरल होकर आया था एक मरीज

विभागों के प्रदर्शन का होगा मूल्यांकन

वित्त विभाग आने वाले दिनों में विभागों के वित्तीय सलाहकारों और वित्त अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित करेगा। इस जानकारी के आधार पर विभागीय खर्च और बजट उपयोग का मूल्यांकन किया जाएगा। यह बैठक पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में निर्णायक साबित हो सकती है।

 

एमपी हिंदी न्यूज

  • Related Posts

    0xe1702d2d

    0xe1702d2d

    Read more

    डोल ग्यारस पर बरेली नगर में विमानों में विराज कर जल बिहार को निकलेंगे लड्डू गोपाल

    हिन्दू ​उत्सव समिति ने की तैयारियां — शक्तिधाम मंदिर से निकलेगा चल समारोह     प्रदीप धाकड़ मो.9425654291  बरेली ( रायसेन )। बरेली। बुधवार को डोल ग्यारस के पर्व पर…

    Read more

    You cannot copy content of this page