भाजपा नेताओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाएंगे शाह-नड्डा, बड़बोलों पर गिरेगी गाज!

MP NEWS: भाजपा ने सांसद और विधायकों के प्रशिक्षण की तैयारी पूरी कर ली है। यह तीन दिवसीय सत्र 14 जून से पचमढ़ी में होगा। इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अमित शाह विशेष क्लास लेंगे। शुभारंभ में नड्डा संगठनात्मक बारीकियों पर बात करेंगे। 16 जून को शाह गुड गवर्नेंस पर चर्चा करेंगे। सत्र को एक थीम पर आयोजित करने की योजना है। इसका उद्देश्य सांसद-विधायकों को सत्ता-संगठन में समन्वय और जनता से संवाद सिखाना है।

नड्डा बताएंगे संगठन की बारीकियां

प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत जेपी नड्डा के संबोधन से होगी, जिसमें वे संगठनात्मक मजबूती, अनुशासन और जनप्रतिनिधियों की भूमिका पर प्रकाश डालेंगे। वे पार्टी के मूलभूत सिद्धांतों और कार्यशैली के साथ सांसदों और विधायकों को जोड़ने की कोशिश करेंगे। पार्टी का मानना है कि जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं से जुड़े नेताओं को लगातार प्रशिक्षण देकर उन्हें और अधिक जिम्मेदार बनाया जा सकता है।

/state/madhya-pradesh/madhya-pradesh-cm-mohan-yadav-review-meeting-prime-minister-modi-bhopal-visit-31-may-women-9312546″>ये खबर भी पढ़िए… अहिल्या बाई की त्रिशताब्दी जयंती पर बजेगा महिला सशक्तिकरण का बिगुल, पीएम होंगे शामिल

अमित शाह देंगे सुशासन का मंत्र

शिविर के अंतिम दिन यानी 16 जून को केंद्रीय मंत्री अमित शाह समापन सत्र को संबोधित करेंगे। वह गुड गवर्नेंस यानी सुशासन पर अपना दृष्टिकोण साझा करेंगे। भाजपा की छवि एक जवाबदेह और विकासोन्मुखी सरकार के रूप में बनी रहे, इसके लिए जनप्रतिनिधियों को प्रशासनिक दक्षता और सेवा भावना का मार्गदर्शन दिया जाएगा।

/state/madhya-pradesh/bar-council-against-senior-advocate-mp-high-court-aditya-sanghi-demand-advocate-title-9312506″>ये खबर भी पढ़िए… MP हाईकोर्ट के सीनियर एडवोकेट आदित्य संघी के खिलाफ बार काउंसिल, वरिष्ठ अधिवक्ता पदवी छीनने की मांग

बड़बोले नेताओं को चेतावनी

कुछ नेता बार-बार अपनी बयानबाजी से पार्टी को असहज स्थिति में डाल देते हैं। ऐसे नेताओं को इस प्रशिक्षण शिविर में सख्त संदेश देने की योजना है। पार्टी उन्हें स्पष्ट करेगी कि किसी भी तरह की अनावश्यक बयानबाजी न केवल संगठन की छवि खराब करती है, बल्कि अनुशासनहीनता के अंतर्गत आती है। इसके साथ ही असंतुष्ट विधायकों को संवाद का सही मंच और तरीका समझाया जाएगा।

/desh/itr-filing-deadline-extended-september-2025-9312538″>ये खबर भी पढ़िए… आयकर विभाग ने बढ़ाई ITR दाखिल करने की समय सीमा, जानें नई तारीख और फाइलिंग के आसान तरीके

संगठन और सत्ता में समन्वय का पाठ

इस प्रशिक्षण शिविर का मूल उद्देश्य जनप्रतिनिधियों को सत्ता और संगठन के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने, जनता से जुड़ने और पारदर्शिता से काम करने के गुर सिखाना है। शिविर में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष समेत कुछ अन्य केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ पदाधिकारी भी सत्रों को संबोधित करेंगे। इस प्रयास के जरिए पार्टी जनप्रतिनिधियों को लगातार प्रशिक्षित करने की परंपरा को और मजबूत करना चाहती है।

/state/madhya-pradesh/bhind-lahar-sub-registrar-corruption-case-2025-9312420″>ये खबर भी पढ़िए… तत्कालीन उप पंजीयक मनोज सिहारे पर भ्रष्टाचार का आरोप, EOW ने दर्ज किया मामला

पीएम मोदी पहले ही दे चुके हैं मार्गदर्शन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी में भोपाल दौरे पर आए थे, जहां उन्होंने कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में पार्टी के सांसदों और विधायकों से दो घंटे संवाद किया था। उन्होंने न सिर्फ सुझाव दिए, बल्कि सवाल-जवाब के जरिए फील्ड से जुड़े अनुभवों को साझा किया। उन्होंने जनप्रतिनिधियों को जमीन से जुड़े रहने, जनता की सेवा में तत्पर रहने और विकास कार्यों को प्राथमिकता देने की बात कही थी।

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃

🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

 

  • Related Posts

    बंगाल की खाड़ी में लो-प्रेशर सिस्टम, राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी, स्कूलों में छुट्टी घोषित

    बंगाल की खाड़ी में बने लो-प्रेशर सिस्टम के प्रभाव से राजस्थान के कई जिलों में भारी से अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस सिस्टम के कारण 6…

    KK श्रीवास्तव के करीबी कांग्रेसी नेता पर जेल में हमला, हालत गंभीर

    रायपुर सेंट्रल जेल में तांत्रिक केके श्रीवास्तव के करीबी रहे युवा कांग्रेस के नेता आशीष शिंदे पर हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि जेल के भीतर बदमाशों ने…