वक्फ की जमीन पर बनेगा अस्पताल, बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सलीम का ऐलान

वक्फ बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सलीम राज शनिवार को बिलासपुर पहुंचे, जहां उन्होंने वक्फ की संपत्तियों का अवलोकन किया और मुतवल्लियों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर अवैध कब्जे और अन्य संबंधित मामलों पर महत्वपूर्ण बयान दिए। डॉ. सलीम ने बताया कि छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में वक्फ की संपत्तियों पर बड़े पैमाने पर लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है, जिससे मुस्लिम समाज की आर्थिक स्थिति पर प्रतिकूल असर पड़ा है। इसके साथ ही, उन्होंने तीन महीने के भीतर वक्फ संपत्ति के किराएदारों को एग्रीमेंट न करने पर बेदखली की कार्रवाई की चेतावनी दी।

/state/chhattisgarh/re-postmortem-18-month-old-dead-body-lawyer-doctor-accused-chattisgarh-9325656″>ये खबर भी पढ़ें… 18 महीने पुराने शव का दोबारा पोस्टमॉर्टम, वकील और डॉक्टर पर साजिश का आरोप

वक्फ बोर्ड का सख्त कदम:

डॉ. सलीम ने स्पष्ट किया कि वक्फ बोर्ड एक प्रशासनिक संस्था है, न कि धार्मिक संस्था, और इसका मुख्य उद्देश्य समाज के हितों की रक्षा करना है। उन्होंने कहा कि इससे किसी मुसलमान को नुकसान नहीं होने वाला है। उन्होंने बताया कि बिलासपुर में वक्फ बोर्ड की लगभग 1400 संपत्तियां हैं, जिनमें से कई पर अवैध कब्जे हो चुके हैं। इस पर अब वक्फ बोर्ड सख्त कदम उठाने जा रहा है और जल्द ही 300 से अधिक लोगों को नोटिस जारी की जाएगी।

इसके अलावा, डॉ. सलीम राज ने पीपीपी मॉडल के तहत बिलासपुर में वक्फ की एक संपत्ति में 100 बेड का अस्पताल स्थापित करने की योजना का भी ऐलान किया।

धर्मांतरण और लव जिहाद:

धर्मांतरण के मुद्दे पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में डॉ. सलीम ने कहा कि ईसाई मिशनरी ही धर्मांतरण करवा रहे हैं। वहीं, लव जिहाद के सवाल पर उन्होंने कहा कि “लव और जिहाद दोनों अलग-अलग शब्द हैं… लव का मतलब प्रेम होता है और जिहाद का मतलब लड़ाई… जहां प्रेम है, वहां लड़ाई हो ही नहीं सकती।”

कांग्रेस पर तंज:

कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, “कांग्रेस मुसलमानों को बिरयानी में तेज पत्ते की तरह इस्तेमाल करती है। अपने फायदे के लिए उनका उपयोग करती है और काम निकलने के बाद उन्हें निकाल फेंकती है।”

/state/chhattisgarh/animesh-increased-pride-chhattisgarh-won-bronze-medal-200-meter-race-9325613″>ये खबर भी पढ़ें… अनिमेष ने बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान… 200 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीता

निकाह और मस्जिदों पर सख्त रुख:

डॉ. सलीम ने कहा कि निकाह के दौरान जो भी मौलाना 1100 रुपए से ज्यादा की निकाह राशि लेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि मस्जिदों के मुतवल्ली, जो कानून का पालन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में, बिलासपुर की दो मस्जिदों के मुतवल्ली के खिलाफ शिकायत आई है, जिस पर कार्रवाई हो रही है।

वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा:

डॉ. सलीम ने वक्फ बोर्ड के मुख्य उद्देश्य पर जोर देते हुए कहा कि इसका उद्देश्य सभी वर्गों के गरीब और असहाय लोगों को लाभ पहुंचाना है, खासकर समाज की गरीब महिलाओं, बच्चों की शिक्षा और बेरोजगारों के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करना है। लेकिन आज तक ऐसा नहीं हो पाया है। उन्होंने यह भी बताया कि देशभर में 8 लाख 72 हजार पंजीकृत वक्फ संपत्तियां हैं, जिनसे केवल 163 करोड़ रुपए की वार्षिक आय प्राप्त होती है, जबकि सच्चर कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार इन संपत्तियों से 12 हजार करोड़ रुपए की आय होनी चाहिए थी।

/state/chhattisgarh/granddaughters-plea-to-naxal-leader-come-back-grandfather-9325369″>ये खबर भी पढ़ें… नक्सली नेता से पोती की गुहार, वापस लौट आओ दादा…

नया वक्फ संशोधन बिल:

डॉ. सलीम ने नया वक्फ संशोधन बिल भी बताया, जिसमें सभी वक्फ संपत्तियों के रिकॉर्ड को ऑनलाइन करने का कार्य होगा। यह कदम वक्फ संपत्तियों की अवैध बिक्री और अफरा-तफरी को रोकने में मदद करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ में 5732 वक्फ संपत्तियां हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 6000 करोड़ रुपए है। हालांकि, राज्य में एक भी ऐसा स्कूल, कॉलेज, हॉस्टल या अस्पताल नहीं बन पाया है जिसका लाभ समाज के पसमांदा वर्ग को मिल सके।

वक्फ बोर्ड ने यह भी घोषणा की है कि रायपुर में एक गर्ल्स हॉस्टल, एक ब्वॉयज हॉस्टल, मॉडर्न जिम और लाइब्रेरी बनाने का कार्य 6 महीनों के भीतर किया जाएगा। इसके साथ ही, धमतरी में अस्पताल निर्माण का कार्य भी शुरू किया जाएगा।

अतिक्रमण और अवैध बिक्री पर कार्रवाई:

छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड ने पिछले एक साल में 194 शिकायतें वक्फ संपत्तियों पर अतिक्रमण और अवैध बिक्री/नामांतरण की प्राप्त होने की जानकारी दी। अब तक 431 से अधिक लोगों को नोटिस जारी किए जा चुके हैं। इसके अलावा, जो वक्फ संपत्तियां पिछली सरकारों में अवैध रूप से बेची और नामांतरित की गई हैं, उनके नामांतरण और रजिस्ट्री को शून्य करने के लिए जिला कलेक्टरों को पत्र भेजा गया है।

वक्फ बोर्ड का यह सख्त रुख और आने वाले संशोधनों का उद्देश्य वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा, अवैध कब्जों पर कार्रवाई और समाज के पसमांदा वर्ग के उत्थान को सुनिश्चित करना है। डॉ. सलीम राज के नेतृत्व में वक्फ बोर्ड ने अपनी योजनाओं को लेकर एक ठोस और प्रगति परक कदम उठाने की ओर इशारा किया है।

/state/chhattisgarh/3-hardcore-naxals-arrested-involved-murder-shikshadoot-9325697″>ये खबर भी पढ़ें… पकड़े गए 3 हार्डकोर नक्सली… शिक्षादूत की हत्या में थे शामिल

Hospital | waqf board | Bilaspur | chattisgarh | छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड | छत्तीसगढ़

  • Related Posts

    नगर परिषद में अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी ने किया ध्वजारोहण

    सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर परिषद बरेली में नगर परिषद अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी ने मॉं सरस्वती और भारत माता की विधिवत पूजन…

    Read more

    0x0ea384c1

    0x0ea384c1

    Read more

    You cannot copy content of this page