इंदौर के राजा रघुवंशी हुई हत्या, पुलिस ने जब्त किया हथियार, पीएम रिपोर्ट का खुलासा दो दिन बाद

इंदौर से शिलांग घूमने गए दंपति में से राजा रघुवंशी की हत्या की गई है। इसका खुलासा मंगलवार शाम को आई पीएम रिपोर्ट में हुआ है। बताया गया कि राजा के शरीर पर धारदार हथियार से वार किए जाने के कई निशान मिले हैं। ऐसी आशंका है कि हत्या के बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए खाई में फेंक दिया गया, जिससे उसके शरीर की हडि्डयां भी टूट गईं। राजा का शव लेकर परिजन इंदौर के लिए रवाना हो गए हैं। हालांकि राजा के भाई का कहना है कि अभी तक हमें पीएम रिपोर्ट को लेकर जानकारी नहीं दी गई है। उधर, सोनम अभी तक लापता है। उसकी लगातार तलाश की जा रही है। ऐसे में परिजनों ने आशंका जताई है कि राजा और सोनम का अपहरण हुआ होगा।

सीबीआई जांच की मांग

राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने बताया कि राजा के शव का पोस्टमार्टम तो हो गया है, लेकिन हमसे रिपोर्ट छिपाई गई। बार–बार पूछने पर हत्या किए जाना बताया गया। पीएम रिपोर्ट को लेकर पुलिस का कहना है कि वह दो दिन बाद इसका खुलासा करेगी। राजा के सिर पर भी किसी हथियार के वार के निशान मिले हैं। राजा का शव जिस स्थिति में मिला और जो परिस्थितियां देखने को मिल रही हैं। उससे हमें अपहरण और हत्या की आशंका दिख रही थी। इसको लेकर हमने स्थानीय पुलिस को कहा भी था, लेकिन वे नहीं माने। इसी को देखते हुए हम चाहते हैं कि इस पूरे प्रकरण की जांच सीबीआई द्वारा कराई जाए। उन्होंने मेघालय पुलिस पर मामले को दबाने का आरोप लगाया है।

the sootr
चेरापूंजी का वह पार्किंग एरिया जहां के पास राजा का शव मिला

 

टी–शर्ट सोनम की होने के सबूत नहीं मिले

भाई विपिन ने बताया कि दंपती 23 मई को लापता हुए थे। उसके बाद राजा रघुवंशी का शव 2 जून को सोहरा के वेइसाडोंग पार्किंग लॉट, रियात अरलियांग से बरामद हुआ था। राजा का अंतिम संस्कार इंदौर में ही होगा। बताया गया कि शव के पास में जो टी–शर्ट मिली, वह सोनम की है इसके कोई सबूत नहीं मिले हैं। फोन का टूटा हुआ हिस्सा भी राजा का नहीं है। एडी व्यू पॉइंट, मावक्मा में जीपीएस ट्रैकर से पता चला कि दंपति ने जिस स्कूटी का इस्तेमाल किया था, वह 23 मई को कुछ देर के लिए रुकी थी। 

the sootr
इस लोहे के सरिए वाली 5 फीट की रेलिंग से नीचे खाई में मिला शव

 

इन सवालों का अभी तक नहीं मिला जवाब

राजा के भाई विपिन ने द सूत्र को बताया कि राजा का शव मिल गया है, लेकिन सोनम की तलाशी अभी चल रही है। राजा का शव जिस जगह पर मिला है वहां पर किसी की भी आवाजाही नहीं है। यह जगह चेरापूंजी में डबल डेकर से बाहर निकलने के बाद आती है, जो कि पूरी तरह से सूनसान है। वहां पर राजा को लेजाया गया होगा। यह असल में एक पार्किंग यार्ड है, जहां पर लगभग 5 फीट की बाउंड्री बनी हुई है। उस बाउंड्री से राजा को नीचे फेंका गया होगा। सीमेंट की बाउंड्रीवॉल के पास एक पाथ वे बना है। उसके बाद यह लोहे के नुकीले सरिए वाली जाली लगी हुई है।

the sootr
इस तरह से चल रहा है सर्च ऑपरेशन

 

तो क्या राजा 25 किलोमीटर पैदल चलकर गया?

उन्होंने आरोप लगाए कि जिस जगह पर बॉडी मिली है। वहां से 25 किलोमीटर दूर राजा की गाड़ी मिली है। तो क्या राजा ऐसे बरसाती मौसम में, जहां पर कि हर कुछ देर में मौसम बदल रहा है, वह पैदल इतनी दूर गया होगा। जिस जगह पर शव मिला वहां पर भी पार्किंग थी तो फिर राजा अपनी एक्टिवा को उस पार्किंग तक क्यों नहीं लेकर गया। परिजनों ने यह भी सवाल खड़े किए कि जब उस जगह पर किसी की भी आवाजाही नहीं होती है तो फिर उस जगह के बारे में राजा को पता कैसे चला, जबकि गाइड को तो वह कुछ दिन पहले ही छोड़ चुके थे।

the sootr
इस तरह से चल रहा है सर्च ऑपरेशन

 

तो राजा यहां तक पहुंचा कैसे?

विपिन ने आरोप लगाए कि 5 फीट की जो बाउंड्री बनी है, उसके ऊपर सरिए लगे हुए हैं। उसके ऊपर कोई चढ़ेगा तो उसके हाथ व पैर में सरिए लग जाएंगे। ऐसी स्थिति में यह कैसे संभव है कि राजा उस 5 फीट की बाउंड्री पर चढ़ा और फिर कई फीट गहरी खाई में नीचे कूदा होगा। वहीं, अगर ऐसा मान भी लें कि राजा खुद उस बाउंड्रीवॉल पर चढ़ा भी और फिर वह नीचे कूद भी गया होगा। तो फिर उसने अपनी एक्टिवा को 25 किलोमीटर दूर क्यों छोड़ दिया। साथ ही यह बाउंड्रीवॉल एक पार्किंग यार्ड की है, जहां पर कि लगभग 50 गाड़ियां आराम से लग सकती हैं।

the sootr
इस तरह से चल रहा है सर्च ऑपरेशन

 

तो क्या जब राजा की तलाश शुरू हुई तब तक उसकी मौत हो चुकी थी?

राजा का शव जिन हालातों में मिला है उसको देखकर यह बताया जा रहा है कि वह काफी दिन पुराना है। उसकी बॉडी डीकम्पोज होनी शुरू हो चुकी थी। इस बात से यह आशंका जताई जा रही है कि राजा की मौत काफी दिन पहले ही हो चुकी होगी। इतने दिन तक बारिश और कीचड़ में शव के पड़े रहने के कारण वह खराब होने लगा था और दुर्गंध भी आ रही थी।

the sootr
इस तरह से चल रहा है सर्च ऑपरेशन

 

आखिर सोनम कहां है?

इस पूरे मामले ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं, जिनमें सबसे बड़ा सवाल यही है कि यदि यह कोई हादसा था तो फिर सोनम कहां हैं। क्या यहां पर राजा को अकेले लाया गया और नीचे खाई में फेंका या गिर गया। क्योंकि सर्च टीम को सोनम से जुड़ी कोई भी चीज राजा के शव मिलने वाली जगह के आसपास नहीं मिली है। अगर वह सुरक्षित होतीं तो अब तक सामने आ जातीं या किसी से संपर्क करतीं। ऐसे में परिजनों को उनके साथ भी किसी अनहोनी की आशंका सता रही है। स्थानीय लोगों से पूछताछ में भी उनके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। 

the sootr
इस तरह से चल रहा है सर्च ऑपरेशन

 

पुलिस और सर्चिंग टीम पर परिजनों ने लगाए आरोप

परिजनों ने शिलांग के चेरापूंजी में सर्चिंग कर रही टीम और पुलिस पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि पुलिस का जैसा सपोर्ट हमें मिलना चाहिए था वैसा नहीं मिला है। जिस तरह के हालात देखने को मिल रहे हैं, उससे साफ नजर आ रहा है कि यह किसी गैंग का काम है। जो कि पहले से दोनों पर घात लगाए बैठी थी और मौका पाकर वारदात को अंजाम दे दिया। जिस जगह पर राजा का शव मिला, उस जगह पर पुलिस की टीम एक बार पहले भी सर्चिंग कर चुकी थी। फिर ऐसा कैसे हो सकता है कि राजा का शव पूर्व में पुलिस टीम को नहीं दिखा।

/state/madhya-pradesh/agrawal-samaj-indore-election-dispute-over-membership-and-constitution-9331716″>यह खबर भी पढ़ें…इंदौर में अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति के चुनाव अगस्त में 21 नहीं 7 पदों पर ही होंगे, संविधान मुताबिक होगी प्रक्रिया पूरी

संदिग्धों से पूछताछ ही नहीं की पुलिस ने

राजा के भाई का आरोप है कि स्थानीय पुलिस का रवैया हमारे प्रति ठीक नहीं है। पुलिस की कार्यवाही से पहले दिन से ऐसा लग रहा है कि वह स्थानीय लोगाें को बचा रही है। ऐसी आशंका इसलिए है क्योंकि जिस होटल में दंपति ठहरे थे और फिर वहां से घूमने के लिए निकले थे। उस होटल के स्टाफ से अभी पूछताछ नहीं हुई है। जिस गाइड से दंपति ने रास्ता पूछा था और घूमने के लिए स्पॉट पूछे थे उससे भी पुलिस ने अभी तक पूछताछ नहीं की है। जिस जगह पर आखिरी बार दंपति ने कॉफी पी थी और फिर दुकानदार से उनकी बहस हुई थी, उससे भी पूछताछ अभी तक नहीं की है। पुलिस द्वारा ऐसा दर्शाया जा रहा है कि मेघालय में ऐसा कुछ कभी होता ही नहीं है। वहीं, स्थानीय लोगों का रवैया भी असहयोग वाला दिख रहा है। जबकि रविवार को ही एक पर्यटक की हत्या की सूचना सामने आई है।

/state/madhya-pradesh/indore-slaughter-house-land-deal-congress-criminal-manjur-involved-9327800″>यह खबर भी पढ़ें…इंदौर नगर निगम के स्लॉटर हाउस के लिए MIC मेंबर शुक्ला आदतन अपराधी मंजूर को दिखाने ले गए जमीन

सीसीटीवी कैमरे तक नहीं हैं

परिजनों ने बताया कि यह एक पिकनिक स्पॉट है और यहां पर सार्वजनिक स्थानों व सड़कों पर सीसीटीवी कैमरे तक नहीं हैं। राजा और सोनम के बैग उनके होमस्टे में मिले थे। बैगों की तलाशी लेने पर भी मोबाइल और गहनों का कुछ पता नहीं चला। सर्च टीम के साथ जारी ऑपरेशन में परिजनों द्वारा होटल के आसपास के रेस्टोरेंट, दुकान, मकान आदि में सभी जगह पर पूछताछ की जा रही है, लेकिन अभी तक कुछ भी पता नहीं चला है। 

/vivah-sootr/thesootr-free-matrimonial-30-year-old-brahmin-assistant-manager-prestigious-company-seeking-bride-9332142″>यह खबर भी पढ़ें…Free Matrimonial : प्रतिष्ठित कंपनी में उप-प्रबंधक 30 वर्षीय ब्राह्मण वर के लिए वधू चाहिए

23 मई से घर वालों से कोई संपर्क नहीं

राजा और सोनम रघुवंशी की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी। वे 20 मई को हनीमून के लिए रवाना हुए थे। राजा इंदौर में ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करते हैं। दंपती इंदौर से बेंगलुरु होते हुए गुवाहाटी पहुंचे, जहां मां कामाख्या के दर्शन करने के बाद 23 मई को मेघालय के शिलॉन्ग रवाना हुए। शुरुआत में परिवार की दोनों से बात होती रही, फिर संपर्क टूट गया। 24 और 25 मई को परिजन लगातार कॉल करते रहे, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। कई प्रयासों के बाद जब कोई संपर्क नहीं हो सका तो सोनम के भाई गोविंद और राजा के भाई विपिन इमरजेंसी फ्लाइट से शिलॉन्ग पहुंचे।

/state/chhattisgarh/made-a-relationship-with-the-girl-4-years-promising-to-marry-her-chattisgarh-9332751″>यह खबर भी पढ़ें…शादी का वादा कर युवती से 4 साल तक बनाए संबंध, अब कर रहा इंकार

  • Related Posts

    काचीगुडा से भगत की कोठी के बीच चलेगी नई दैनिक ट्रेन, MP के इन शहरों को मिलेगा फायदा

    दक्षिण मध्य रेलवे ने काचीगुडा से भगत की कोठी के बीच नई दैनिक ट्रेन सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 19 जुलाई 2025 से चलने वाली है…

    CBI की बड़ी कार्रवाई : 9 लाख की रिश्वत लेते नारकोटिक्स अधिकारी गिरफ्तार

    कमलेश सारड़ा@NEEMUCH केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने 18 जुलाई 2025 को मध्यप्रदेश के नीमच में कार्रवाई की। नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी और उसके दलाल को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। यह…