
छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस सौरभ कुमार केंद्र की पोस्टिंग में दिल्ली जाएंगे। डिपाटर्मेंट आफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है। सौरभ कुमार को राजस्व विभाग का दिल्ली में निदेशक बनाया गया है। आदेश के अनुसार सौरभ कुमार की पोस्टिंग अगले 5 साल के लिए होगी। इसके अलावा बीच में अन्य आदेश के तहत इन्हें दूसरी जिम्मेदारी भी दी जा सकेगी।
/state/chhattisgarh/chhattisgarh-should-given-gift-from-central-government-rs-2784-crores-give-9335633″>ये खबर भी देखें… केंद्र सरकार का छत्तीसगढ़ हो तोहफा… 2,784 करोड़ रुपए दिए
तीन हफ्ते के अंदर संभालनी होगी नई जिम्मेदारी
/state/chhattisgarh/girl-mad-in-love-created-drama-by-climbing-water-tank-kawardha-9335811″> /state/chhattisgarh/chhattisgarh-should-given-gift-from-central-government-rs-2784-crores-give-9335633″>ये खबर भी देखें…/state/chhattisgarh/girl-mad-in-love-created-drama-by-climbing-water-tank-kawardha-9335811″>बेपनाह मोहब्बत में पागल हुई लड़की… पानी टंकी पर चढ़कर की ड्रामा
डिपाटर्मेंट आफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग के आदेश के अनुसार सौरभ कुमार को 3 हफ्ते के अंदर नई जिम्मेदारी संभालनी होगी। बता दे सौरभ कुमार 2009 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। वर्तमान में यह नया रायपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी यानी एनआरडीए में सीईओ के रूप में रूप में सेवाएं दे रहे हैं।
/state/chhattisgarh/chhattisgarh-should-given-gift-from-central-government-rs-2784-crores-give-9335633″>ये खबर भी देखें… /state/chhattisgarh/after-badesetti-panchayat-now-keralapenda-also-free-from-naxals-9331332″>बड़ेसेट्टी पंचायत के बाद अब केरलापेंदा भी नक्सलियों से हुआ मुक्त
2011 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी
/state/chhattisgarh/chhattisgarh-should-given-gift-from-central-government-rs-2784-crores-give-9335633″>ये खबर भी देखें… /state/chhattisgarh/132-billion-rupees-were-given-to-the-youth-for-rajiv-yuva-mitra-club-the-government-is-conducting-an-investigation-9335534″>राजीव युवा मितान क्लब के लिए युवाओं को दिए एक अरब 32 करोड, सरकार करवा रही जांच
सौरभ कुमार 2011 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी हैं। उन्होंने दिल्ली के प्रतिष्ठित सेंट स्टीफेंस कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की है। सौरभ कुमार ने छत्तीसगढ़ में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। रायपुर कलेक्टर: 2021 में उन्हें रायपुर जिले का कलेक्टर नियुक्त किया गया था। इससे पहले वे रायपुर नगर निगम के आयुक्त थे।2020 में सौरभ कुमार सुमन के नाम से छिंदवाड़ा के कलेक्टर के रूप में कार्यभार संभाला। उनकी प्राथमिकता जिले को कोरोना मुक्त करने और गेहूं उपार्जन जैसे कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करना था।
IAS Saurabh Kumar | Director | central government