बस में नर्स ने की युवक से मारपीट, भड़के लोगों ने किया दमोह में थाने का घेराव, बर्खास्तगी की मांग

DAMOH. दमोह जिले के रनेह उप स्वास्थ्य केंद्र में 9 जून को नर्स ने युवक को पीटा और गालियां दीं। युवक अपनी गर्भवती पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल लेकर आया था। नर्स ने इलाज के लिए अगले दिन आने को कहा। युवक ने बार-बार विनती की, तो नर्स गुस्से में आ गई।

इसके बाद युवक अपनी पत्नी के साथ बस में बैठकर लौट रहा था, तभी नर्स ने बस रोककर उसकी मारपीट की। घटना का वीडियो वायरल हो गया। इसके बाद, स्थानीय लोग रनेह थाने का घेराव कर रहे हैं और नर्स की बर्खास्तगी की मांग कर रहे हैं।

दो पुलिसवाले हुए लाइन अटैच

इस घटना के बाद, दमोह जिला पुलिस अधीक्षक ने दो पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है। यह कार्रवाई रनेह थाने के पुलिसकर्मियों की लापरवाही के कारण की गई है। साथ ही, नर्स के खिलाफ भी मारपीट का केस दर्ज किया गया है।

प्रशासन ने भी स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कई कदम उठाए हैं। हालांकि, स्थानीय लोग नर्स की बर्खास्तगी की मांग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें… 

ओंकारेश्वर में चार युवा नर्मदा नदी में डूबे, दो को बचाया, एक की मौत और एक लापता

अंबेडकर मूर्ति विवाद: पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने किया प्रतिमा लगाने का समर्थन

नर्स ने कहा- युवक ने की थी छेड़खानी

नर्स नीलम यादव ने अपनी सफाई में कहा कि युवक ने पहले अस्पताल में उनके साथ छेड़खानी की थी, जिसके बाद वह गुस्से में आई और उस पर कार्रवाई की।

नर्स का दावा है कि युवक ने गालियां दी थीं और उनका हाथ पकड़ा था, जिससे वह डरी हुई थी। नर्स ने कहा कि युवक ने अस्पताल में शराब पीकर इलाज के लिए आया था और उनके साथ बुरा व्यवहार किया था।

ये भी पढ़ें… 

एमपी यूथ कांग्रेस चुनाव का ऐलान: 20 जून से 19 जुलाई तक चलेगी वोटिंग, 18 उम्मीदवार मैदान में

दमोह में डायल-100 टीम पर हमला, पुलिसकर्मियों को पीटा, शराब पिलाकर बनाया वीडियो

बस में पीछा करके नर्स ने की युवक की पिटाई

युवक महेंद्र लोधी ने बताया कि वह अपनी गर्भवती पत्नी को अस्पताल ले जा रहा था और नर्स से मदद की गुहार लगा रहा था। जब नर्स ने इलाज के लिए अगले दिन आने को कहा, तो उसने विनती की।

इसके बाद नर्स ने उसे गालियां दीं और फिर बस में उसका पीछा करके उसे पीटा। महेंद्र ने कहा कि वह वीडियो लेकर एसपी कार्यालय गया और मामले की जांच की मांग की।

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃

🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

मध्य प्रदेश | mp news hindi | Damoh SP Shrut Kirti Somvanshi 

  • Related Posts

    काचीगुडा से भगत की कोठी के बीच चलेगी नई दैनिक ट्रेन, MP के इन शहरों को मिलेगा फायदा

    दक्षिण मध्य रेलवे ने काचीगुडा से भगत की कोठी के बीच नई दैनिक ट्रेन सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 19 जुलाई 2025 से चलने वाली है…

    CBI की बड़ी कार्रवाई : 9 लाख की रिश्वत लेते नारकोटिक्स अधिकारी गिरफ्तार

    कमलेश सारड़ा@NEEMUCH केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने 18 जुलाई 2025 को मध्यप्रदेश के नीमच में कार्रवाई की। नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी और उसके दलाल को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। यह…