बरेली नगर परिषद को मिली नगर पालिका की सौगात…मुख्यमंत्री डॉ यादव ने बरेली में आयोजित कार्यक्रम में 138.96 करोड़ रू के विकास कार्यो का लोकापर्ण — भूमिपूजन

बरेली, 16 जून 2025
प्रदीप धाकड़ मो 9425654291

बरेली में आयोजित लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने क्षेत्र में 138.96 करोड़ रू लागत के 45 विकास कार्यो का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारा भारत विकास के मामले में तेजी से आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री श्री मोदी की नेतृत्व क्षमता और विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता से देश ही नहीं, अपितु सम्पूर्ण विश्व परिचित है। हम मध्यप्रदेश को देश का नंबर वन राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित किए गए। लोक स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल की गई मांगो पर मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि बरेली में स्टेडियम बनाया जाएगा। उदयपुरा विधानसभा में बारना जामगढ़ सिंचाई परियोजना क्रियान्वित होगी। बरेली नगर परिषद को नगर पालिका बनाया जाएगा। क्षेत्र में देव स्थलों का जीर्णोद्धार होगा। बच्चों को कुश्ति का प्रशिक्षण दिया जाएगा। बरेली में शासकीय पशु चिकित्सालय का नवीन भवन बनाया जाएगा। बरेली में मुख्यमंत्री डॉ यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल, नर्मदापुरम सांसद श्री दर्शन सिंह चौधरी, जबलपुर सांसद श्री आशीष गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री यशवंत मीणा, श्री राकेश शर्मा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुरेन्द्र तिवारी, ​जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष शिवाजी पटेल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि भी सम्मिलित हुए।

  • Related Posts

    कार्बाइड गन एवं सुतली बम से घायलों का शासन – प्रशासन ने अस्पताल में जाना हाल

    सिटी बीट न्यूज नेटवर्क (भोपाल)। शुक्रवार को मध्यप्रदेश शासन तथा जिला प्रशासन के निर्देशों के पालन में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व(एमपी नगर), तहसीलदार एवम नायब तहसीलदार(एमपी नगर), सीएसपी श्री कश्यप के…

    Read more

    जिले में अवैध संशोधित पटाखे (कार्बाइड गन) पर प्रतिबंध

    आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति पर होगी कार्रवाई सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली (रायसेन)। नागरिकों की सुरक्षा, शांति एवं पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव के दृष्टिगत कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी…

    Read more

    You cannot copy content of this page