कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना का विवादित बयान, कांग्रेस प्रत्याशी को बताया कटटा निकालने वाला

मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना ने मुरैना में कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार के खिलाफ विवादित बयान दिया। उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार को कट्‌टा निकालने वाला बताया, जिससे राजनीतिक घमासान मच गया।

कांग्रेस प्रत्याशी को गाली देते तो वो कटटा निकाल लेते

कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना का एक विवादित बयान मुरैना जिले के काशीपुर गांव में चर्चा का विषय बन गया। शुक्रवार को एक भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान कंषाना ने कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार के खिलाफ तंज कसा।

उन्होंने कहा, “हमारे सांसद जाति से ठाकुर लेकिन स्वभाव से बनिया हैं। अगर आप इन्हें गाली भी दोगे तो ये गड़ा हुआ पत्थर उखाड़ेंगे। लेकिन यदि कोई कांग्रेस का प्रत्याशी उन्हें गाली दे, तो वह गड़ा हुआ पत्थर नहीं उखाड़ेंगे, बगल में रखा हुआ कट्टा निकालेंगे और सीधा तुम्हें कट्‌टा देंगे।”

कंषाना का यह बयान कांग्रेस नेता और मुरैना के पूर्व सांसद प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार के खिलाफ माना जा रहा है। इस बयान को लेकर राजनीतिक हलकों में विवाद शुरू हो गया है। जहां एक ओर भाजपा नेता इसे सामान्य राजनीतिक बयान बता रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस इसे असंसदीय और अनावश्यक मान रही है।

यह खबरें भी पढ़ें…

सीएम मोहन यादव बने टीचर, समझाया भारतीय टाइम कैलकुलेशन का साइंस

ग्वालियर में बिजली कटौती और बदहाल सड़क का अनोखा विरोध प्रदर्शन

सिकरवार ने कहा: जिसका जैसा चाल, चरित्र वैसी ही बातें 

कृषि मंत्री के बयान के बाद कांग्रेस ने इसकी कड़ी आलोचना की। सत्यपाल सिंह सिकरवार ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कंषाना का बयान उनकी मानसिकता को दर्शाता है।

उन्होंने कहा, “जिसका जैसा चाल, चरित्र और चेहरा होता है, वह वैसी ही बातें करता है।” सिकरवार ने यह भी बताया कि भाजपा ने हाल ही में पचमढ़ी में एक शिविर आयोजित किया था, जिसमें नेताओं को आचरण और कार्यशैली के बारे में सिखाया गया था, लेकिन कंषाना ने उससे कुछ नहीं सीखा।

कंषाना के मन में राजनीतिक भय

पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता सिकरवार ने यह दावा भी किया कि कंषाना के मन में राजनीतिक डर है। उन्होंने कहा कि कंषाना को यह डर है कि कहीं सुमावली विधानसभा सीट उनके हाथ से न निकल जाए, क्योंकि उनका कई बार सुमावली में चुनावी मुकाबला हुआ है।

यह खबरें भी पढ़ें…

हाईकोर्ट में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी, दोनों आरोपी गिरफ्तार

महू विधायक उषा ठाकुर का लव जिहाद पर विवादित बयान : इन नरपिशाचों के काटे जाएं प्रजनन अंग

शिवमंगल सिंह तोमर का समर्थन

कृषि मंत्री कंषाना के बयान पर सांसद शिवमंगल सिंह तोमर ने उनका समर्थन किया और कहा कि कंषाना उनके गारंटर हैं। तोमर ने कहा कि कंषाना ने हमेशा पार्टी के लिए काम किया है और उनका चरित्र साफ-सुथरा है।

 

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃

🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

  • Related Posts

    काचीगुडा से भगत की कोठी के बीच चलेगी नई दैनिक ट्रेन, MP के इन शहरों को मिलेगा फायदा

    दक्षिण मध्य रेलवे ने काचीगुडा से भगत की कोठी के बीच नई दैनिक ट्रेन सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 19 जुलाई 2025 से चलने वाली है…

    CBI की बड़ी कार्रवाई : 9 लाख की रिश्वत लेते नारकोटिक्स अधिकारी गिरफ्तार

    कमलेश सारड़ा@NEEMUCH केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने 18 जुलाई 2025 को मध्यप्रदेश के नीमच में कार्रवाई की। नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी और उसके दलाल को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। यह…