विदेशी सैलानियों की पहली पसंद बना बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व, इस सीजन में 32 से अधिक पर्यटक पहुंचे

MP News: मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व ने 2024-24 के टूरिज्म सीजन में नया रिकॉर्ड बनाया। 32 हजार 528 विदेशी पर्यटकों ने बांधवगढ़ का दौरा किया। यह आंकड़ा प्रदेश के अन्य टाइगर रिजर्व से अधिक है। सीएम मोहन यादव ने इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया। 

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर, प्रकाश कुमार वर्मा ने बताया कि 2022-23 सीजन में 21 हजार विदेशी पर्यटक आए थे। 2023-24 में यह आंकड़ा 25,000 के आसपास था। वर्तमान सत्र में अब तक 32,528 पर्यटक आ चुके हैं। पर्यटन सत्र के बाकी दिनों में यह आंकड़ा और बढ़ सकता है।

ये खबर भी पढ़िए… PWD मंत्री राकेश सिंह ने घटिया-अधूरी सड़कों पर जताई नाराजगी, बोले- ठेकेदारों पर होगी सख्त कार्रवाई

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व पसंद क्यों है?

टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर प्रकाश कुमार वर्मा ने बताया, बांधवगढ़ हमेशा विदेशी पर्यटकों का प्रमुख आकर्षण रहा है। वाइल्डलाइफ इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बांधवगढ़ भारत में बाघों के घनत्व में तीसरे स्थान पर है। यही कारण है कि यहां पर्यटकों को आसानी से बाघ देखने का अवसर मिलता है।

वर्मा ने बताया कि बांधवगढ़ के हर जोन में 2-3 मादा बाघ और उनके शावक मौजूद हैं। ये बाघ पर्यटकों के लिए बड़ा आकर्षण हैं। समर सीजन में पानी के स्रोतों की कमी के कारण बाघों की साइटिंग आसान हो जाती है। बाघों को पानी के पास देखा जा सकता है।

ये खबर भी पढ़िए… राजा भोज के नाम से पहचाना जाएगा धार रेलवे स्टेशन, केंद्रीय मंत्री ने रखा प्रस्ताव

देसी पर्यटकों की भी बढ़ी संख्या

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में इस सीजन में देशी पर्यटकों की संख्या भी रिकॉर्ड तोड़ बढ़ी है। वर्मा ने बताया कि इस सत्र में 1 लाख 60 हजार देसी पर्यटक बांधवगढ़ का दौरा कर चुके हैं। यह संख्या 2021-22 के सीजन में आए 1 लाख 69 हजार पर्यटकों से कम है। 

ये खबर भी पढ़िए… बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने किया ट्वीट, देश का हर 10वां शख्स बना BJP का सदस्य

ये खबर भी पढ़िए… इंदौर कलेक्टर के निशाने पर अब सहकारी संस्थाओं के भूमाफिया, संस्था सदस्यों के साथ सभी विभागों की ली बैठक

बांधवगढ़ क्यों है पर्यटकों की पहली पसंद?

बाघों की बड़ी संख्या

बांधवगढ़ में बाघों का घनत्व प्रति 100 वर्ग किलोमीटर में सबसे अधिक है, और यह पूरे देश के टाइगर रिजर्व्स में तीसरे स्थान पर है।

वन्यजीवों की विविधता

यहां केवल बाघ ही नहीं, बल्कि जंगली हाथी और अन्य वन्य जीव भी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं।

सुरक्षित और व्यवस्थित सफारी

बांधवगढ़ में सफारी का अनुभव बहुत ही सुगम और सुरक्षित है, और पर्यटक बिना बाघ देखे वापस नहीं जाते।

टूरिस्ट्स के भविष्य में बढ़ने की उम्मीद

वर्तमान सत्र में Bandhavgarh Tiger Reserve में विदेशी पर्यटकों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी सालों में यह वृद्धि जारी रहेगी। प्रकृति प्रेमियों और वन्यजीव शौकीनों के लिए यह स्थल एक प्रमुख गंतव्य बन चुका है। यहां पर्यटकों को उत्कृष्ट वन्य जीवन देखने का मौका मिलता है।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, दोस्तों, परिवारजनों के साथ 🤝 शेयर करें
📢🔄 🤝💬👫👨‍👩‍👧‍👦

  • Related Posts

    मां हिंगलाज माता शिक्षण ​संस्था समिति के निर्वि​रोध अध्यक्ष बने सुरेन्द्र ​प्रकाश तिवारी

    समिति के प्रति पूरी निष्ठा के साथ समर्पित रहूंगा: श्री तिवारी   प्रदीप धाकड़ मो. 9425654291 बरेली ( रायसेन )।   मां हिंगलाज माता संस्कृत शिक्षण समिति बाड़ी, की आम…

    Read more

    रिमझिम बारिश से उमस और उड़ती धूल से फिलहाल राहत

    सिटी बीट न्यूज बरेली ( रायसेन )। मंगलवार 12 बजे तक उमस और उड़ती धूल के बीच नगर में हुई रिमझिम बारिश से नागरिकों को कुछ राहत मिली। इस दौरान…

    Read more

    You cannot copy content of this page