सिंधिया का कांग्रेस पर तंज, बोले संविधान को हाथ में लेकर घूमने से कुछ नहीं होता

GWALIOR. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में आयोजित एमपीएल (मध्यप्रदेश क्रिकेट लीग) के फाइनल मैच में भाग लिया। यहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस और उनके सत्याग्रह पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि जिस संविधान को पार्टी ने आपातकाल के दौरान रौंदा था, उसी की अब दुहाई दी जा रही है। इसके अलावा सिंधिया ने एमपीएल टूर्नामेंट और रजत पाटीदार की आईपीएल जीत का जिक्र किया।

देश पर आपातकाल थोपना संविधान का अपमान

ग्वालियर दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 25 जून को भाजपा द्वारा देशव्यापी आंदोलन की जानकारी दी। इस दौरान उन्होेंने कहा कि 25 जून को कांग्रेस का सत्याग्रह और उपवास कार्यक्रम दिखावा है। जिस पार्टी ने 25 जून 1975 को देश में संविधान की हत्या कर आपातकाल लगाया था, आज उसी पार्टी के नेता हाथ में संविधान लेकर लोकतंत्र बचाने की बात कहते है। कांग्रेस को आपातकाल के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए।

सिंधिया ने कांग्रेस से सवाल करते हुए कहा, “जब आपातकाल के दौरान संविधान को रौंदा गया था, तब क्या ये लोग संविधान की बात करते थे?” उन्होंने कांग्रेस को याद दिलाया कि डॉ. भीमराव अंबेडकर के खिलाफ पार्टी ने उम्मीदवार खड़ा किया था, लेकिन अब वही पार्टी अंबेडकर का नाम लेकर राजनीति कर रही है। उन्होंने इसे “उल्टा चोर कोतवाल को डांटे” की स्थिति से तुलना की। 

यह खबरें भी पढ़ें…

क्रिकेटर रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की शादी टली, जानें क्यों लिया गया ये फैसला

रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, रानी कमलापति और बीना से होकर चलेगी स्पेशल ट्रेन

कांग्रेस के लिए 25 जून पश्चाताप का दिन

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि आपातकाल लगातार जो कांग्रेस ने पाप किया था, उसके लिए उन्हें पश्चाताप करना चाहिए। कांग्रेस के सभी नेताओं को इस दिन पश्चाताप दिवस मनाना चाहिए। जिस पार्टी ने संविधान निर्माता डाॅ. भीमराव अंबेडकर का जीवित रहते लगातार अपमान किया, आज वो उन्हें लेकर हम पर आरोप लगा रहे है। कांग्रेस केवल वोट बैंक की राजनीति करना जानती है। 

एमपीएल ने आईपीएल को दिए शानदार खिलाड़ी

मध्यप्रदेश प्रीमियर लीग 2025 के फाइनल मुकाबले में शामिल होने आए सिंधिया ने एमपीएल की तारीफ की। उन्होंने कहा कि एमपीएल ने देश को कई होनहार खिलाड़ी कुछ ही समय में दिए है। उन्होंने कहा कि आईपीएल जीतने वाली आरसीबी टीम की कप्तानी मध्यप्रदेश के रजत पाटीदार के पास थी। रजत ने अपने शानदार खेल से आरसीबी को 18 साल बाद चैम्पियन बनाया। एमपीएल के मात्र दो सीजन में ही प्रदेश और देश को कई होनहार खिलाड़ी मिले हैं। 

यह खबरें भी पढ़ें…

MP के एक स्कूल में 4 बच्चों को पढ़ाते हैं 2 शिक्षक, जानें क्या है मध्यप्रदेश के स्कूलों में शिक्षकों की स्थिति

गुना में कुएं में गैस रिसाव से 5 की मौत, सीएम मोहन ने जताया दुख, मुआवजे का ऐलान

ग्वालियर में सिंधिया का भव्य स्वागत

ग्वालियर एयरपोर्ट पर सिंधिया का स्वागत बड़े ही धूमधाम से किया गया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया और उन्हें पुष्पमाला पहनाई। इसके बाद सिंधिया ने एमपीएल के फाइनल मैच की तैयारियों का निरीक्षण किया और क्रिकेट खिलाड़ियों से मुलाकात की। 

सिंधिया का कहना था कि एमपीएल एक बेहतरीन प्लेटफार्म है जहां से नए और प्रतिभाशाली क्रिकेट खिलाड़ी अपनी पहचान बना सकते हैं। एमपीएल की सफलता से मध्य प्रदेश का क्रिकेट मानचित्र पर उभरकर आ रहा है और भविष्य में इन खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा।

एमपीएल का प्रभाव और भविष्य

मध्यप्रदेश क्रिकेट लीग (एमपीएल) को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एमपीएल ने न सिर्फ राज्य में क्रिकेट को बढ़ावा दिया है, बल्कि यह राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना चुका है। अब एमपीएल से निकले खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी धाक जमा रहे हैं। एमपीएल के जरिए मध्य प्रदेश के क्रिकेट खिलाड़ी आईपीएल जैसे बड़े मंचों पर अपनी क्षमता साबित कर रहे हैं।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃

🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

  • Related Posts

    16 साल से नहीं बढ़ी एमपी कर्मचारियों की त्योहार अग्रिम राशि! कर्मचारी संघ ने CM और मुख्य सचिव को लिखा पत्र

    मध्य प्रदेश में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। सीएम को लिखे गए इस लैटर में कर्मचारियों ने त्योहार अग्रिम राशि को…

    Read more

    MP राज्य पुलिस सेवा में बड़ा बदलाव : 25 अधिकारियों की नई पदस्थापना, देखें लिस्ट

    मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य पुलिस सेवा के 25 अधिकारियों के तबादले किए हैं। इससे संबंधित आदेश रात के 11 बजे जारी किए गए। इस बदलाव में कई वरिष्ठ अधिकारियों…

    Read more

    You cannot copy content of this page