बरेली — रायसेन 30 जून 2025 – हिन्दू उत्सव समिति बरेली के पूर्व अध्यक्ष पंडित मनमोहन शर्मा परशुराम सेना जिला अध्यक्ष मनोनीत,बधाई का लगा तांता…

बरेली — रायसेन 30 जून 2025

हिन्दू उत्सव समिति के पूर्व अध्यक्ष पंडित मनमोहन शर्मा को परशुराम सेना का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया। 28 जून परशुराम सेवा के संभागीय बैठक में रायसेन जिले के लिए पंडित मनमोहन शर्मा को जिला अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया यह नियुक्ति संरक्षक मंडल के पंडित राकेश चतुर्वेदी कार्यकारी अध्यक्ष प्रदेश महामंत्री सुनील उपाध्याय एवं अजय मिश्रा संभागीय प्रभारी की सहमति से की गई। उनकी नियुक्ति की औपचारिक घोषणा परशुराम सेवा के प्रदेश अध्यक्ष अनूप शुक्ला द्वारा की गई। परशुराम बोर्ड के अध्यक्ष विष्णु राजोरिया सहित प्रदेश के अन्य वरिष्ठ जनों द्वारा उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। संकट मोचन मंदिर परिसर में बरेली नगर के विप्र बंधुओं द्वारा पंडित मनमोहन जी शर्मा का फूलमाला के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में विपिन व्यास,संजय शर्मा, राम कुमार उपाध्याय,हिमकर उपाध्याय, अवनीश पालीवाल,पंडित अमरीश व्यास युवा ब्राह्मण परिषद अध्यक्ष, उमेश राजोरिया सचिन सचिन शांडिल्य,अवतंस पालीवाल शंभू शरण चौबे अनिल भार्गव, शिवांशु दुबे विजय उपाध्याय,वीरू शर्मा, दिलीप शर्मा, गोविंद शर्मा,सुरेन्द्र भार्गव,सुमित शर्मा सहित विप्र बंधु उपस्थित रहे। बरेली विप्र समाज द्वारा प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त किया।

  • Related Posts

    बंगाल की खाड़ी में लो-प्रेशर सिस्टम, राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी, स्कूलों में छुट्टी घोषित

    बंगाल की खाड़ी में बने लो-प्रेशर सिस्टम के प्रभाव से राजस्थान के कई जिलों में भारी से अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस सिस्टम के कारण 6…

    KK श्रीवास्तव के करीबी कांग्रेसी नेता पर जेल में हमला, हालत गंभीर

    रायपुर सेंट्रल जेल में तांत्रिक केके श्रीवास्तव के करीबी रहे युवा कांग्रेस के नेता आशीष शिंदे पर हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि जेल के भीतर बदमाशों ने…