
छत्तीसगढ़ में नया रायपुर स्थित श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट के अधिकारियों द्वारा रिश्वत देना का मामला सामने आया है। मनमापिक रिपोर्ट बनवाने से जुड़े इस मामले को लेकर ही CBI छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में 40 से अधिक ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई कर रही है।
इस कार्रवाई के दौरान सीबीआई ने तीन डॉक्टरों सहित छह लोगों को गिरफ्तार भी किया है। इन पर आरोप है कि उन्होंने मेडिकल कॉलेज के पक्ष में पॉजिटिव इंस्पेक्शन रिपोर्ट देने के बदले रिश्वत ली।
CBI Arrests 6 including three Doctors for facilitating submission of favourable inspection reports in exchange for Bribes: CBI pic.twitter.com/JL9oiQHL1m
— IANS (@ians_india) July 1, 2025
सीबीआई ने बिछाया जाल
श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट के अधिकारियों के खिलाफ सूचना मिली कि वे आकलनकर्ताओं को रिश्वत देकर रिपोर्ट प्रभावित कर रहे थे। सीबीआई ने जाल बिछाया और छह लोगों को गिरफ्तार किया। ये लोग 55 लाख रुपए की रिश्वत ले रहे थे। रिश्वत राशि बेंगलुरु में दी गई थी, जैसा कि डॉक्टरों ने मांगी थी। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ले रहे अनैतिक कामों का सहारा
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, नया रायपुर स्थित श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट सरकार के बनाए गए कई मापदंडों पर खरा नहीं उतर पा रहा है। इसे छिपाने और मान्यता पाने के लिए संस्थान के अधिकारियों द्वारा अनैतिक व गलत कामों का सहारा लिया जा रहा है। इसी कड़ी में इंस्पेक्शन के लिए आए आकलनकर्ताओं को रिश्वत देने की पेशकश की गई थी।
ये खबर भी पढ़िए… एमपी में अंगदान करने वाले लोगों को मिलेगा गार्ड ऑफ ऑनर, जारी हुए आदेश
ये खबर भी पढ़िए… संपतिया उइके मामले को लेकर कैबिनेट बैठक में हंगामा, ENC को जारी किया गया नोटिस
सूचना के आधार CBI ने की कार्रवाई
सीबीआई को जानकारी मिली कि संस्थान के अधिकारी निरीक्षण करने वालों को प्रभावित कर रहे हैं। इसके बाद सीबीआई ने कार्रवाई करते हुए जाल बिछाया और रिश्वत के लेन-देन के समय छह लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ये खबर भी पढ़िए… संपतिया उइके मामले को लेकर कैबिनेट बैठक में हंगामा, ENC को जारी किया गया नोटिस
गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को संबंधित न्यायालयों में प्रस्तुत किया जाएगा। आरोपियों द्वारा निरीक्षण प्रक्रिया को प्रभावित करने के लिए विभिन्न प्रकार की रणनीतियों का उपयोग किए जाने की बात भी सामने आई है। सीबीआई कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और मध्य प्रदेश में 40 से अधिक स्थानों पर तलाशी अभियान चला रही है। मामले की आगे की जांच जारी है।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩