यात्रियों के लिए खुशखबरी : वीरांगना लक्ष्मीबाई साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सेवा बढ़ाई

भारतीय रेलवे ने वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (Train 01922-01921) की सेवाओं का विस्तार किया है। अब यह ट्रेन 31 दिसंबर 2025 तक चलेगी। इस विस्तार से पश्चिम मध्य रेलवे के प्रमुख स्टेशनों जैसे बीना, विदिशा, रानी कमलापति, नर्मदापुरम और इटारसी के यात्रियों को लाभ होगा। ट्रेन अब झांसी और पुणे के बीच अधिक समय तक चलेगी।

हर बुधवार को पुणे से चलेगी ये ट्रेन 

ट्रेन 01922 ( वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-पुणे ) हर बुधवार को 2 जुलाई से 31 दिसंबर तक 27 फेरों के लिए चलेगी। वहीं, ट्रेन 01921 (पुणे-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी) हर गुरुवार को पुणे से 3 जुलाई से एक जनवरी 2026 तक 27 फेरों के लिए संचालित होगी।

ये खबरें भी पढ़ें…

मध्यप्रदेश के 10 जिलों में गंभीर सूखा, भविष्य में जलवायु संकट का खतरा

मध्यप्रदेश के इन शहरों में जल्द दौडेंगी इलेक्ट्रिक बसें, केंद्र सरकार से मिली स्वीकृति

पुणे-झांसी की यात्रा करने वालों को फायदा 

यह ट्रेन विशेष रूप से उन यात्रियों के लिए फायदेमंद होगी, जो इन स्टेशनों से पुणे और झांसी की ओर यात्रा करते हैं। इस कदम से रेलवे ने यात्रियों की सुविधा बढ़ाने और ट्रेन की क्षमता को अधिकतम करने की कोशिश की है।

ये खबरें भी पढ़ें…

प्रदेश अध्यक्ष चुनाव के बीच बीजेपी ने चमकाया लोकतांत्रिक चेहरा

इंदौर में कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी पर कलेक्टर ने लगाई रासुका, 10 हजार का इनाम भी है

FAQ- सामान्य प्रश्न

वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सेवाएं कब तक बढ़ाई गई हैं?

यह ट्रेन अब 31 दिसंबर 2025 तक चलाई जाएगी।

ट्रेन 01922 और 01921 के फेरों में कितनी बढ़ोतरी की गई है?

ट्रेन 01922 और 01921 की सेवाएं अब 27 फेरों के लिए बढ़ाई गई हैं।

इस ट्रेन का लाभ किन-किन स्टेशनों के यात्रियों को मिलेगा?

बीना, विदिशा, रानी कमलापति, नर्मदापुरम और इटारसी जैसे प्रमुख स्टेशनों के यात्रियों को इस ट्रेन का लाभ मिलेगा।

 

  • Related Posts

    काचीगुडा से भगत की कोठी के बीच चलेगी नई दैनिक ट्रेन, MP के इन शहरों को मिलेगा फायदा

    दक्षिण मध्य रेलवे ने काचीगुडा से भगत की कोठी के बीच नई दैनिक ट्रेन सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 19 जुलाई 2025 से चलने वाली है…

    CBI की बड़ी कार्रवाई : 9 लाख की रिश्वत लेते नारकोटिक्स अधिकारी गिरफ्तार

    कमलेश सारड़ा@NEEMUCH केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने 18 जुलाई 2025 को मध्यप्रदेश के नीमच में कार्रवाई की। नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी और उसके दलाल को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। यह…