MP Weather Update : मध्यप्रदेश के इन 2 जिलों में होगी 8 इंच से ज्यादा बारिश, कहीं आपका शहर भी तो नहीं? जानें आज का मौसम

MP Weather Report : मध्यप्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होने से राज्य में बाढ़ जैसी स्थितियां पैदा हो गई हैं। शनिवार को भोपाल समेत 34 शहरों में तेज बारिश हुई। मंडला में नर्मदा नदी उफान पर है, जबकि अन्य क्षेत्रों में भी भारी बारिश देखी गई। 

सीधी, उमरिया, जबलपुर, सागर, नरसिंहपुर, शिवपुरी, शहडोल, इंदौर, मैहर, शाजापुर, धार, श्योपुर, रायसेन, छिंदवाड़ा, डिंडौरी, उज्जैन, देवास, सीहोर, आगर-मालवा, राजगढ़, विदिशा, मऊगंज, रीवा, सतना, मंडला, रतलाम, दमोह, छतरपुर, सिवनी, बालाघाट, बैतूल, गुना, खरगोन में तेज बारिश हुई।

मौसम विभाग के अनुसार, सीधी में 9 घंटों में 2 इंच, सागर में 1.75 इंच, रीवा और सतना में 1 इंच, मंडला में 0.5 इंच बारिश हुई। भोपाल, उज्जैन, शाजापुर, रायसेन, रतलाम, छिंदवाड़ा और नरसिंहपुर में आधे इंच तक बारिश हुई, जबकि अन्य जिलों में हल्की बारिश देखी गई।

मप्र का तापमान: पांच शहरों का मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के पांच प्रमुख बड़े शहरों में भोपाल में 34 डिग्री, इंदौर में 33 डिग्री, ग्वालियर में 34.1 डिग्री, उज्जैन में 32 डिग्री और जबलपुर में 33 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया।

बारिश के कारण कई शहरों में दिन के तापमान में गिरावट आई है। अमरकंटक में दिन का तापमान 22.1 डिग्री तक पहुंच गया। ग्वालियर में 35.0 डिग्री, पृथ्वीपुर में 34.5 डिग्री, देवरा में 34.1 डिग्री, दतिया में 34.0 डिग्री और सतना में 33.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। 

शनिवार को प्रदेश में सबसे कम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस पचमढ़ी में रिकॉर्ड किया गया जबकि दिन का अधिकतम तापमान 35.0 डिग्री सेल्सियस ग्वालियर में दर्ज किया गया।

5 सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान वाले शहर 

मध्यप्रदेश का मानसून मीटर

मध्यप्रदेश में इनदिनों मानसून अपने पूरे रंग में है। इस कारण पूरे प्रदेश में ही कहीं हल्की बारिश तो कहीं मूसलाधार बारिश हो रही है। शनिवार को MP के रीठी में 230.4 मिमी, निवास में 188.4 मिमी, बिजाडंडी में 181.2 मिमी, श्योपुर में 174.2 मिमी, अमानगंज में 169.2 मिमी, उमरियापान में 165.0 मिमी, नारायणगंज में 163.2 मिमी और कुंडम में 154.6 मिमी बारिश दर्ज की गई।

5 सबसे ज्यादा बारिश वाले शहर

मध्य प्रदेश में मौसम का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले चार दिनों यानी 8 जुलाई तक मध्यप्रदेश के आधे हिस्से में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वी क्षेत्र में इन सिस्टमों का प्रभाव अधिक रहेगा। 
एक मानसून ट्रफ बीकानेर, जयपुर, दतिया और सीधी से होते हुए आसनसोल और कोलकाता तक जा रही है। इसके साथ ही एक साइक्लोनिक सकुर्लेशन सिस्टम भी सक्रिय है, जिससे प्रदेश में अत्यधिक भारी बारिश हो रही है। इन तीनों सिस्टमों के कारण प्रदेश में लगातार भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

यहां रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के कटनी और मंडला जिलों के लिए अगले 24 घंटों में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। यहां 8 इंच से अधिक बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।

इसके अलावा जबलपुर, सतना, पन्ना, मैहर, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, डिंडौरी, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, दमोह, श्योपुर और शिवपुरी जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जहां 8 इंच तक बारिश हो सकती है।

यहां येलो अलर्ट जारी

ग्वालियर, मुरैना, दतिया, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, पांढुर्णा, बैतूल, नर्मदापुरम, सीहोर, रायसेन, विदिशा, सागर, गुना और अशोकनगर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। यहां अगले 24 घंटों में 2.5 से 4.5 इंच तक बारिश हो सकती है। इसके अलावा, भोपाल, इंदौर, उज्जैन और अन्य जिलों में बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

आज का मौसम | एमपी में आज का मौसम | मध्यप्रदेश का मौसम | mp weather alert | MP weather news | MP Weather update | Monsoon | monsoon in MP

  • Related Posts

    सीएम हेल्पलाईन शिकायतों को गंभीरता से नहीं लेने पर सीएमएचओ और सिविल सर्जन को नोटिस

    किसानों को मूंग उपार्जन की राशि भुगतान में विलम्ब होने पर उप संचालक कृषि तथा डीएम वेयरहाउस को नोटिस जारी टीएल बैठक में कलेक्टर विश्वकर्मा ने की सीएम हेल्पलाईन और…

    Read more

    जनसुनवाई में कलेक्टर विश्वकर्मा ने नागरिकों की समस्याओं का किया निराकरण

      सिटी बीट न्यूज बरेली रायसेन। कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित सभाकक्ष में प्रति मंगलवार की भांति आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा द्वारा नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए…

    Read more

    You cannot copy content of this page