 
									
उज्जैन में रविवार रात को निकले मोहर्रम के जुलूस के दौरान अचानक स्थिति तनावपूर्ण हो गई। कुछ लोग बैरिकेड्स को तोड़ते हुए प्रतिबंधित मार्ग की ओर बढ़ने लगे। पुलिस के जरिए रोकने पर भी वे नहीं रुके। इसके चलते पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। इस घटना में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। वहीं इस मामले में आयोजक समेंत 15 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है।
बैरिकेड्स गिराने से घायल हुए पुलिसकर्मी
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि मोहर्रम जुलूस के आयोजन को लेकर पिछले 10 दिनों से आयोजकों के साथ बैठकें की गई थीं। इसमें उन्हें निर्धारित मार्ग पर जुलूस निकालने की अनुमति दी गई थी। बैठक के मिनिट्स पर आयोजकों ने हस्ताक्षर किए थे। लेकिन आयोजकों ने अचानक बैरिकेड्स तोड़कर जुलूस को अब्दालपुरा की ओर मोड़ने की कोशिश की। इसके चलते दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने स्थिति को काबू करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया और भीड़ को तितर-बितर किया।
आयोजक समेत 15 पर FIR दर्ज
पुलिस ने आयोजक इरफान खान समेंत 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आरोप है कि उन्होंने पुलिस के आदेशों का पालन नहीं किया। साथ ही, जुलूस को गलत दिशा में मोड़ने की कोशिश की।
650 पुलिसकर्मियों की तैनाती
जुलूस की सुरक्षा के लिए 650 पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की जा रही थी। जुलूस शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजर रहा था। इसमें प्रमुख स्थान थे इमामबाड़ा, चौराहा, फव्वारा चौक, दौलतगंज और तोपखाना।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃
🤝💬👩👦👨👩👧👧👩
Moharram | ujjain | police | मध्य प्रदेश | MP | MP News | Madhya Pradesh


 Editer
Editer 
	









