महाकाल की सवारी को मिलेगी नई थीम, श्रावण में रोज दो घंटे शिव स्तुति से गूंजेगा उज्जैन

उज्जैन में इस बार श्रावण माह एक खास तरीके से मनाया जाएगा। इसमें श्रद्धा और संस्कृति का अद्भुत संगम होगा। 11 जुलाई से शुरू होने वाले इस माह में महाकाल लोक में पहली बार हर शाम शिव स्तुति की गूंज सुनाई देगी।

रोज शाम 6 बजे से 8 बजे तक अलग-अलग कलाकार भगवान शिव की आराधना में प्रस्तुति देंगे। इस बार खास बात यह है कि उन सभी कलाकारों को भी मंच मिलेगा जो श्रावण महोत्सव की मुख्य सूची में अपनी जगह नहीं बना पाए थे।

महाकाल सवारी अलग-अलग थीम पर निकलेगी, हाथियों से सुरक्षा के लिये वन विभाग की  टीम साथ चलेगी - Samachar Aaj

महाकाल की अलग-अलग थीम

इस बार श्रावण माह में महाकाल की हर सवारी की एक अलग थीम होगी। सवारी की शुरुआत 14 जुलाई से होगी और हर सवारी में एक अलग सांस्कृतिक या धार्मिक तत्व होगा। ये रही थीम की लिस्ट:

  • 14 जुलाई – वैदिक उद्घोष थीम: इस दिन बटुक के दो दल मंत्रोच्चार करेंगे।
  • 21 जुलाई – आदिवासी नृत्य प्रस्तुति: आदिवासी कलाकार अपने पारंपरिक नृत्य से महाकाल की आराधना करेंगे।
  • 28 जुलाई – पुलिस, सेना के साथ निजी बैंड: इस दिन सवारी के साथ पुलिस और सेना का भी योगदान होगा और निजी बैंड की प्रस्तुति होगी।
  • 4 अगस्त – पर्यटन की थीम: इस सवारी में उज्जैन के प्रमुख पर्यटन स्थलों की झलक पेश की जाएगी।
  • 11 अगस्त – धार्मिक थीम: धार्मिक नृत्य और भक्ति गीतों के साथ सवारी निकाली जाएगी।
  • 18 अगस्त – राजसी सवारी: यह सवारी महाकाल की राजसी भव्यता को दर्शाएगी।

Bhasma Aarti at Mahakaleshwar Temple: A Unique Spiritual Experience -  उज्जैन दर्शन

शीघ्र दर्शन और गेट बंद होने की जानकारी

बता दें कि, श्रावण-भादौ के समय महाकालेश्वर के दर्शन के लिए गेट नंबर 4 को सोमवार को दोपहर 12 बजे से बंद कर दिया जाएगा। इस दिन शीघ्र दर्शन की टिकट लेने वाले श्रद्धालुओं को गेट नंबर 1 से प्रवेश दिया जाएगा।

Mahakaleshwar: One of the Most Popular Jyotirlinga in Madhya Pradesh

सवारी का उद्देश्य

इस विशेष आयोजन का उद्देश्य महाकाल लोक में श्रद्धालुओं को एक नए अनुभव से अवगत कराना है। हर सवारी की अनन्य थीम और शिव स्तुति की प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को न केवल धार्मिक आनंद मिलेगा, बल्कि संस्कृति और पारंपरिक कला की भी झलक मिलेगी। यह आयोजन उज्जैन के पर्यटन और सांस्कृतिक धरोहर को भी बढ़ावा देगा।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬

👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

महाकाल की सवारी | बाबा महाकाल की सवारी | शिव और सावन | सावन का महीना | सावन माह | सावन माह का शुभारंभ | MP News | baba mahakaal | baba mahakal king of ujjain | Baba Mahakal’s city tour | मध्यप्रदेश | मध्यप्रदेश न्यूज

  • Related Posts

    बंगाल की खाड़ी में लो-प्रेशर सिस्टम, राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी, स्कूलों में छुट्टी घोषित

    बंगाल की खाड़ी में बने लो-प्रेशर सिस्टम के प्रभाव से राजस्थान के कई जिलों में भारी से अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस सिस्टम के कारण 6…

    KK श्रीवास्तव के करीबी कांग्रेसी नेता पर जेल में हमला, हालत गंभीर

    रायपुर सेंट्रल जेल में तांत्रिक केके श्रीवास्तव के करीबी रहे युवा कांग्रेस के नेता आशीष शिंदे पर हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि जेल के भीतर बदमाशों ने…