
BHOPAL. सीएस के सख्त आदेश के बावजूद विभागों में ई-ऑफिस सिस्टम लागू करने में हो रही देरी पर अब सरकार ने गंभीरता दिखाई है। मंत्रालय के बाद संभाग और जिला और तहसील स्तर तक ई-ऑफिस सिस्टम पर सरकारी कार्रवाई सुनिश्चित करने 31 जुलाई तक का समय दिया गया है। इसके साथ ही कमिश्नर-कलेक्टर और एसपी से 31 जुलाई तक इस व्यवस्था के लागू होने के संबंध में लिखित में जवाब भी मांगा गया है।
जिला-तहसील स्तर पर अड़ंगे
प्रदेश में सरकारी कामकाज में होने वाली देरी और फाइलों के घूमते रहने, गायब होने की स्थिति रोकने सरकार ई-ऑफिस प्रणाली करने पर संजीदा है। पहले चरण में सीएस अनुराग जैन के निर्देशन में मंत्रालय में यह काम पूरा हो चुका है।
हालांकि तहसील, ब्लॉक, जिला और संभाग मुख्यालय पर अभी ई-ऑफिस प्रणाली शुरू नहीं हो पाई है। कुछ जिलों में इस पर काम तेजी से आगे बढ़ा है तो कई जिलों में अधिकारी अब भी इस प्रणाली को लागू करने में रोड़े अटका रहे हैं। इस वजह से सारी तैयारियों के बावजूद यह काम पिछड़ रहा है।
ये भी पढ़िए :
कॉलेज स्टूडेंट को सोशल एक्टिविटी से जोड़ेगा एनएसएस
स्वरोजगार योजनाओं पर कारोबारियों का कब्जा, युवा काट रहे चक्कर
4 पॉइट्स में समझें पूरी खबर
|
कलेक्टर-एसपी होंगे जिम्मेदार
ई-ऑफिस प्रणाली को पूरे प्रदेश में लागू करने में हो रही देरी की सीएस स्तर पर समीक्षा भी हो चुकी है। उनके द्वारा इस संबंध में सीएम डॉ.मोहन यादव को भी अवगत कराया गया है। इसके बाद अब सरकार ने सख्त रुख अपनाया है।
हाल ही में जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों को जिला, तहसील और ब्लॉक मुख्यालयों तक विभागों में ई-ऑफिस प्रणाली के माध्यम से ही काम शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसके साथ ही प्रदेश के सभी कलेक्टर-पुलिस अधीक्षकों से इसे लागू करने के संबंध में लिखित प्रतिवेदन भी मांगा गया है। यानी कलेक्टर और एसपी को 31 जुलाई तक जिलों में ई-ऑफिस प्रणाली लागू कराने की जिम्मेदारी आ गई है।
ये भी पढ़िए :
CM मोहन यादव निवेश लाने 13 से विदेश दौरे पर, जीतू पटवारी ने की श्वेत पत्र की मांग
NHM कर्मचारियों की हड़ताल, अस्पतालों में न इलाज होगा न जांच
क्यों पड़ी सख्ती की जरूरत
जीएडी ने नवंबर 2024 से ही प्रदेश में विभागों में ई-ऑफिस प्रणाली लागू करने की तैयारी कर ली थी। इसके लिए विभागों को मुख्यालय से लेकर तहसील स्तर तक अपने कार्यालयों में इस प्रणाली को लागू करने के निर्देश भी दिए गए थे।
जीएडी के निर्देशों के बावजूद 31 मार्च 2025 बीतने पर भी अधिकारी अपने कार्यालयों में ई-ऑफिस प्रणाली लागू नहीं कर पाए। वहां पहले ही तरह ऑफलाइन ही कार्रवाई होती रही। प्रशासनिक और विभागीय कामकाज ई-ऑफिस प्रणाली के माध्यम से नहीं होने की स्थिति समीक्षा में उजागर होने पर सीएस ने भी नाराजगी जताई थी।
इसके बाद जिला स्तर पर ई-ऑफिस क्रियान्वयन टीम बनाने के निर्देश दिए गए। अब संभाग और जिला स्तर पर यह काम तेजी से आगे बढ़ रहा है। हांलाकि डेडलाइन खत्म हो चुकी है। इस वजह से सरकार ने अब सख्त निर्देश और हिदायत दी है।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩