कमीशनखोरी की भेंट चढ़ा राजस्थान का सबसे बड़ा चौंप स्टेडियम, अब ईडी कसेगी नकेल

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) की ओर से जयपुर (Jaipur) के चौंप गांव में 75,000 दर्शकों की क्षमता वाले देश के दूसरे सबसे बड़े स्टेडियम का निर्माण विवादों में आ गया है। यह निर्माण कमीशनखोरों की चपेट में आ गया है। ऐसे में अब यहां ईडी की एंट्री हुई है। स्टेडियम के निर्माण से जुड़ी कई शिकायतों के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जांच शुरू कर दी है।

यह खबर भी देंखें…  Rajasthan | लाल डायरी के पन्नों ने उगले RCA चुनाव के राज, क्या BJP उठा पाएगी फायदा?

ईडी ने दर्ज की शिकायत

इस स्टेडियम के निर्माण में कई शिकायतें आई हैं, जिसमें कमीशन के खेल की आशंका जताई जा रही है। ईडी ने इन शिकायतों के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू की है। स्टेडियम निर्माण में जुड़ी कंपनी, डी.वी. प्रोजेक्ट के निदेशक गौरव गुप्ता सहित कई अन्य लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। यह कंपनी छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) से जुड़ी है और इसके निर्माण में तकरीबन 485 करोड़ रुपए का खर्च आने की संभावना है।

यह खबर भी देंखें… अब एक्सप्रेसवे पर दौडे़गा राजस्थान का विकास, केंद्र ने दी दो एक्सप्रेसवे को मंजूरी

चौंप स्टेडियम पर कितने रुपए खर्च होने हैं?

स्टेडियम निर्माण पर लगभग 485 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इस राशि में से 300 करोड़ रुपए बिजनेसमैन अनिल अग्रवाल (Anil Agrawal) द्वारा मिलने है, जबकि अब तक 185 करोड़ रुपए से अधिक की राशि जारी हो चुकी है। हालांकि, इस परियोजना में कुछ वित्तीय गड़बड़ियों के संकेत मिल रहे हैं। स्टेडियम निर्माण का टेंडर महंगी दरों पर हुआ था और इसके बाद 10 प्रतिशत राशि भी बढ़ाई गई थी।

यह खबर भी देंखें… JOBS 2025 : राजस्थान के इस विभाग में निकली हजारों पदों पर भर्ती, ये कर सकते हैं अप्लाई

 

चौंप में बन रहे स्टेडियम के बारे में जानें

  • राजस्थान के जयपुर के पास चौंप में बन रहे स्टेडियम को अनिल अग्रवाल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है।
  • यह दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा और भारत का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम होगा।
  • इसकी दर्शक क्षमता 75,000 होने की उम्मीद है।
  • इस स्टेडियम में दो प्रैक्टिस ग्राउंड, चार ड्रेसिंग रूम, 38 वीआईपी कॉर्पोरेट सुइट, 36 वीवीआईपी कॉर्पोरेट सुइट, एक प्रेसिडेंशियल सुइट, 2000 प्रीमियम कॉर्पोरेट सीटें, 1900 मीटर का वीआईपी हॉल, बॉन्ड कास्टर्स और कमेंटेटर्स के लिए 414 सीटें, मीडिया के लिए 340 सीटें और 280 व्हीलचेयर सीटें होंगी।
  • इसका निर्माण दो चरणों में पूरा होना है।
  • पहले चरण में 45,000 दर्शकों की क्षमता वाला स्टेडियम बनेगा, जिसमें इनडोर हॉल और पवेलियन शामिल होंगे।
  • दूसरे चरण में क्षमता बढ़ाकर 75,000 की जाएगी।
  • इस स्टेडियम में इंडोर गेम्स, अन्य खेलों के ट्रेनिंग सेंटर, क्लब हाउस और 3500 वाहनों की पार्किंग की सुविधा भी होगी।

 

चौंप स्टेडियम निर्माण को लेकर क्या शिकायतें हैं?

इस परियोजना में सीपीडब्ल्यूडी (Central Public Works Department) द्वारा निर्धारित दरों और नियमों में भी फर्क पाया गया। इसके अलावा, शिकायतें इस बात को लेकर भी आई हैं कि कंपनी ने कमीशन के रूप में कैश और काइंड में राशि वितरित की है। इन शिकायतों पर अब ईडी ने सख्त कदम उठाया है और जांच शुरू कर दी है।

यह खबर भी देंखें… राजस्थान सरकार का अजीबाेगरीब फैसला, अब भेड़ों की निगरानी करेंगे सरकारी शिक्षक

आरसीए एडहॉक कमेटी के कन्वीनर डीडी कुमावत ने इस बारे में कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार के दौरान करीब 185 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई थी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि जांच के बाद सत्य सामने आ जाएगा और जो भी दोषी होगा, उसे सजा मिलेगी। डीडी कुमावत ने यह भी कहा कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन पूरी तरह से जांच में सहयोग करेगा और अगर घोटाला हुआ है, तो उस पर कार्रवाई भी होनी चाहिए।

 

FAQ

1. राजस्थान के चौंप में क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कब शुरू हुआ था?

राजस्थान के जयपुर स्थित चौंप गांव में क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण हाल ही में शुरू हुआ था। यह स्टेडियम राजस्थान का सबसे बड़ा और देश का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम होगा।

2. ईडी ने चौंप स्टेडियम निर्माण से जुड़ी जांच कब शुरू की?

ईडी ने स्टेडियम निर्माण से जुड़े वित्तीय अनियमितताओं और कमीशन के आरोपों के आधार पर जांच शुरू की है। इस मामले में कंपनी के निदेशक गौरव गुप्ता से पूछताछ की गई है।

3. चौंप में बन रहे स्टेडियम के निर्माण पर कुल खर्च कितनी राशि आएगी?

स्टेडियम निर्माण पर 485 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। इसमें से 300 करोड़ रुपए की राशि बिजनेसमैन अनिल अग्रवाल द्वारा मिलनी है, जबकि 185 करोड़ रुपए से अधिक की राशि अब तक जारी की जा चुकी है।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃

🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

 

 

राजस्थान क्रिकेट स्टेडियम  राजस्थान क्रिकेट स्टेडियम निर्माण  राजस्थान न्यूज | राजस्थान न्यूज अपडेट | राजस्थान न्यूज हिंदी

  • Related Posts

    EXCLUSIVE | Rajasthan की मैडम मिनिस्टर दीया कुमारी से जुड़ा एक और खुलासा जल्द ही The Sootr पर

    राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी के पास कितनी अवैध संपत्तियां ? The Sootr पर देखिए हमारी खास सीरीज का चौथा भाग। — How many illegal properties does Rajasthan Deputy…

    संसद का मानसून सत्र आज से, पहलगाम हमला, ऑपरेशन सिंदूर, और बिहार चुनाव पर सरकार को घेरेगा विपक्ष

    भारत में संसद का मानसून सत्र आज (21 जुलाई) से शुरू होने जा रहा है, जो 21 अगस्त तक चलेगा। इस सत्र के दौरान विपक्ष सरकार को विभिन्न मुद्दों पर…