बीजेपी विधायक अम्बरीष शर्मा के करीबी रिश्तेदार पर रेप का आरोप, जॉब दिलाने के बहाने महिला से…

मध्य प्रदेश के भिंड जिले के लहार क्षेत्र के बीजेपी विधायक अम्बरीष शर्मा उर्फ गुड्डू के साले सुधांशु द्विवेदी पर एक महिला के जरिए गंभीर आरोप लगाए गए हैं। महिला ने सुधांशु के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया है। इस मामले ने राज्यभर में खलबली मचा दी है, और अब इसकी जांच तेजी से चल रही है।

जानें क्या है पूरा मामला…

महिला का कहना है कि सुधांशु द्विवेदी ने उसे नौकरी का झांसा देकर लहार बुलाया। वहां उसे नींद की दवाई देकर उसके साथ बलात्कार किया। पीड़िता ग्वालियर की निवासी है। उसने घटना के बाद अपनी शिकायत दर्ज करवाई है। उसने कहा कि यह सब तब हुआ जब सुधांशु ने उसे अपने झांसे में लेकर एक सुनसान स्थान पर ले जाकर यह अपराध किया।

विवाह समारोह में हुई थी मुलाकात

पीड़िता के तीन बच्चे हैं। वह पिछले 12 वर्षों से पति से अलग रह रही है। एक विवाह समारोह में उसकी मुलाकात सुधांशु मोहन द्विवेदी से हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच नौकरी के सिलसिले में बातचीत शुरू हुई थी। वहीं सुधांशु ने उसे नौकरी दिलवाने का वादा किया था।

इसके बाद 22 मार्च को सुधांशु ने उसे लहार बुलाया था। 23 मार्च को उसे अपने साथ कार में लेकर एक सुनसान मकान में ले गया। यहां उसे शराब में नींद की दवाई डालकर बेहोश कर दिया। इसके बाद उसने बलात्कार की घटना को अंजाम दिया।

BJP MLA के साले पर दुष्कर्म के आरोप मामले पर एक नजर…

  • भिंड जिले के बीजेपी विधायक अम्बरीष शर्मा के साले, सुधांशु द्विवेदी, पर एक महिला ने नौकरी का झांसा देकर रेप का आरोप लगाया है।

  • महिला ने शिकायत में कहा कि सुधांशु ने उसे शराब में नींद की दवाई डालकर बेहोश किया और बलात्कार किया।

  • सुधांशु पहले 452 करोड़ की ठगी के मामले में आरोपी है, जिसमें उसने अनाज व्यापारी से धोखाधड़ी की थी।

  • पुलिस ने आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म और धमकी देने का मामला दर्ज किया है और उसे महाराष्ट्र की जेल से रिमांड पर लाने की योजना बना रही है।

  • कांग्रेस ने इस मामले को साजिश करार दिया है और सीबीआई जांच की मांग की है।

आरोपी पर दुष्कर्म और धमकी देने का मामला दर्ज

लहार थाना पुलिस ने महिला की शिकायत को गंभीरता से लिया और आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म और धमकी देने का मामला दर्ज किया है। सुधांशु मोहन द्विवेदी फिलहाल महाराष्ट्र की जेल में बंद है। यहां वह शेयर ट्रेडिंग के एक धोखाधड़ी मामले में सजा काट रहा है। पुलिस अब आरोपी को महाराष्ट्र की जेल से रिमांड पर लाने की योजना बना रही है ताकि उसे पूछताछ के लिए तलब किया जा सके।

452 करोड़ की ठगी का आरोपी है सुधांशु

सुधांशु द्विवेदी पर यह पहला गंभीर आरोप नहीं है। इससे पहले वह महाराष्ट्र में 452 करोड़ की ठगी के मामले में आरोपी बन चुका है। इंदौर के व्यापारी गुरुजीत सिंह चावड़ा ने सुधांशु पर 452 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। इसमें उसने खुद को एक बड़े अनाज व्यापारी के रूप में पेश किया था।

सुधांशु ने कैसे दिया ठगी को अंजाम

चावड़ा का कहना है कि सुधांशु ने उसे अनाज व्यापार में मोटा मुनाफा देने का झांसा दिया था। उसके कहने पर उसने अपनी कंपनी से 340 करोड़ रुपए और गणेश एंटरप्राइजेज नामक फर्म में 91 करोड़ 19 लाख रुपए ट्रांसफर किए। जब चावड़ा ने पैसे की वापसी की मांग की, तो सुधांशु के गुर्गों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी।

मुंबई पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए सुधांशु और उसके साथी रवि को गिरफ्तार किया था। वे वर्तमान में महाराष्ट्र की जेल में बंद हैं।

कांग्रेस ने मामले को बताया साजिश

कांग्रेस पार्टी के पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने बलात्कार मामले को एक साजिश बताया है। साथ ही इसको लेकर सीबीआई जांच की मांग की है। उनका कहना है कि बीजेपी विधायक अम्बरीष शर्मा सुधांशु को भिंड के लहार जेल में लाने की साजिश रच रहे हैं, ताकि उन्हें वीआईपी सुविधाएं मिल सकें।

आरोपित के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई

लहार थाने के पुलिस अधिकारी के अनुसार, इस मामले में हर पहलू की जांच की जा रही है। साथ ही आरोपित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए पूरी जांच प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने का संकल्प लिया है।

    मध्य प्रदेश के भिंड जिले के बीजेपी विधायक के साले सुधांशु द्विवेदी पर एक महिला ने दुष्कर्म और ठगी के गंभीर आरोप लगाए हैं।

    thesootr links

    सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

    अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃

    🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

    कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह | बीजेपी विधायक अमरीश शर्मा | महिला से दुष्कर्म | मध्यप्रदेश | MP News | MP

  1. Related Posts

    कमीशनखोरी की भेंट चढ़ा राजस्थान का सबसे बड़ा चौंप स्टेडियम, अब ईडी कसेगी नकेल

    राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) की ओर से जयपुर (Jaipur) के चौंप गांव में 75,000 दर्शकों की क्षमता वाले देश के दूसरे सबसे बड़े स्टेडियम का निर्माण विवादों में आ गया…

    EXCLUSIVE | Rajasthan की मैडम मिनिस्टर दीया कुमारी से जुड़ा एक और खुलासा जल्द ही The Sootr पर

    राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी के पास कितनी अवैध संपत्तियां ? The Sootr पर देखिए हमारी खास सीरीज का चौथा भाग। — How many illegal properties does Rajasthan Deputy…