रायसेन,बरेली, 21 जून 2025 — मूंग तुलाई के लिए खरीदी केंद्रों पर किसानों की भारी भीड़,एनएच ‑ 45 पर ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की लंबी कतारें

रायसेन,बरेली, 21 जून 2025
संवाददाता – रणधीर सिंह धाकड़ (भौड़िया)

भौड़िया और आसपास के वेयरहाउसों में मूंग तुलाई का काम जो जोरों पर चल रहा है। मूंग की सरकारी खरीदी शुरू होते ही क्षेत्र के किसानों में उत्साह देखने को मिल रहा है। खरीदी केंद्रों पर सुबह से ही किसानों की भारी भीड़ उमड़ रही है। अपनी बारी के इंतज़ार में किसान ट्रैक्टर‑ट्रॉलियों के साथ कई घंटों लाइन में खड़े नजर आ रहे हैं।

एनएच‑45 पर बने प्रमुख खरीदी केंद्रों के बाहर ट्रैक्टर‑ट्रॉलियों की इतनी लंबी कतारें लग गई हैं कि सड़क पर जाम जैसी स्थिति बन गई है। यातायात व्यवस्था प्रभावित होने से आम राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

किसानों का कहना है कि खरीदी केंद्र पर तुलाई की प्रक्रिया धीमी चल रही है, जिसके कारण उन्हें दिनभर इंतज़ार करना पड़ रहा है। “दो दिन से आए हैं, अभी तक नंबर नहीं आया,” एक किसान ने बताया।

प्रशासन की और से अतिरिक्त कांटे और कर्मचारियों की व्यवस्था किए जाने की मांग उठ रही है, ताकि तुलाई की गति तेज हो सके और किसानों को राहत मिल सके।

  • Related Posts

    बरेली में कल प्रारंभ होगा शिवलिंग निर्माण महोत्सव, आयोजन के दूसरे बर्ष भी रूद्राक्ष वितरण के साथ नैतिक शिक्षा का होगा व्याख्यान…

    बरेली, 20 जुलाई 2025 प्रदीप धाकड़ मो. 9425654291 बरेली- नगर में विगत बर्ष के सफलतम आयोजनों को सम्पन्न कर चुकी राष्ट्रीय हिंदू सेना इस वर्ष भी बच्चों में सनातन संस्कृति…

    रायसेन,बम्होरी, 20 जुलाई 2025 – कलेक्टर विश्वकर्मा ने बम्होरी में मूंग उपार्जन केन्द्र का किया निरीक्षण…

    रायसेन,बम्होरी, 20 जुलाई 2025 प्रदीप धाकड़ मो. 9425654291 जिले में समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग की खरीदी का कार्य चल रहा है। कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा द्वारा गत दिवस बम्होरी…