
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के दुबई-स्पेन की यात्रा से लौटने के साथ ही मंगलवार को सीएम सचिवालय में प्रशासनिक फेरबदल किया गया। मुख्यमंत्री सचिवालय में सचिव IAS सिबी चक्रवर्ती एम को हटा दिया गया है। अब उनके पास केवल भवन विकास निगम का जिम्मा रहेगा। आईएएस सिबी चक्रवर्ती को पहले आईएएस भरत यादव की जगह सीएम सचिवालय में सचिव नियुक्त किया गया था।
18 महीने के कार्यकाल में सीएम ऑफिस से हटाए जाने वाले तीसरे सचिव
सीएम कार्यालय के अपर मुख्य सचिव नीरज मंडलोई ने सचिव के पद पर आलोक सिंह की नियुक्ति की थी, तभी यह तय हो गया था कि सिबी चक्रवर्ती की विदाई होगी। मोहन यादव के 18 महीने के कार्यकाल में सीएम ऑफिस से हटाए जाने वाले सचिवों में सिबी तीसरे अफसर हैं। इसके पहले अविनाश लावणिया और भारत यादव सचिव रह चुके हैं।
सिबी चक्रवर्ती के पास MPBDC का जिम्मा
राज्य शासन द्वारा मंगलवार को जारी आदेश के मुताबिक, सिबी चक्रवर्ती के पास अब केवल मध्य प्रदेश भवन विकास निगम का जिम्मा रहेगा। वह यहां एमडी के तौर पर काम देखेंगे। इससे पहले उनका अतिरिक्त प्रभार मुख्यमंत्री के सचिव के साथ था। हालांकि, अब उनके पास सिर्फ मध्य प्रदेश भवन विकास निगम की जिम्मेदारी होगी।
मुख्यमंत्री सचिवालय में सिबी चक्रवर्ती की जगह किसी नए अफसर की पदस्थापना नहीं की गई है। सचिवालय में पहले से इलैया राजा टी सचिव के रूप में पदस्थ हैं। इसके अलावा, सचिव के रूप में आलोक कुमार सिंह की पदस्थापना पहले ही की जा चुकी है।
2008 बैच के IAS अफसर हैं सिबी चक्रवर्ती
सिबी चक्रवर्ती एम 2008 बैच के आईएएस अफसर हैं। वे मुख्यमंत्री सचिवालय में पदस्थ रहने से पहले खाद्य विभाग के सचिव थे। सिबी चक्रवर्ती नरसिंहपुर कलेक्टर रह चुके हैं। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री की अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर पाने के चलते यह फेरबदल किया गया है।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩
आईएएस सिबी चक्रवर्ती एम | MP | आईएएस नीरज मंडलोई