रायपुर से दुर्ग तक मेट्रो और NCR मॉडल पर होगा विकास,छत्तीसगढ़ में बनेगा स्टेट कैपिटल रीजन

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर और आसपास के शहरों को अब एक समग्र शहरी विकास मॉडल के तहत विकसित किया जाएगा। दिल्ली-एनसीआर की तर्ज पर स्टेट कैपिटल रीजन (SCR) की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। इसके अंतर्गत रायपुर से दुर्ग तक मेट्रो सेवा, साझा प्रशासनिक ढांचा और समन्वित नगरीय योजनाएं प्रस्तावित की गई हैं।

ये खबर भी पढ़ें… भोपाल रेलवे स्टेशन को मेट्रो स्टेशन से जोड़ने का प्लान, मुसाफिरों को मिलेगा फायदा

Raipur-Durg मेट्रो प्रोजेक्ट को मिला बजट

राज्य सरकार ने वर्ष 2024-25 के बजट में SCR परियोजना के तहत रायपुर मेट्रो रेल और अन्य शहरी विकास कार्यों के लिए 5 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। यह राशि विशेष रूप से विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) और सर्वे कार्य के लिए निर्धारित की गई है।

यह परियोजना छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े शहरी सुधार कार्यक्रमों में शामिल की जा रही है, जो आने वाले वर्षों में राजधानी क्षेत्र की कनेक्टिविटी, ट्रैफिक नियंत्रण और जीवन गुणवत्ता में बड़ा बदलाव ला सकती है।

ये खबर भी पढ़ें… रानी कमलापति रेलवे स्टेशन और मेट्रो स्टेशन को जोड़ने के लिए बनेगा स्काई वॉक

SCR में शामिल होंगे चार प्रमुख शहर

स्टेट कैपिटल रीजन (SCR) के दायरे में रायपुर, दुर्ग, भिलाई और नवा रायपुर जैसे बड़े और घनी आबादी वाले शहरी क्षेत्र आएंगे। इन सभी को एकीकृत प्रशासनिक व योजनागत प्रणाली से जोड़ा जाएगा। इससे सभी शहरों में शहरी विकास की योजनाएं बेहतर समन्वय के साथ लागू की जा सकेंगी।

मेट्रो परियोजना से बदलेगा आवागमन का चेहरा

Raipur-Durg मेट्रो परियोजना से ट्रैफिक दबाव कम होगा, लोगों को सस्ता, तेज और सुरक्षित सार्वजनिक परिवहन मिलेगा। साथ ही, यह परियोजना भविष्य के स्मार्ट सिटी इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए भी नींव रखेगी।

मल्टी-लेयर प्लानिंग और इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट

SCR मॉडल दिल्ली-NCR की तर्ज पर मल्टी-लेवल प्लानिंग, जोनल विकास और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी पर आधारित होगा। इससे न केवल ट्रांसपोर्ट नेटवर्क मजबूत होगा, बल्कि जल, बिजली, अपशिष्ट प्रबंधन जैसी सेवाएं भी साझा रूप से विकसित की जा सकेंगी।

 

ये खबर भी पढ़ें… छत्तीसगढ़ में 1227 व्याख्याताओं को मिला प्रमोशन, स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

 

  • मेट्रो सेवा की योजना
    रायपुर से दुर्ग तक मेट्रो सेवा शुरू करने की योजना, बड़े पैमाने पर शहरी कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने की तैयारी।

  • SCR का गठन
    रायपुर, दुर्ग, भिलाई और नवा रायपुर को मिलाकर स्टेट कैपिटल रीजन (SCR) की परिकल्पना, NCR मॉडल पर आधारित विकास।

  • बजट में प्रावधान
    वर्ष 2024-25 के बजट में SCR और मेट्रो प्रोजेक्ट के DPR व सर्वे के लिए 5 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया।

  • एकीकृत शहरी ढांचा
    SCR के अंतर्गत नगर नियोजन, प्रशासन और इंफ्रास्ट्रक्चर में बेहतर समन्वय और तेज विकास संभव होगा।

  • समिति का गठन
    SCR के संचालन के लिए कार्यकारी समिति गठित होगी जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी और जिलों के कलेक्टर शामिल होंगे।

 

ये खबर भी पढ़ें… आदिवासी नेतृत्व की मिसाल बना बस्तर का तिरिया गांव,अंतरराष्ट्रीय मंच पर मिला सम्मान

आवारा पशुओं पर भी एक्शन प्लान

शहरी विकास की योजना के साथ-साथ, रायपुर समेत अन्य शहरों में आवारा मवेशियों की समस्या पर भी ध्यान दिया जा रहा है। सड़क सुरक्षा के मद्देनजर समन्वित एक्शन प्लान पर काम शुरू हो चुका है, जिससे आवारा पशुओं के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

छत्तीसगढ़ में स्टेट कैपिटल रीजन (SCR) की स्थापना एक लंबे समय की शहरी रणनीति की ओर कदम है। Raipur-Durg मेट्रो प्रोजेक्ट और SCR मॉडल के जरिए राजधानी क्षेत्र को विकास, सुविधा और नियोजन के नए मानकों पर खड़ा किया जाएगा।

thesootr links

 सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

रायपुर से दुर्ग चलेगी मेट्रो | NCR मॉडल छत्तीसगढ़ | छत्तीसगढ़ में बनेगा SCR | Raipur-Durg metro project | CG SCR Plan 2025 | CG News

  • Related Posts

    16 साल से नहीं बढ़ी एमपी कर्मचारियों की त्योहार अग्रिम राशि! कर्मचारी संघ ने CM और मुख्य सचिव को लिखा पत्र

    मध्य प्रदेश में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। सीएम को लिखे गए इस लैटर में कर्मचारियों ने त्योहार अग्रिम राशि को…

    Read more

    MP राज्य पुलिस सेवा में बड़ा बदलाव : 25 अधिकारियों की नई पदस्थापना, देखें लिस्ट

    मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य पुलिस सेवा के 25 अधिकारियों के तबादले किए हैं। इससे संबंधित आदेश रात के 11 बजे जारी किए गए। इस बदलाव में कई वरिष्ठ अधिकारियों…

    Read more

    You cannot copy content of this page