भाजपा नेता के बेटे यासीन मछली का चौकाने वाला ड्रग्स नेटवर्क, लड़कियों के जरिए कराता था डिलीवरी

मध्य प्रदेश की राजधानी में पुलिस ने एक बड़े ड्रग तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। भोपाल क्राइम ब्रांच ने हाल ही में दो प्रमुख ड्रग तस्करों, यासीन अहमद उर्फ मछली और शाहवर अहमद उर्फ मछली को गिरफ्तार किया। इन दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस की जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। इन आरोपियों ने रिमांड पर कई अहम जानकारियां दी हैं, जिससे पुलिस ने ड्रग तस्करी के नेटवर्क को समझने में सफलता प्राप्त की।

ड्रग तस्करी का बड़ा नेटवर्क

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शफीक अहमद के बेटे यासीन अहमद और भाई शाहवर अहमद ने रिमांड के दौरान बताया कि वे न केवल भोपाल, बल्कि राजस्थान से भी ड्रग्स लाते थे। राजस्थान के बार्डर इलाकों से सड़क मार्ग के जरिए ड्रग्स की डिलीवरी होती थी। इसे फिर भोपाल के विभिन्न पब, क्लब, और लाउंज में ग्राहकों तक पहुंचाया जाता था।

इसके बाद, इन ड्रग्स को भतीजे यासीन की मदद से नियमित ग्राहक तक पहुंचाया जाता था। इसमें कई बार लड़कियों को ड्रग्स डिलीवरी के लिए भेजा जाता था। ये लड़कियां इस काम के बदले में ड्रग्स की फ्री खुराक प्राप्त करती थीं। यह तरीका तस्करी नेटवर्क का एक जरूरी हिस्सा था।

भोपाल ड्रग तस्करी नेटवर्क को एक नजर में समझें…

  • यासीन और शाहवर अहमद को गिरफ्तार किया गया, जो राजस्थान और अन्य राज्यों से ड्रग्स लाकर भोपाल के पब, क्लब और लाउंज में सप्लाई करते थे।

  • ड्रग्स तस्करी के नेटवर्क में लड़कियों को मुफ्त नशा देकर उन्हें शोषण का शिकार बनाया जाता था, ताकि वे क्लबों और पार्टियों का आकर्षण केंद्र बन सकें।

  • यासीन और शाहवर का ड्रग तस्करी नेटवर्क सिर्फ भोपाल तक सीमित नहीं था, बल्कि यह मुंबई और पंजाब तक फैल चुका था।

  • यासीन के मोबाइल से एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का वीडियो बरामद हुआ, जिसमें यासीन ने उसे पार्टी में बुलाया और फार्महाउस पर पिस्टल से फायरिंग कराई थी।

  • यासीन ने गिरफ्तारी के दौरान पुलिस की गाड़ियों से टक्कर मारने की कोशिश की, इसके बाद पुलिस ने फिल्मी अंदाज में दोनों ड्रग पैडलरों को गिरफ्तार किया।

ये खबर भी पढ़िए…भोपाल में लव जिहाद के बाद एमडी ड्रग कनेक्शन का खुलासा, भाजपा नेता के परिवार के काले राज आए सामने

ड्रग्स तस्करी में लड़कियों का शोषण

यासीन और शाहवर के खुलासे से यह सामने आया कि ड्रग्स तस्करी का नेटवर्क युवाओं को नशे का आदी बनाने के लिए क्लबों और पार्टियों का सहारा लेता था। लड़कियों को पहले मुफ्त में नशा करवा कर उन्हें शोषण का शिकार बनाया जाता था ताकि वे क्लब पार्टियों का आकर्षण केंद्र बन सकें। इस दौरान ड्रग्स की सप्लाई से लेकर पार्टियों में लड़कियों का इस्तेमाल किया जाता था, जो नशे के आदी हो चुकी थीं।

मुंबई और पंजाब तक फैला नेटवर्क

यासीन और शाहवर का ड्रग तस्करी नेटवर्क सिर्फ भोपाल तक ही सीमित नहीं था। पुलिस ने यह भी खुलासा किया कि यासीन और शाहवर ने पंजाब और मुंबई के ड्रग तस्करों से भी संपर्क किया था। ड्रग्स की डिलीवरी के लिए वे न केवल राजस्थान से बल्कि अन्य राज्यों से भी ड्रग्स लाते थे। इसके बाद, इन ड्रग्स को पब्लिक प्लेसेज और प्राइवेट पार्टियों में सप्लाई किया जाता था।

ये खबर भी पढ़िए…भोपाल में लव जिहाद की शिकायत पर जांच करते SI को नसीहत देना पड़ गया भारी, जानें क्यों

यासीन का सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर से कनेक्शन

पुलिस ने यासीन के मोबाइल फोन से एक मुंबई के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का वीडियो भी बरामद किया। यह इन्फ्लुएंसर यासीन के बुलावे पर भोपाल में एक पार्टी अटेंड करने आया था, और फिर उसे यासीन के फार्महाउस पर ले जाकर पिस्टल से फायरिंग कराई गई। इस घटना का वीडियो भी बनाया गया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

फिल्मी अंदाज में हुई थी गिरफ्तारी

18 जुलाई को भोपाल पुलिस ने सैफुद्दीन और शाहरुख नामक दो ड्रग पैडलरों को गिरफ्तार किया था। इन्होंने पूछताछ के दौरान यासीन और शाहवर के कारनामों का खुलासा किया। इसके बाद पुलिस ने फिल्मी अंदाज में इन दोनों ड्रग पैडलरों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान यासीन ने भागने की कोशिश की थी और उसने अपनी गाड़ी से पुलिस की दो कारों को टक्कर मारी।

ये खबर भी पढ़िए…ड्रग तस्करी के आरोप में कांग्रेस नेता गिरफ्तार, बीजेपी ने फोटो जारी कर दिग्विजय सिंह पर उठाए सवाल

दोनों के ताकतवर लोगों से कनेक्शन

पुलिस ने यासीन और शाहवर को गिरफ्तार कर लिया है और उनकी रिमांड पर लिया गया है। इनके पास से विधानसभा पास और प्रेस कार्ड भी बरामद किए गए थे। इससे यह संकेत मिलता है कि इनकी पहुंच कई ताकतवर लोगों तक थी। इसके अलावा, पुलिस ने उनके रिश्तेदारों और दोस्तों को भी हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃

🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

एमडी ड्रग्स जब्ती | Bhopal MD Drugs Case | MP News भोपाल ड्रग्स नेटवर्क | भोपला में ड्रग तस्करी

  • Related Posts

    16 साल से नहीं बढ़ी एमपी कर्मचारियों की त्योहार अग्रिम राशि! कर्मचारी संघ ने CM और मुख्य सचिव को लिखा पत्र

    मध्य प्रदेश में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। सीएम को लिखे गए इस लैटर में कर्मचारियों ने त्योहार अग्रिम राशि को…

    Read more

    MP राज्य पुलिस सेवा में बड़ा बदलाव : 25 अधिकारियों की नई पदस्थापना, देखें लिस्ट

    मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य पुलिस सेवा के 25 अधिकारियों के तबादले किए हैं। इससे संबंधित आदेश रात के 11 बजे जारी किए गए। इस बदलाव में कई वरिष्ठ अधिकारियों…

    Read more

    You cannot copy content of this page