
बरेली, 27 जुलाई 2025
प्रदीप धाकड़ मो. 9425654291
नगर बरेली की शिक्षण संस्था किड्जी संस्कार भूमि द ग्लोबल सीबीएसई स्कूल बरेली में ग्रीन डे मनाया गया। स्कूल के अधिकतर बच्चे हरे रंग की पोषक पहनकर स्कूल पहुंचे साथ ही लंच में भी हरे रंग की सब्जी,पूरी, और अलग – अलग प्रकार के ग्रीन व्यंजनों को लेकर आए । कार्यक्रम के दौरान स्कूल परिसर में पौधे रोपित किए गए। स्कूल संचालक दीपक साहू ने सभी बच्चों को यह बताया कि हरे रंग की सब्जियों व फलों में अधिक विटामिन होते है जो कि हमारे शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं इसलिए हमे अधिक से अधिक इन हरे रंग की सब्जी और फलों को अपने खाने ने सामिल करना चाहिए साथ ही हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाना चाहिए जिससे कि हमारा वातावरण प्रदूसित न होने पाए।