आज से बदल गए UPI के नियम, संभलकर इस्तेमाल करें यूजर, नहीं तो पड़ेगा भारी

देशभर में आज (1 अगस्त) से UPI के नए नियम लागू हो गए हैं। यदि आप भी UPI (Unified Payments Interface) यूजर हैं और ज्यादातर लेन-देन इसी माध्यम से करते हैं, तो सावधान हो जाइए। आज से UPI से जुड़े कई नियमों में बदलाव किया गया है। ऐसे में फोनपे, गूगल पे या पेटीएम जैसे ऐप्स से रोजाना पेमेंट करने वाले यूजर्स पर इस नए नियम का असर पड़ रहा है।

जानें UPI में क्या हो रहे बदलाव…

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) UPI को और तेज, सुरक्षित और भरोसेमंद बनाने के लिए ये नए नियम लेकर आया है। चलिए समझते हैं इन नियमों के बारे में… 

ये खबर भी पढ़िए…नाम गलत होगा तो बैंक नहीं करेगी पेमेंट, धोखाधड़ी रोकने UPI ने बनाए नए नियम

(i) बैलेंस चेक लिमिट (Balance Check Limit
एक दिन में सिर्फ 50 बार ही बैलेंस चेक (Balance Check) किया जा सकता है। इससे सर्वर पर बोझ कम होगा, और लेनदेन की रफ्तार बढ़ेगी।

(ii) लिंक्ड बैंक अकाउंट्स देखने की सीमा (Linked Bank Account View Limit)
कोई भी यूजर एक दिन में अपने मोबाइल से जुड़े बैंकों की डिटेल केवल 25 बार ही देख सकते हैं।

(iii) पेमेंट का स्टेटस चेक लिमिट (Payment Status Check Limit)
यदि कोई ट्रांजेक्शन पेंडिंग (Pending) है, तो उसका स्टेटस आप सिर्फ 3 बार ही देख सकते हैं और हर बार 90 सेकंड (90 seconds) का अंतर जरूरी है।

(iv) ऑटोपे ट्रांजेक्शन स्लॉट्स (Autopay Transaction Windows)
अब ऑटोपे (Autopay) ट्रांजेक्शन केवल निर्धारित समय स्लॉट में होंगे – सुबह 10 बजे से पहले, दोपहर 1-5 बजे के बीच या रात 9:30 बजे के बाद।

(v) चार्जबैक/रिवर्सल लिमिट (Chargeback/Reversal Limit)
अब हर महीने अधिकतम 10 बार और एक व्यक्ति से महीने में 5 बार ही आप चार्जबैक या पेमेंट रिवर्सल (Payment Reversal) का अनुरोध कर सकते हैं।

UPI के नियमों में बदलाव पर एक नजर…

  • बैलेंस चेक लिमिट: एक दिन में सिर्फ 50 बार बैलेंस चेक किया जा सकता है। इससे सर्वर पर बोझ कम होगा और लेन-देन की रफ्तार बढ़ेगी।

  • लिंक्ड बैंक अकाउंट्स देखने की सीमा: यूजर अपने मोबाइल से जुड़े बैंकों की डिटेल एक दिन में केवल 25 बार ही देख सकते हैं।

  • पेमेंट का स्टेटस चेक लिमिट: पेंडिंग ट्रांजेक्शन का स्टेटस केवल 3 बार चेक किया जा सकता है और हर बार 90 सेकंड का अंतर जरूरी है।

  • ऑटोपे ट्रांजेक्शन स्लॉट्स: ऑटोपे ट्रांजेक्शन अब केवल सुबह 10 बजे से पहले, दोपहर 1-5 बजे के बीच, या रात 9:30 बजे के बाद होगा।

  • चार्जबैक/रिवर्सल लिमिट: हर महीने अधिकतम 10 बार और एक व्यक्ति से 5 बार चार्जबैक या पेमेंट रिवर्सल का अनुरोध किया जा सकता है।

ये खबर भी पढ़िए…UPI में बड़ा बदलाव: फोनपे, गूगल पे और पेटीएम यूजर्स को मिलेगा तगड़ा फायदा

सुरक्षित लेनदेन के लिए इन बातों का रखें ध्यान

  • बार-बार बैलेंस या स्टेटस चेक करने से बचें।
  • जरूरी होने पर ही ऑटोपे या चार्जबैक उपयोग करें।
  • कोई परेशानी आने पर अपनी UPI ऐप की हेल्पलाइन या बैंक से संपर्क करें।

क्यों लाए गए ये नए नियम?  

NPCI (एनपीसीआई) के मुताबिक, अप्रैल-मई 2025 के दौरान, बार-बार बैलेंस व स्टेटस चेक करने से सिस्टम पर गैर-जरूरी लोड बढ़ गया था। इससे ट्रांजेक्शन में देरी तथा डाउनटाइम बढ़ा। इन सुधारों का मकसद UPI को तेज (Fast), सुरक्षित (Secure) और भरोसेमंद (Trustworthy) बनाना है ताकि हर यूजर को बेहतर अनुभव मिल सके।

👉याद रखें- बार-बार जानकारी चेक करने से परहेज करें-  इससे आपकी सुविधा के साथ देश की डिजिटल व्यवस्था भी दुरुस्त रहेगी!

UPI पेमेंट पर नहीं लगेगा GST

सरकार ने यूपीआई पेमेंट्स को लेकर एक अहम फैसला लिया है। वित्त मंत्रालय ने राज्यसभा में स्पष्ट किया कि अब 2,000 रुपए से ज्यादा की यूपीआई ट्रांजैक्शंस पर GST लागू नहीं होगा। इस फैसले का मतलब है कि 2,000 रुपए तक के पेमेंट्स पर कोई जीएसटी नहीं लगेगा। यह एक राहत की खबर है उन सभी के लिए जो बड़ी रकम का लेन-देन डिजिटल रूप में करते हैं। सरकार ने इस मुद्दे पर आगे कहा कि 2 हजार रुपए से ज्यादा के पेमेंट्स पर जीएसटी लगाने का कोई भी प्रस्ताव नहीं है, जिससे अब डिजिटल पेमेंट्स को और भी आकर्षक और सुविधाजनक बनाया जा सकेगा।

FAQ

अगस्त 2025 से लागू हो रहे UPI (यूपीआई) के मुख्य नियम क्या हैं?

अब एक दिन में 50 बार बैलेंस चेक, 25 बार बैंक अकाउंट देखना, स्टेटस 3 बार चेक करने की सीमा, ऑटोपे ट्रांजेक्शन सिर्फ निर्धारित समय में होंगे और चार्जबैक/रिवर्सल की लिमिट लागू होगी।

नए UPI (यूपीआई) नियम मेरे रोजमर्रा के ट्रांजेक्शन को कैसे प्रभावित करेंगे?

यदि आप आमतौर पर कम बार बैलेंस या स्टेटस चेक करते हैं, तो आपको कोई बाधा नहीं आएगी। हाई-फ्रीक्वेंसी यूजर्स के लिए नियम ज़रूरी हैं ताकि सर्विस सुचारू रहे।

यदि मुझे किसी UPI (यूपीआई) ट्रांजेक्शन में परेशानी आए तो क्या करें?

अपनी UPI ऐप (Google Pay, PhonePe, Paytm) या बैंक की हेल्पलाइन पर संपर्क करें और नए नियमों के अनुसार ही बैलेंस/स्टेटस चेक करें।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃

🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

यूपीआई नियम | यूपीआई बैलेंस लिमिट | UPI पेमेंट | UPI पेमेंट की लिमिट | UPI पेमेंट सिस्टम में बदलाव | UPI payment | UPI Payment Limit

  • Related Posts

    0x1c8c5b6a

    0x1c8c5b6a

    Read more

    सीएम हेल्पलाईन शिकायतों को गंभीरता से नहीं लेने पर सीएमएचओ और सिविल सर्जन को नोटिस

    किसानों को मूंग उपार्जन की राशि भुगतान में विलम्ब होने पर उप संचालक कृषि तथा डीएम वेयरहाउस को नोटिस जारी टीएल बैठक में कलेक्टर विश्वकर्मा ने की सीएम हेल्पलाईन और…

    Read more

    You cannot copy content of this page