रायसेन, 05 अगस्त 2025 — सागौन की अवैध कटाई और परिवहन करने पर आरोपी गिरफ्तार…

रायसेन, 05 अगस्त 2025
प्रदीप धाकड़ मो. 9425654291

 

कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा के निर्देशानुसार तथा वनमण्डलाधिकारी सामान्य रायसेन श्रीमति प्रतिभा शुक्ला के मार्गदर्शन में जिले में वनोपज की अवैध कटाई और परिवहन करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। उपवनमण्डलाधिकारी
सामान्य सिलवानी इन्दर सिंह बारे के सहयोग से वन परिक्षेत्र जैथारी अंतर्गत मुखबिर की सूचना पर दिनांक 02 अगस्त को प्रातः लगभग 04ः15 बजे ग्राम शालावर्स में एक महिन्द्रा बोलेरो मेक्सिट्रक प्लस पिकअप में सागौन इमारती 19 नग को अवैध परिवहन करते हुए वन अमले द्वारा पीछा कर रोककर वनोपज के संबंध में पूछताछ की गई। अपराधियों द्वारा उक्त वनोपज को जंगल से काटकर लाना बताया गया।
अवैध रूप से सागौन परिवहन करते हुए पाये जाने पर तत्काल मौके पर 01 वाहन महिन्द्रा बोलेरो मेक्सिट्रक प्लस पिकअप सागौन ईमारती नग – 19 एवं 01 मोटर साईकिल हीरो पैशन प्रो एवं आरोपी ईराश खॉन आ0 हनीफ खॉन निवासी झिरीयाखेडा, तहसील केसली जिला सागर की निशानदेही पर एक मोटर साईकिल हीरो पेसन एक्सप्रो की जप्ती की कार्यवाही की गई। मौके से 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया और बाकी आरोपी रात्रि मे अंधेरा का फायदा उठा कर फरार हो गया। इसके पश्चात् आरोपी के बताये अनुसार पप्पू खॉन (सलीम) निवासी खमरिया तहसील सिलवानी जिला रायसेन के यहां सर्च वारन्ट लेकर घर पर तलाशी ली गई, जिसमें उसके नवनिर्मित मकान मे सागौन चिरान 28 नग 0.204 घ.मी. वनोपज को जप्त किया गया। अज्ञात वाहन में जप्ती की कार्यवाही कर वन अपराध प्रकरण क्रमांक 46317/2 दिनांक 02 अगस्त 2025 जारी प्रकरण में की गई कार्यवाही में एक पिकअप वाहन,दो मोटर साईकिल एवं सागौन ईमारती नग 47 घन मीटर 1.817 को जप्त कर विवेचना में लिया गया। वन अपराध प्रकरण में जप्त मोटर साईकिल को वन अमले द्वारा शालाबरू से रेंज कार्यालय जैथारी लाया जा रहा था जिसको पप्पू खॉन (सलीम) निवासी खमरिया तहसील सिलवानी जिला रायसेन द्वारा अपने दो अन्य सहयोगियों के साथ वन स्टाफ पर हमला करके छीन लिया गया। जिसके संबंध में पुलिस थाना सिलवानी में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इस कार्यवाही में उप वनम ण्डलाधिकारी सामान्य सिलवानी इन्दर सिंह बारे,वन परिक्षेत्राधिकारी जैथारी रोहित पटैल, चौकी प्रभारी जैथारी अरविंद पाण्डेय परिक्षेत्र सहित वनरक्षक एवं सुरक्षा श्रमिकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

  • Related Posts

    Ladli Behna Yojana: सितंबर महीने में इस तारीख को आएगी लाड़ली बहना की 28वीं किस्त

    MP News: मध्य प्रदेश में लाड़ली बहना योजना की 28वीं किस्त सितंबर में आएगी। प्रदेश की सीएम मोहन यादव सरकार 1.27 करोड़ बहनों के खाते में 1250 रुपए भेजेगी। 26…

    Read more

    अवैध सागौन तस्करी पर ताबड़तोड़ कार्रवाई: वन विभाग ने लगातार छापेमारी कर लकड़ी की बड़ी खेप पकड़ी, तस्करों में मचा हड़कंप

    सुशील सलाम, कांकेर। अवैध सागौन तस्करी के खिलाफ वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने 24 घंटे के भीतर

    Read more

    You cannot copy content of this page