रक्षाबंधन पर यात्रियों के लिए विशेष सुविधा: रायपुर रेल मंडल चलाएगा मेमू स्पेशल ट्रेन

रक्षाबंधन के त्योहार को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल ने यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष मेमू स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 9 और 10 अगस्त 2025 को दुर्ग और रायगढ़ के बीच दो-दो फेरे लगाएगी, ताकि त्योहार के अवसर पर अधिक संख्या में लोग आसानी से अपने घर पहुंच सकें।

ये खबर भी पढ़ें… रक्षाबंधन पर छत्तीसगढ़ में रेल यात्रियों को झटका, 4 पैसेंजर ट्रेनें 9 दिनों तक रद्द, बहनों की बढ़ेंगी परेशानियां

ट्रेन संचालन का विवरण

गाड़ी संख्या 08834, दुर्ग से रायगढ़ की ओर सुबह 10:30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन रास्ते में भिलाई नगर, भिलाई पावर हाउस, देवबलोदा चरोदा, कुम्हारी, रायपुर, बिलासपुर, जांजगीर-नैला, चांपा और खरसिया सहित सभी प्रमुख स्टेशनों पर रुकावट लेकर चलेगी। इसका रायगढ़ पहुंचने का समय शाम 6:50 बजे है।

वहीं, गाड़ी संख्या 08833, रायगढ़ से दुर्ग के लिए शाम 7:00 बजे चलेगी। यह ट्रेन बिलासपुर में 8:55 बजे रुकेगी, रायपुर में रात 11:30 बजे ठहरेगी और अगले दिन सुबह 1:15 बजे दुर्ग पहुंच जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें… CG Train Cancelled: छत्तीसगढ़ में कई ट्रेनें रद्द,यात्रियों के लिए जरूरी जानकारी

केवल दो दिनों के लिए विशेष व्यवस्था

रेलवे प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह मेमू स्पेशल ट्रेन सुविधा केवल 9 और 10 अगस्त, दो दिनों के लिए ही चलेगी। इसका उद्देश्य रक्षाबंधन के अवसर पर घर आने-जाने वाले यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करना है।

मुख्य स्टेशनों की समय-सारणी

  • दुर्ग से रायगढ़ तक: दुर्ग (10:30), रायपुर (11:35), बिलासपुर (15:10), जांजगीर-नैला (16:10), चांपा (16:30), रायगढ़ (18:50)
  • रायगढ़ से दुर्ग तक: रायगढ़ (19:00), बिलासपुर (20:55), रायपुर (23:30), दुर्ग (01:15 अगला दिन)

ये खबर भी पढ़ें… रेलवे ने आनन-फानन में चला दी कोटा से भोपाल तक स्पेशल ट्रेन, पूरी तरह गई खाली, जानें पूरा मामला

रक्षाबंधन मेमू स्पेशल ट्रेन दुर्ग-रायगढ़ मेमू ट्रेन

रक्षाबंधन पर यात्रियों के लिए विशेष मेमू स्पेशल ट्रेन सेवा

  1. विशेष ट्रेन सेवा का आयोजन
    रक्षाबंधन के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए मेमू स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।
  2. सेवा की तारीखें
    यह ट्रेन 9 और 10 अगस्त 2025 को दुर्ग-रायगढ़ के बीच दो-दो फेरे लगाएगी।

  3. प्रस्थान समय
    ट्रेन दुर्ग से सुबह 10:30 बजे और रायगढ़ से शाम 7:00 बजे चलेगी।

  4. महम स्टेशन पड़ाव
    ट्रेन रास्ते में भिलाई नगर, रायपुर, बिलासपुर समेत कई प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी।

  5. सीमित अवधि की सुविधा
    यह सेवा केवल दो दिनों के लिए है ताकि त्योहार के दौरान यात्रियों को यात्रा में आसानी हो।

Durg-Raigarh special MEMU Train

ये खबर भी पढ़ें… त्योहारों और वीकेंड का डबल डोज, राजस्थान में सभी ट्रेन फुल, महंगा हुआ फ्लाइट का किराया

इस विशेष ट्रेन सेवा से त्योहार के दौरान यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी और यात्रा भी आसान और सुगम होगी। रेलवे ने सभी यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाकर इस सुविधा का लाभ उठाएं।

FAQ

रक्षाबंधन पर कौन-कौन सी मेमू स्पेशल ट्रेन चलेगी?

रक्षाबंधन के मौके पर दुर्ग-रायगढ़ के बीच गाड़ी संख्या 08834 और 08833 मेमू स्पेशल ट्रेन चलेंगी।

मेमू स्पेशल ट्रेन का संचालन कब होगा?

यह ट्रेन 9 और 10 अगस्त 2025 को दो-दो फेरे लगाएगी, दुर्ग से सुबह 10:30 बजे और रायगढ़ से शाम 7:00 बजे रवाना होगी।

मेमू स्पेशल ट्रेन किन-किन स्टेशनों पर रुकेगी?

ट्रेन भिलाई नगर, रायपुर, बिलासपुर, जांजगीर-नैला, चांपा और खरसिया सहित सभी प्रमुख स्टेशनों पर ठहरेगी।

thesootr links

 सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

  • Related Posts

    सीएम हेल्पलाईन शिकायतों को गंभीरता से नहीं लेने पर सीएमएचओ और सिविल सर्जन को नोटिस

    किसानों को मूंग उपार्जन की राशि भुगतान में विलम्ब होने पर उप संचालक कृषि तथा डीएम वेयरहाउस को नोटिस जारी टीएल बैठक में कलेक्टर विश्वकर्मा ने की सीएम हेल्पलाईन और…

    Read more

    जनसुनवाई में कलेक्टर विश्वकर्मा ने नागरिकों की समस्याओं का किया निराकरण

      सिटी बीट न्यूज बरेली रायसेन। कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित सभाकक्ष में प्रति मंगलवार की भांति आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा द्वारा नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए…

    Read more

    You cannot copy content of this page