
बरेली, 15 अगस्त 2025
प्रदीप धाकड़ मो. 9425654291
महाविद्यालय परिसर में 79 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया जन भागीदारी अध्यक्ष संदीप चौहान द्वारा ध्वजारोहण किया गया। चौहान द्वारा शहीदों को याद कर स्वतंत्रता का महत्व बताया। प्राचार्य डॉक्टर नीरज दुबे द्वारा समिति द्वारा किए जा रहे विकास कार्यो के बारे में जानकारी दी गई। उन्होने कहा संदीप चौहान समिति के अध्यक्ष के पद पर नियुक्त हुए हैं तब से लेकर आज तक अब तक के सबसे सक्रिय और विकास करने वाले अध्यक्ष साबित हुए हैं। संदीप चौहान कॉलेज में चार्ज लेने आए तब सादगी का परिचय दिया। उसके बाद सतपुड़ा और वल्लभ भवन में अटैच प्राध्यापकों को कॉलेज में वापस करवाया वही एक और एसडीम कार्यालय से कॉलेज की जमीन मुक्त कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। लगातार स्वच्छता अभियान, योग के कार्यक्रम,खेलकूद,कबड्डी प्रतियोगिता,कॉलेज का निरीक्षण,नए भवन का निर्माण निगरानी के साथ करवाया और मुख्यमंत्री से भवन का लोकार्पण कराया। आज 15 अगस्त के दिन जन भागीदारी समिति अध्यक्ष संदीप चौहान के जन्म दिवस पर वृक्षारोपण कॉलेज परिसर में किया गया। समस्त महाविद्यालय परिवार ने चौहान को बधाई दी।