
सिटी बीट न्यूज ने प्रमुखता से दिखाई थी खबर
प्रदीप धाकड़
मो.9425654291
बरेली (रायसेन)।
नगर परिषद बरेली के कर्मचारियों की लापरवाही से नगर के लगभग 150 से अधिक परिवार शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित होने संबंधी एक ज्ञापन शुक्रवार को दिया गया था । मंत्री जी नरेन्द्र शिवाजी पटेल के निर्देश पर आज नगर परिषद बरेली ने एक आदेश जारी करके वार्ड क्र.05 की ज्ञापन संबंधी समस्या के निराकरण के लिए 8 सदस्यीय टीम बनाई है। उल्लेखनीय है कि वार्ड क्रमांक 5 की करीब 297 महिलाओं के नाम समग्र पोर्टल से हट गए, जिसके चलते उन्हें मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की अगस्त माह की किश्त के 1250 रुपए नहीं मिल सके,तथा अन्य योजनाओं का लाभ भी उन्हें नही मिल सका। इसकी खबर सिटी बीट न्यूज ने प्रमुखता से उठाई थी।
सोशल मीडिया पर यह लिखा मंत्री जी ने — दिए निर्देशमध्य प्रदेश सरकार के संबेदनशील मंत्री — राजर्षि नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने शोसल मीडिया पर कहा की यह मेरे संज्ञान में लाए हैं अधिकारियों को समुचित कार्यवाही करने का निर्देश कर दिया है। साथ में यह जांच के लिए भी कहा है की यदि किसी व्यक्ति ने जानबूझकर ऐसा कृत्य किया है तो उसके विरूद्ध अनुशासन हीनता की कार्यवाही करते हुए एफआईआर भी दर्ज कराई जाए।
इसको लेकर शुक्रवार को वार्ड पार्षद रीना भरत शर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिलाएं और नागरिक नगर परिषद पहुंचे। उन्होंने कलेक्टर व अन्य अधिकारियों के नाम ज्ञापन सौंपकर जिम्मेदार कर्मचारियों पर कार्रवाई और प्रभावित परिवारों की समग्र आईडी पुनः बहाल करने की मांग की थी। ज्ञापन में कहा गया था की तत्काल नगर परिषद बरेली इस मामले की जांच कराए और समग्र आईडी काटे गए नाम पुन: जोड़े बताया गया है की नगर परिषद द्वारा शनिवार को संबंध में आदेश जारी कर दिए गए है। आदेश में कहा गया है की परिषद की टीम घर घर जाकर प्रतेक परिवार से संपर्क कर समग्र आईडी को रिकाबर करने तथा शासन की योजनाओं का पुन: लाभ दिलाने के लिए 5 दिनों के अंदर रिपोर्टे देगें।
यह टीम करेगी जांच…
नगर परिषद बरेली द्वारा समग्र आईडी के रिकबर किए जाने हेतु जो 8 सदस्यों की टीम बनाई गई है उनमें गंगाधर्म शर्मा को दल प्रभारी बनाया गया है इसके अलावा चेतन सिंह राजपूत सहायक रहेगें। टीम में वीरेन्द्र शर्मा,अमीर खान, अमित राजपूत, जितेन्द्र विश्वकर्मा एवं कपिल विश्वकर्मा को शामिल किया गया है।
इनमें से 6 सदस्य मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना,पेंशन,बृद्धावस्था, विधवा तथा दिव्यांग योजनाओं का कार्य करेगें तथा दो सदस्य समग्र आईडी रिकबर करने का कार्य करेगें।
इन्होंने कहा…
हम मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल जी के संज्ञान में वार्ड का यह मामला लाए थे तथा शुक्रवार को मेरे वार्ड में समग्र आईडी से हटाए गए नामो के संबंध में एक ज्ञापन देकर कहा गया था कि समग्र आईडी से काटे गए नाम पुन: जोड़े। वार्ड की बहने और हितग्राही शासन की काल्याणकारी योजनाओं के लाभ से अगस्त माह में बंचित रह गए है। जबकी प्रदेश के मुख्यमंत्री जी एवं मंत्री जी तथा क्षेत्रीय विधायक जी की मंशानुसार शासन की योजनाओं का लाभ प्रतेक पात्र परिवार को मिले। मंत्री जी के निर्देश के बाद अब शीघ्रता से समग्र आईडी में नाम जोड़े जाएगें।
रीना भरत शर्मा,
वार्ड क्र.05 पार्षद, नगर परिषद बरेली
………………………
मंत्री जी नरेन्द्र शिवाजी पटेल के निर्देश पर नगर परिषद के वार्ड क्र. 05 की समस्या के निराकरण हेतु एक 8 सदस्यों की जांच टीम बनाई गई है जो घर घर जाकर प्रतेक परिवार से संपर्क कर आईडी को रिकबर करने के साथ ही शासन की योजनाओं का पुन: लाभ दिलाए जाने का काम 5 दिनों के अंदर पूरा करेगें।
हरिशंकर वर्मा,
सीएमओ नगर परिषद बरेली