इंदौर के हुकुमचंद मिल परिसर में रातों-रात पेड़ों की कटाई शुरू, पर्यावरणविदों में रोष

इंदौर के हुकुमचंद मिल परिसर, जिसे प्राकृतिक जंगल के तौर पर जाना जाता है, अब उजड़ने की कगार पर है। शनिवार रात 23 अगस्त को मिल परिसर में बड़े पैमाने पर पेड़ों की कटाई की गई। पर्यावरणविदों ने आरोप लगाया है कि यह कटाई अवैध तरीके से की गई है। इस घटना ने शहर के पर्यावरण प्रेमियों और जनहित पार्टी के कार्यकर्ताओं में गहरी नाराजगी पैदा कर दी है। बताया जा रहा है कि इसमें पर्यावरण प्रेमी आंदोलन की राह लेंगे और जल्दी अपनी रणनीति का खुलासा करेंगे।

रात के अंधेरे में उखाड़े गए तीन बड़े पेड़

पर्यावरणविद् अजय लागू और अरविंद पोरवाल ने बताया कि रात में जेसीबी मशीन से तीन बड़े पेड़ों को जड़ से उखाड़ दिया गया। यह वही पेड़ थे जिन्हें प्रशासन ने पहले की गई गणना में नंबर 2, 28 और 32 के रूप में चिन्हित किया था। इनकी कटाई को लेकर पर्यावरणविदों ने कहा कि यह इंदौर की “प्राणवायु” पर हमला है और प्रशासन का गैरजिम्मेदाराना रवैया उजागर करता है।

hukumchand2
इस तरह से जताया विरोध

कल इसी जगह पर करेंगे रणनीति का खुलासा

कटाई के विरोध में पर्यावरणविदों ने ऐलान किया है कि सोमवार, 25 अगस्त को दोपहर 1.30 बजे हुकुमचंद मिल परिसर स्थित शिव मंदिर परिसर में आंदोलन को लेकर रणनीति का खुलासा करेंगे। यह वही जगह है, जहां पर कि शनिवार रात पेड़ काटे गए थे। इसमें शहर के प्रमुख पर्यावरणविद न केवल अपनी बात रखेंगे बल्कि “जंगल बचाओ आंदोलन” और आगामी रणनीति पर भी चर्चा करेंगे।

hukumchand3
इस तरह से जता रहे विरोध

जनहित पार्टी का प्रदर्शन

इस घटना के बाद  के कार्यकर्ताओं ने दिनभर हुकुमचंद मिल परिसर में धरना दिया और पेड़ों की रक्षा के लिए प्रदर्शन किया। शाम को मालवा मिल चौराहे पर पर्चे बांटे गए और आमजन को पर्यावरण बचाने की अपील की गई। 

यह खबर भी पढ़ें…एमपी कांग्रेस जिला अध्यक्षों की दिल्ली में क्लास, राहुल ने दिए टिप्स तो खड़गे ने सुनाई खरी-खरी

पर्यावरण पर गंभीर खतरा

पर्यावरणविदों का कहना है कि हुकुमचंद मिल का यह जंगल इंदौर की जलवायु और पारिस्थितिकी के लिए बेहद जरूरी है। यदि इसे नष्ट कर दिया गया तो शहर की वायु गुणवत्ता और पर्यावरणीय संतुलन पर गंभीर असर पड़ेगा।

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

  • Related Posts

    भगवान श्री कृष्ण की ससुराल जामगढ़ में विमान में विराजे लड्डू गोपाल

    गाँव- गाँव, गली -गली विमानों में विराज कर निकले लड्डू गोपाल भक्तों ने उतारी आरती, गाए पारंपरिक गीत प्रदीप धाकड़/ कमल याज्ञवल्क्य बरेली (रायसेन)।   बुधवार आधी रात तक बरेली…

    Read more

    जीवन का लक्ष्य मोक्षगामी के साथ जगत कल्याण का भी होना चाहिए: ओरछा धाम कृपापात्र अरुण कुमार जी

    सत्संग लाभ ईश्वर कृपा से ही संभव: चतुर नारायण जी   प्रदीप धाकड़ / कमल याज्ञवल्क्य         बरेली (रायसेन)। बरेली के समीप छींदधाम दादा जी दरबार, में आयोजित…

    Read more

    You cannot copy content of this page