मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने बरेली अस्पताल पहुंचकर जाना बिटिया का हाल —

कहा – आज भी समाज में मानवता इंसानियत के नाते लोग सोचते हैं विचार करते हैं यह बड़ी बात है

प्रदीप धाकड़/ कमल याज्ञवल्क्य
मो.9425654291
रायसेन बरेली।

शुक्रवार को बरेली नगर में कचरे की गाड़ी से गूंजी किलकारी ने नगर सहित सभी को भावनात्मक रूप से बांध दिया है। लगातार इस बिटिया की चिंता शासन और समाज कर रहा है। सोमवार को मध्य प्रदेश शासन के मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने सिविल अस्पताल बरेली पहुंचकर डॅाक्टारों से बिटिया के स्वास्थ्य की जानकारी ली उन्होंने बिटिया को भी देखा। मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने कहा कि ऐसे जो परित्यक्त शि​शु हैं उनकी चिंता करना शासन और समाज का कर्तव्य है और शासन तथा समाज अपने कर्तव्य पूरा कर रहा है। वर्तमान में बिटिया का स्वास्थ्य अच्छा बना रहे इसकी चिंता हमारा स्वास्थ्य विभाग कर रहा है। बच्ची की चिंता करने में नगर के नागरिकों ने अच्छी भूमिका निभाई टीम पहल जैसी संस्था ने भी अच्छा कार्य किया साथ ही प्रशासन एवं पुलिस के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने भी सेवाभाव का उदाहरण प्रस्तुत किया इसका मुझे संतोष है। जब ऐसी घटनाएं होती हैं तो घटनाओं पर चिंतित होने के साथ साथ इसकी निंदा भी होती है। किन्तु यह समाज की जागरूकता का परिणाम है कि सैकड़ों की संख्या में जिनके यहां पर या तो बिटिया नहीं थी या नि:संतान है उन्होंने इस बिटिया को गोद लेने की इच्छा जताई मैं, समझता हूं कि आज भी समाज में मानवता इंसानियत के नाते सभी लोंग सोचते हैं यह उत्कृष्ठ उदाहरण है।

नागरिकों की संवेदनशीलता और टीम पहल की उत्कृष्ठ सेवा सराहनीय: मंत्री श्री पटेल

सोमवार को बिटिया का हाल जानने सिविल अस्पताल बरेली पहुंचे मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा की इस घटना में बरेली नगर के नागरिकों एवं टीम पहल की संवेदनशीलता और उत्कृष्ठ सेवा सराह​नीय है। पत्रकारों से चर्चा में उन्होंने कहा कि जब ऐसी घटनाएं होती हैं उन घटनाओं पर चिंतित होने के साथ साथ निंदा भी होती है। किन्तु नागरिकों,समाज, के साथ साथ प्रशासन पुलिस ने ​भी जिस तत्परता और सजगता के साथ ​​बुद्धिमत्ता के साथ काम किया यह साधुवाद के योग्य है।

बिटिया का लालन — पालन और शिक्षा दीक्षा  शासन — समाज की चिंता

मंत्री श्री पटेल ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि परित्यक्त शिशु का लालन पालन और अच्छी शिक्षा दीक्षा हो इसकी चिंता शासन और समाज का कर्तव्य है। मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने निर्देश दिए कि बिटिया को उत्कृष्ठ स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ हर हाल में मिले। ​

  • Related Posts

    जिले में अवैध संशोधित पटाखे (कार्बाइड गन) पर प्रतिबंध

    आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति पर होगी कार्रवाई सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली (रायसेन)। नागरिकों की सुरक्षा, शांति एवं पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव के दृष्टिगत कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी…

    Read more

    बरेली थाना प्रभारी कपिल गुप्ता ने खरगोन एवं जामगढ़ के मढ़ई मेले में किया- किशोरी जागरूकता संवाद

    कहा- समाज के सहयोग से लाएंगे किशोरियों में जागरूकता सिटी बीट न्यूज नेटवर्क खरगोन बरेली (रायसेन)। रायसेन पुलिस द्वारा संचालित “किशोरी जागरूकता संवाद” अभियान के तहत गुरूवार शाम को बरेली…

    Read more

    You cannot copy content of this page