
सिटी बीट न्यूज
बरेली ( रायसेन )।
एक नवजात बच्ची को कचरा वाहन में फेंकने की घटना में, वार्ड की महिलाओं ने रैली निकालकर मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि मासूम को न्याय मिले और दोषियों को कठोर सजा मिलना चाहिए। सोमवार को वार्ड क्रमांक 13 और 14 की महिलाओं ने एक रैली निकालकर शुक्रवार की घटना को लेकर मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल एवं एसडीएम बरेली को ज्ञापन देकर कहा कि इस घटना के दोषियों पर कठोर कार्यवाही हो तथा बच्ची को न्याय मिलना चाहिए।