
हिन्दू उत्सव समिति ने की तैयारियां — शक्तिधाम मंदिर से निकलेगा चल समारोह
प्रदीप धाकड़
मो.9425654291
बरेली ( रायसेन )।
बरेली। बुधवार को डोल ग्यारस के पर्व पर बरेली नगर की गालियों में भगवान लडडू गोपाल जल बिहार को निकलेगें। नगर भ्रमण पर लड्डू गोपाल भव्य विमानों में विराजकर निकलेगें। इस दौरान जगह — जगह चौक पूरकर भगवान का स्वागत किया जाएगा। शंख झालर और डोल मजीरा के साथ गाजे— बाजों के साथ भगवान के विमान निकलेंगे।
हिन्दु उत्सव समिति ने की तैयारियां
नगर में डोल ग्यारस पर्व उत्साह से मनाने के लिए हिन्दू उत्सव समिति मंगलवार को भी तैयारियों में लगी रही। हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष दिनेश बबेले ने बताया कि सभी के सहयोग से डोल ग्यारस पर्व की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। उन्होंनें बताया कि बडा बाजार श्री शाक्तिधाम माता मंदिर के पास गुडडू सोनी के मकान से दोपहर 02 बजे से विमानों का चल समारोह नगर के लगभग 25 विमानों में भगवान लड्डू गोपाल विराजमान होकर निकलेंगे। नगर की गालियों में दर्शन देते हुए भगवान घोघरा नदी पर जल विहार करेंगे। हिन्दू उत्सव समिति बरेली के अध्यक्ष दिनेश बबेले ने बताया कि प्रशासन को पत्र लिखकर कार्यक्रम के संबंध में सूचना दे दी है