
सिटी बीट न्यूज
बरेली ( रायसेन )।
मंगलवार 12 बजे तक उमस और उड़ती धूल के बीच नगर में हुई रिमझिम बारिश से नागरिकों को कुछ राहत मिली। इस दौरान कुछ घंटो के लिए सड़क पर दो पहिया वाहनों का आवागमन काफी कम रहा,हालांकी शाम 4 बजे के बाद सड़क पर वाहन दौड़ने लगे। कहीं — कहीं सड़क पर पानी भी भर गया। नागरिकों ने कहा कि रिमझिम बारिश से गर्मी और उमस से कुछ राहत तो मिली सड़क पर उड़ रही धूल से भी फिलहाल राहत है। आस पास के कुछ गांवो से अच्छी बारिश की खबर भी है।