
समिति के प्रति पूरी निष्ठा के साथ समर्पित रहूंगा: श्री तिवारी
प्रदीप धाकड़
मो. 9425654291
बरेली ( रायसेन )।
मां हिंगलाज माता संस्कृत शिक्षण समिति बाड़ी, की आम सभा की बैठक आयोजित की गई बैठक में संस्था के पदाधिकारियों के त्रिवार्षिक चुनाव पर चर्चा की गई। समिति की बैठक में अध्यक्ष,उपाध्यक्ष, सचिव,सहसचिव,कोषाध्यक्ष एवं दो कार्यकारणी सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ। अध्यक्ष पद के लिए सुरेन्द्र प्रकाश तिवारी,उपाध्यक्ष पद पर उमाशंकर श्रीवास्तव निर्वाचित हुए। साथ की सचिव हरिदयाल बैरागी,सहसचिव राजेन्द्र पटेरिया,कोषाध्यक्ष दिनेश नेमा चुने गए। इसके अलावा दो कार्यकारणी सदस्य रामचन्द्र सिंह चौहान एवं श्रीराम किशोर शर्मा को सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।