महावीर जयंती पर एमपी में धूम, उज्जैन में महिलाओं ने खींचा रथ, रतलाम से ग्वालियर तक जश्न का माहौल

मध्यप्रदेश में गुरुवार को महावीर जयंती का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इंदौर सहित प्रदेश के प्रमुख शहरों और जैन तीर्थ स्थलों पर शोभायात्राओं का आयोजन किया गया है। प्रदेश के पांच बड़े जैन तीर्थ स्थलों पर धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन हो रहा है। इन शोभायात्राओं में दिगंबर और श्वेतांबर समाज के लोग अलग-अलग रथयात्राएं निकाल रहे हैं। 

इंदौर में श्वेतांबर जैन समाज ने सुबह राजवाड़ा से रथयात्रा का आयोजन किया, जिसमें 108 युवाओं ने चांदी का रथ खींचा। यात्रा में पंजाब और कर्नाटक की नृत्य मंडलियां भी शामिल हुईं। इस दौरान महावीर बाग के पास जाम लग गया। 

उज्जैन में श्वेतांबर और दिगंबर समाज के लोग सामूहिक जुलूस में शामिल हुए। इस जुलूस में चांदी की वेदी पर भगवान को विराजमान कर समाज के लोग इसे अपने कांधों पर उठाकर ले गए। जुलूस में महिलाओं ने भी भगवान के रथ को खींचा। 

भोपाल के लालघाटी स्थित जैन नगर में महावीर जयंती के मौके पर जैन समाज ने शोभायात्रा निकाली। यात्रा में ढोल-नगाड़े के साथ बच्चे सबसे आगे चल रहे थे, जो यात्रा का नेतृत्व कर रहे थे। 

प्रदेश में जैन समाज के पांच प्रमुख तीर्थ स्थल हैं, जिनमें बैतूल का मुक्तागिरी, बड़वानी का बावनगजा, इंदौर का गोम्मटगिरि, दमोह का कुंडलपुर और धार का मोहनखेड़ा शामिल हैं। यहां भी महावीर जयंती के मौके पर लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।

———————————

मध्य प्रदेश के अधिकांश शहर इस समय तेज गर्म हवाओं से परेशान हैं, जिसमें राजधानी भोपाल के साथ-साथ कई छोटे और बड़े शहर शामिल हैं। हालांकि, आने वाले कुछ दिनों में लोगों को हल्की राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। बुधवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों में ओलों के साथ बारिश हुई, जबकि कुछ स्थानों पर लू भी चली। छिंदवाड़ा में 13 मिलीमीटर और मलाजखंड में 7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। 

प्रदेश के दमोह, धार, रतलाम, सागर, टीकमगढ़ और गुना जैसे जिलों में लू का सामना करना पड़ा। वहीं, सागर, गुना, धार, इंदौर, खंडवा, रीवा, ग्वालियर, नर्मदापुरम और बैतूल जैसे जिलों में रात का तापमान भी अत्यधिक बढ़ गया है। बुधवार को छिंदवाड़ा और अन्य जिलों में तेज बारिश हुई। नर्मदा पुरम और जबलपुर डिवीजन के जिलों में भी बारिश की सूचना है, जबकि अन्य क्षेत्रों का मौसम शुष्क बना हुआ है। अगले कुछ दिनों में प्रदेश के 17 जिलों में बारिश की संभावना जताई जा रही है।

———————————

अनूपपुर में दर्दनाक हादसा, ऑटो सवार तीन लोगों की मौके पर मौत 

अनूपपुर में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब बस ने ऑटो को टक्कर मार दी। इस हादसे में ऑटो सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल लोगों को अस्पताल भेजने के लिए एम्बुलेंस की मदद ली। 

घटना बुधवार सुबह लगभग 11.30 बजे राजेंद्र ग्राम मार्ग पर हुई। सभी मृतक और घायल बड़हर गांव के निवासी थे, जो अनूपपुर मंडी में अनाज बेचने के लिए जा रहे थे। घायल व्यक्तियों को अनूपपुर से शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। हादसे में ऑटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। 

अनूपपुर कलेक्टर हर्षल पंचोली और एसपी मोतिउर रहमान ने घायल लोगों का हाल-चाल लिया। पुलिस ने बस ड्राइवर संतार अहमद (65) के खिलाफ लापरवाही से बस चलाने का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

 ———————————

 OBC आरक्षण को लेकर एमपी में सड़क पर उतरेगी कांग्रेस

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा ओबीसी आरक्षण को लेकर दिए गए फैसले को अपनी बड़ी जीत बताया है और भाजपा सरकार पर ओबीसी विरोधी होने का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने कहा कि यह निर्णय ओबीसी समुदाय के हक में एक ऐतिहासिक कदम है। साथ ही, कांग्रेस ने राज्य सरकार को चेतावनी दी है कि यदि उसने जल्द ही 27 प्रतिशत आरक्षण लागू नहीं किया, तो वह ओबीसी समुदाय के साथ मिलकर सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेगी और इस मुद्दे पर व्यापक आंदोलन चलाएगी। कांग्रेस ने यह भी कहा कि ओबीसी के अधिकारों की रक्षा के लिए पार्टी किसी भी हद तक जा सकती है और इस मामले में कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

 नीचे पुरानी खबरे हैं……

———————————

BJP प्रदेश अध्यक्ष के साथ कांग्रेस महापौर अजय मिश्रा की तस्वीर वायरल

रीवा महापौर अजय मिश्रा बाबा की एक तस्वीर ने राजनैतिक हलकों में खलबली मचा दी है। इस तस्वीर में वे भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं, और तस्वीर के केंद्र में भाजपा का बड़ा सा बैनर भी नजर आ रहा है। जैसे ही यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, यह चर्चा का विषय बन गई और लोग महापौर के भाजपा में शामिल होने की अटकलें लगाने लगे। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर महापौर को ट्रोल किया जाने लगा। 

तस्वीर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा भी मौजूद हैं, और इसे किसी महत्वपूर्ण बैठक का हिस्सा बताया जा रहा है, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष कर रहे थे। इस बैठक में महापौर अजय मिश्रा बाबा के अलावा अन्य भाजपा महापौर भी शामिल थे। इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी प्रदेश अध्यक्ष के बगल में बैठे नजर आए।

मंगलवार सुबह यह तस्वीर वायरल होने के बाद चर्चा का माहौल गरम हो गया। कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने इस पर सफाई दी और कहा कि यह तस्वीर नगरीय निकाय और प्रदेश के महापौरों की बैठक के दौरान की है, जिसमें अजय मिश्रा बाबा के साथ अन्य 16 महापौर भी शामिल थे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि महापौर के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जाने की खबरें केवल अफवाह हैं और इससे कोई सच्चाई नहीं है।

———————————

दिल्ली-सफदरजंग से अशोकनगर के बीच विशेष ट्रेन का संचालन, 11 अप्रैल से शुरू 


रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सफदरजंग से अशोकनगर के बीच विशेष ट्रेन (ऑन डिमांड) के संचालन का निर्णय लिया है। गाड़ी संख्या 04004 11 अप्रैल 2025 (शुक्रवार) को दिल्ली सफदरजंग से दोपहर 13:00 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन फरीदाबाद, आगरा, ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, और बीना जैसे प्रमुख स्टेशनों पर ठहरेगी और अशोकनगर 12 अप्रैल को प्रातः 04:00 बजे पहुंचेगी।

वापसी दिशा में, गाड़ी संख्या 04003 15 अप्रैल 2025 (मंगलवार) को अशोकनगर से सायं 17:00 बजे रवाना होगी और दिल्ली सफदरगंज 16 अप्रैल को प्रातः 07:00 बजे पहुंचेगी। इस विशेष ट्रेन में 03 तृतीय वातानुकूलित श्रेणी, 02 स्लीपर श्रेणी, 19 सामान्य श्रेणी, और 02 दिव्यांगजन कोच सहित कुल 24 कोच होंगे।

रेल प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करता है कि वे यात्रा से पूर्व गाड़ी की समय-सारणी और ठहराव संबंधी अद्यतन जानकारी के लिए NTES/139 सेवा का उपयोग करें।

————

हाईकोर्ट में पेशी के दौरान बिगड़ा वरिष्ठ अधिवक्ता का आचरण, सीनियर की पदवी हुई समाप्त, कोर्ट में उपस्थित होने पर भी रोक

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में सोमवार को एक अहम घटनाक्रम सामने आया, जब चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत एवं जस्टिस विवेक जैन की खंडपीठ ने वरिष्ठ अधिवक्ता एन.एस. रूपराह के विरुद्ध कठोर आदेश पारित किए। यह फैसला याचिका क्रमांक WP/39118/2024 की सुनवाई के दौरान उनके अनुचित आचरण को देखते हुए लिया गया।

जानकारी के अनुसार, दिसंबर 2024 में 27 वरिष्ठ अधिवक्ताओं में शामिल किए गए एन.एस. रूपराह की कोर्ट में पेशी के दौरान की गई टिप्पणियों और व्यवहार को न्यायालय ने अत्यंत गंभीरता से लिया। इसके परिणामस्वरूप खंडपीठ ने न केवल उन्हें कोर्ट में उपस्थिति (वकालत) से प्रतिबंधित किया, बल्कि उनकी सीनियर एडवोकेट की मान्यता भी समाप्त कर दी है। यह कदम राज्य के न्यायिक इतिहास में एक दुर्लभ और सख्त निर्णय के रूप में देखा जा रहा है।

—————

बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस में आग लगी, उज्जैन के पास कोच के कांच फोड़कर बुझाई गई आग
 
रविवार शाम को बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस (20846) ट्रेन में उज्जैन के पास तराना में आग लग गई। यह आग ट्रेन के एसएलआर (जनरेटर डिब्बे) में लगी, जिससे धुआं फैलने से अफरा-तफरी मच गई। आग लगने के बाद यात्रियों ने साहस दिखाया और कोच के कांच फोड़कर पानी डालने की कोशिश की। वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग मिलकर आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।

कुछ समय बाद, आग वाले कोच को ट्रेन से अलग कर दिया गया और ट्रेन को आगे रवाना किया गया। तराना रोड स्टेशन मास्टर ने पुष्टि की कि आग बुझा ली गई है और किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ। इस घटना से रेल अधिकारियों और यात्रियों ने राहत की सांस ली।

————

खरगोन में शोभायात्रा पर मुस्लिम समाज ने बरसाए फूल, सीएम ने नर्मदापुरम में मनाया राम जन्मोत्सव

आज रविवार को देशभर के साथ मध्यप्रदेश में भी रामनवमी धूमधाम से मनाई जा रही है। भगवान श्रीराम के जन्म से पहले मंदिरों के पट बंद कर दिए गए थे। ठीक दोपहर 12 बजे श्रीराम का जन्म हुआ और जैसे ही मंदिर के पट खुले, मंदिर जय श्रीराम के जयकारों से गूंज उठे। 

रामनवमी के अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नर्मदापुरम के दादा दरबार कुटी पहुंचे। यहां उन्होंने दादा गुरू भैयाजी सरकार से भेंट कर पूजन पाठ किया। सीएम ने इस अवसर पर कहा कि, “आज रामनवमी के पर्व पर हमने वृक्ष देवता की पूजा की और दादा गुरु का आशीर्वाद लिया है।” सीएम ने यह भी बताया कि वे मैहर और चित्रकूट भी जाएंगे। चित्रकूट के भरत घाट पर आज 11 लाख दीप जलाए जाएंगे, जो एक ऐतिहासिक आयोजन होगा। 

खरगोन में रघुवंशी समाज ने रामनवमी के उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा के मार्ग पर शहर के मुस्लिम समुदाय ने स्वागत मंच लगाकर उसका जोरदार स्वागत किया और पुष्पवर्षा की। प्रशासन द्वारा शोभायात्रा के मार्ग पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे और पूरे मार्ग पर पुलिस बल तैनात रहा।

 —————

 आज रविवार को पूरे देशभर के साथ मध्यप्रदेश में भी रामनवमी धूमधाम से मनाई जा रही है। इस अवसर पर निवाड़ी जिले के ओरछा में राम राजा सरकार को 21 क्विंटल लड्डुओं का भोग अर्पित किया जाएगा। राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त लोक गायिका उर्मिला पांडेय इस मौके पर बधाई गीत गाकर श्रद्धालुओं का उत्साह बढ़ाएंगी।

सुबह 9 बजे से नगर में शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा, जो प्रथम कुश गेट से शुरू होकर शहरभर में भ्रमण करते हुए मंदिर तक पहुंचेगी। यात्रा के दौरान महारानी कुंअरि गणेश की बग्घी में विराजमान रामराजा भगवान की जगह-जगह अगवानी की जाएगी। श्रद्धालु अपने-अपने घरों के सामने श्रीराम का तिलक कर पूजन करेंगे। नगर के नौ प्रवेश द्वारों पर फूलों की बारिश की जाएगी, जिससे माहौल और भी भव्य हो जाएगा।

दोपहर 12 बजे भगवान राम का जन्म उत्सव मनाया जाएगा। इसके बाद मंदिर में आरती का आयोजन होगा और लड्डू प्रसाद का भोग अर्पित किया जाएगा। मंदिर के भीतर और बाहर बधाई गीत गाए जाएंगे, और भगवान राम को पालने में झुलाया जाएगा। इस अवसर पर रामराजा संघर्ष परिषद द्वारा लोक गायिका उर्मिला पांडेय को रायप्रवीण पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा, जो उनके संगीत क्षेत्र में योगदान को सम्मानित करेगा।  

—————

शिवराज सिंह चौहान के काफिले में हादसा, 3 पुलिस जवान घायल 

मध्य प्रदेश के सीहोर में एक बड़ा हादसा हुआ है। इंदौर-भोपाल हाइवे पर बेदाखेड़ी गांव के पास केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले में शामिल एक पुलिस वाहन पलट गया। इस हादसे में तीन पुलिस जवान घायल हो गए।

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सुबह भोपाल से रवाना होकर सीहोर होते हुए खातेगांव की ओर जा रहे थे, तभी बेदाखेड़ी गांव के पास उनका काफिला एक दुर्घटना का शिकार हो गया। पलटे हुए वाहन में सवार तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल आष्टा भेजा गया। इस हादसे के बावजूद केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान खातेगांव से देवास के लिए अपनी यात्रा जारी रखी।

—————

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब सातों दिन चलेगी ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी, सिंधिया ने दी जानकारी

नवरात्रि के मौके पर रेल मंत्रालय ने ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस (12198/97) को सप्ताह के सभी सात दिनों तक चलाने की मंजूरी दे दी है। पहले यह ट्रेन केवल पांच दिनों के लिए ही चलती थी, लेकिन अब इसका संचालन सप्ताह के सभी दिन होगा। इस निर्णय के पीछे केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक महत्वपूर्ण योगदान रहा है, जिन्होंने 2024 में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर इस ट्रेन की फ्रीक्वेंसी बढ़ाने की मांग की थी। इस फैसले से विशेष रूप से शिवपुरी जिले के यात्रियों को फायदा होगा। ग्वालियर-चंबल अंचल से भोपाल की यात्रा अब और भी आसान हो जाएगी। बेहतर कनेक्टिविटी से क्षेत्र के निवासियों को शिक्षा, रोजगार और व्यापार के अवसरों में मदद मिलेगी। इस महत्वपूर्ण निर्णय के लिए केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त करते हुए अपने आधिकारिक X (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर धन्यवाद दिया है।

———————————

एमपी में शराब की दुकान पर फूटा महिलाओं का गुस्सा, 15 गाड़ियां तोड़ीं और बाइक में लगाई आग

मंदसौर जिले के जग्गाखेड़ी गांव में शुक्रवार शाम एक बड़ी घटना घटी, जब महिलाओं ने शराब की दुकान के खिलाफ हंगामा कर दिया। यह गांव शहर से ढाई किलोमीटर दूर स्थित है और यहां की महिलाएं पिछले कुछ दिनों से शराब की दुकान को हटाने की मांग कर रही थीं। बावजूद इसके, जब उनकी चेतावनी के बावजूद शराब की दुकान नहीं हटाई गई, तो आक्रोशित महिलाओं ने खुद ही कदम उठाया। हाथों में लट्ठ लेकर करीब 70 से ज्यादा महिलाएं शराब की दुकान पर पहुंचीं और वहां शराब पी रहे 150 से ज्यादा लोगों और दुकान के कर्मचारियों को मौके से खदेड़ दिया।

महिलाओं ने दुकान में तोड़फोड़ करते हुए शराब के स्टॉक को नष्ट कर दिया और इसके साथ ही 15 से ज्यादा वाहनों, जिनमें दो और चार पहिया वाहन शामिल थे, को नुकसान पहुंचाया। एक बाइक में तो आग भी लगा दी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। बता दें कि मंदसौर शहर में शराबबंदी के बाद आसपास के क्षेत्रों में शराब की दुकानों की संख्या बढ़ी है, जिससे वहां की स्थिति और भी तनावपूर्ण हो गई है।

जग्गाखेड़ी गांव में शराब की दुकान खुलने को लेकर पहले भी विवाद उठ चुका था। स्थानीय सरपंच और गांववासियों ने आबकारी विभाग से शिकायत की थी कि यह दुकान मुख्य सड़क और रहवासी इलाके के पास खोली गई है, जो लोगों की सुरक्षा के लिए खतरे का कारण बन सकता है। शुक्रवार शाम लगभग साढ़े 7 बजे, जब शराब की दुकान के आसपास भीड़ बढ़ने लगी, तो महिलाओं का सब्र टूट गया। उन्होंने शराब की दुकान में तोड़फोड़ करने के बाद मंदसौर मार्ग पर जाम लगा दिया। महिलाओं का कहना था कि रहवासी इलाके में शराब की दुकान खोलने से असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लग जाता है और वे असुरक्षित महसूस करती हैं।

 नीचे पुरानी खबरे हैं……

———————————

   ————

कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा को मिली बड़ी राहत, इस मामले में मिली जमानत 

मध्य प्रदेश के सतना से कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा को चेक बाउंस मामले में बड़ी राहत मिली है। कुशवाहा गुरुवार को एमपी-एमएलए विशेष कोर्ट जबलपुर के समक्ष पेश हुए, जहां न्यायालय ने उनके खिलाफ पुलिस अधीक्षक सतना के माध्यम से गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। विशेष न्यायाधीश डी.पी. सूत्रकार ने मामले की सुनवाई के बाद विधायक को जमानत दे दी।

क्या था मामला

यह मामला 2016 का है, जब कटनी जिला न्यायालय में विजय कनकने ने 1.25 लाख रुपए का चेक बाउंस होने पर परिवाद दायर किया था। न्यायालय ने धारा 138 के तहत मामला संज्ञान में लेकर सिद्धार्थ कुशवाहा के खिलाफ वारंट जारी किया था। विधायक निर्वाचित होने के बाद यह मामला एमपी-एमएलए कोर्ट जबलपुर में स्थानांतरित कर दिया गया था।

  ————

 MP Weather Update :अब लोगों को सताएगी गर्मी, एक और सिस्टम होने जा रहा है एक्टिव

मध्यप्रदेश में अगले 5 दिनों तक तेज गर्मी का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार, भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर में तापमान 2 से 5 डिग्री तक बढ़ने की संभावना है। इसके साथ ही जबलपुर, चंबल, नर्मदापुरम, रीवा, शहडोल और सागर संभाग में भी गर्मी का असर बढ़ेगा। इससे पहले गुरुवार को प्रदेश के कई जिलों, खासकर भोपाल में, ओले, बारिश और तेज हवाओं का असर देखने को मिला था।

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण पिछले चार दिन से प्रदेश का मौसम लगातार बदल रहा था। इस दौरान कई जिलों में ओले गिरे, आकाशीय बिजली गिरी और तेज आंधी-तूफान चला। लेकिन अब यह सिस्टम कमजोर पड़ जाएगा, जिससे शुक्रवार को बारिश का अलर्ट नहीं है। हालांकि, कुछ जिलों में बादल छा सकते हैं।

इसके अलावा, भोपाल समेत कई शहरों में दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, 8 अप्रैल से एक और पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने जा रहा है, जिसका असर प्रदेश पर पड़ सकता है। इसका मतलब है कि एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो सकता है।

अगले दो दिनों के मौसम का पूर्वानुमान इस प्रकार है: 4 अप्रैल को मौसम साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं होगी। 5 अप्रैल को दिन के तापमान में वृद्धि होगी, और भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और चंबल में गर्मी का असर अधिक रहेगा।

नीचे पुरानी खबरे हैं……

 ————

रानी कमलापति से हड़पसर तक चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, रेलवे ने किया एलान 

पश्चिम मध्य रेलवे, भोपाल मंडल द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु ग्रीष्मकालीन अवकाश में रानी कमलापति–हड़पसर –रानी कमलापति साप्ताहिक विशेष ट्रेन चलाई जा रही है। गाड़ी संख्या 01667/01668 कुल 12-12 ट्रिप्स के साथ चलेगी और नर्मदापुरम, इटारसी, हरदा सहित कई स्टेशनों पर रुकेगी।

  • गाड़ी संख्या 01667 हर गुरुवार को रानी कमलापति से सुबह 08:35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 00:30 बजे हड़पसर पहुंचेगी (10 अप्रैल से 26 जून तक)।

  • गाड़ी संख्या 01668 हर शुक्रवार को हड़पसर से सुबह 06:30 बजे रवाना होकर उसी दिन रात 22:55 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी (11 अप्रैल से 27 जून तक)।

ठहराव: रानी कमलापति, नर्मदापुरम, इटारसी, हरदा, खंडवा, भुसावल, मनमाड, कोपरगांव, अहमदनगर, दौंड चॉर्ड लाइन, हड़पसर ।

अधिक जानकारी के लिए NTES ऐप www.enquiry.indianrail.gov.in या रेलवे सेवा /state/madhya-pradesh/139″>139 का उपयोग करें।

 ————

दिल्ली में MP कांग्रेस के जिलाध्यक्षों की बैठक: खड़गे-राहुल से मिलेगी संगठन को नई दिशा

मध्यप्रदेश कांग्रेस के सभी जिला अध्यक्षों की आज (गुरुवार) दिल्ली में कांग्रेस के नए मुख्यालय में महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। इस बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, मध्यप्रदेश के प्रभारी हरीश चौधरी, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी सहित राज्य के सह प्रभारी गण भी उपस्थित रहेंगे। 

मध्यप्रदेश में कांग्रेस का संगठन 2003 से लगातार चुनाव हार रहा है, सिवाय 2018 के विधानसभा चुनाव के। 2020 में हुए दलबदल के बाद कमलनाथ सरकार के गिरने और जमीनी स्तर पर संगठन की कमजोरी के कारण कांग्रेस को सत्ता से दूर रहना पड़ा। ऐसे में पार्टी अब अपने संगठन को फिर से सशक्त बनाने की दिशा में कदम उठा रही है।

बैठक के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी जिला अध्यक्षों से संगठन को मजबूत करने के उपायों पर गहन चर्चा करेंगे। यह बैठक कांग्रेस के भविष्य की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाएगी।

 ————

 गुजरात फैक्ट्री ब्लास्ट: घाट पर एक साथ हो रहा मारे गए मजदूरों का अंतिम संस्कार, दो गांवों में शोक

गुजरात के बनासकांठा जिले में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट में जान गंवाने वाले शवों का एक साथ अंतिम संस्कार किया जा रहा है। देवास जिले के नेमावर घाट पर इन शवों को मुखाग्नि दी जा रही है। 

सूत्रों के अनुसार, मंगलवार सुबह करीब 8 बजे हुए इस हादसे में कुल 20 लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों में से 8 लोग हरदा जिले के थे, जबकि 10 लोग देवास जिले से थे। दो मृतकों की पहचान डीएनए टेस्ट के माध्यम से की जाएगी। इस हादसे में एक मां और उसके तीन बेटे भी अपनी जान गंवा चुके हैं, साथ ही चाचा-भतीजे की जोड़ी भी इस दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई।

  ———–

 

नीचे पुरानी खबरे हैं……

 

thesootr links

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

  • Related Posts

    काचीगुडा से भगत की कोठी के बीच चलेगी नई दैनिक ट्रेन, MP के इन शहरों को मिलेगा फायदा

    दक्षिण मध्य रेलवे ने काचीगुडा से भगत की कोठी के बीच नई दैनिक ट्रेन सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 19 जुलाई 2025 से चलने वाली है…

    CBI की बड़ी कार्रवाई : 9 लाख की रिश्वत लेते नारकोटिक्स अधिकारी गिरफ्तार

    कमलेश सारड़ा@NEEMUCH केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने 18 जुलाई 2025 को मध्यप्रदेश के नीमच में कार्रवाई की। नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी और उसके दलाल को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। यह…