TMC सांसद महुआ मोइत्रा का पलटवार, बोली – मुहावरे बेवकूफों के लिए नहीं होते…

छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा पर FIR दर्ज की है। महुआ पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर बंगाली भाषा में आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है। FIR के बाद महुआ मोइत्रा ने छत्तीसगढ़ पुलिस को टैग करते हुए एक नया वीडियो जारी किया है।

महुआ मोइत्रा ने वीडियो की शुरुआत अमित शाह को सम्माननीय गृह मंत्री कहकर की। महुआ मोइत्रा नए वीडियो में कह रही है कि अंग्रेजी में जो लिखा जाता है या फिर कहा जाता है, हिंदी में उसका अर्थ वह नहीं होता है। वे बयान के लिए दर्ज की गई FIR के खिलाफ कोर्ट जाएगी।

महुआ मोइत्रा ने कहा कि उनके विरोधियों को हर बार शिकस्त मिली है। इस बार भी ऐसा ही होगा। साथ ही कहा कि मुहावरे बेवकूफों के लिए नहीं होते। मोइत्रा ने छत्तीसगढ़ पुलिस को टैग करके लिखा है कि आपने पिछली मुकदमा हाईकोर्ट से फटकार लगने के बाद तुरंत वापस ले लिया था। आप भाजपा के आकाओं की बात सुनना बंद करो।

अमित शाह पर बंगाली भाषा में आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर विवादों में घिरी महुआ मोइत्रा ने कहा कि उन्होंने जो भी कहा वो एक बंगाली मुहावरा था। जिसका ट्रांसलेट करके गलत अर्थ निकाला गया। महुआ के आरोपों पर रायपुर पुलिस ने कहा कि शिकायतकर्ता के दिए गए साक्ष्यों के आधार पर FIR दर्ज की गई है। मामले की जांच जारी है।

रायपुर पुलिस पर साधा निशाना

टीएमसी सांसद ने रायपुर पुलिस को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि पिछली बार भी इसी तरह का केस हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था। मोइत्रा ने पुलिस को टैग करते हुए लिखा कि भाजपा के आकाओं की सुनना बंद करें

वरना केवल बदनामी ही मिलेगी। एक अन्य पोस्ट में उन्होंने रायपुर पुलिस को चेतावनी दी कि फर्जी मुकदमों से बचें, क्योंकि अदालतें इन्हें पहचान लेती हैं और बाद में “सर झुकाना पड़ता है।’’

‘मुहावरे बेवकूफों के लिए नहीं होते’

महुआ ने वीडियो में कहा, “मुहावरे बेवकूफों के लिए नहीं होते।” उनका दावा है कि राजनीतिक विरोधी उन्हें लगातार टारगेट कर रहे हैं, लेकिन हर बार वे अदालत और जनता के सामने सच साबित करने में सफल रही हैं। महुआ ने याद दिलाया कि संसद से निष्कासन के बाद भी वे चुनाव जीतकर वापस आईं, इस बार भी वही होगा।

TMC सांसद महुआ मोइत्रा | टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा | टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा का केंद्र पर तंज | महुआ मोइत्रा की विवादित टिप्पणी | महुआ मोइत्रा के खिलाफ कार्रवाई | महुआ मोइत्रा मामला

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧   

  • Related Posts

    नगर परिषद में अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी ने किया ध्वजारोहण

    सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर परिषद बरेली में नगर परिषद अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी ने मॉं सरस्वती और भारत माता की विधिवत पूजन…

    Read more

    डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

    सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली   डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के एम.पी. बोर्ड शाखा में गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और गर्व के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के…

    Read more

    You cannot copy content of this page