
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। गुरुवार को प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। राजधानी रायपुर में भी मौसम खुशनुमा बना रहा। दिनभर बदल छाए रहे और शाम के समय कई जगह तेज बारिश हुई। मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए भी भारी बारिश की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है।
मौसम की वर्तमान स्थिति
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा हुई। बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग संभाग के कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज की गई। प्रदेश में अधिकतम तापमान दुर्ग में 31.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान राजनांदगांव में 21.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
कहाँ-कहाँ हो सकती है भारी बारिश
आज रायपुर, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और दुर्ग जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने इन जिलों में रहने वाले लोगों से सतर्क रहने को कहा है।
मौसम विज्ञानियों की रिपोर्ट
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि उत्तरी छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्यप्रदेश पर एक निम्न दबाव क्षेत्र सक्रिय है। मानसून की द्रोणिका जैसलमेर से बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है। इसके अलावा, अरब सागर से बंगाल की खाड़ी तक बनी द्रोणिका के कारण प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है।छत्तीसगढ़ मानसून
|
सतर्कता और सावधानियां
मौसम विभाग ने आने वाले 2-3 दिनों तक लगातार बारिश की संभावना जताई है। रायपुर और बिलासपुर जैसे क्षेत्रों में तेज बारिश होने की आशंका है। किसानों और ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। बिजली गिरने, जलभराव और नदी-नाले के किनारे रहने वाले लोगों के लिए अलर्ट जारी किया गया है।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्सऔरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापनऔरक्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧