
पुलिस अधीक्षक रायसेन ने की थी पांच हजार के पुरस्कार की घोषणा
सिटी बीट न्यूज
बरेली (रायसेन)।
पुलिस थाना बरेली द्वारा न्यायालय बरेली एवं बंधन बैंक बरेली में चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार गया है। पुलिस अधीक्षक रायसेन पंकज कुमार पाण्डेय के कुशल निर्देशन में अति. पु.अ. कमलेश कुमार खरपूसे एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग बरेली कुंवर सिंह मुकाती के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बरेली कपिल गुप्ता के नेतृत्व में थाना पुलिस टीम द्वारा न्यायालय बरेली एवं बंधन बैंक बरेली में चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है ।
यह थी घटना का
बरेली थाना से प्राप्त विवरण के अनुसार फरियादी ओंमकार रघुवंशी पिता पुरषोत्तम रघुवंशी उम्र 31 साल निवासी राहुल रघुवंशी का किराये का मकान कामतोन रोड़ बरेली ने थाने में रिपोर्ट की थी जिसमें बताया गया था कि बंधन बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत हूँ । दिनांक 04अगस्त 2025 के सुबह 07 बजे मेरे बैंक के केशियर जितेश अहिरवार ने मुझे फोन करके बताया कि बैंक के चैनल गेट व अंदर के गेट के ताले टूटे हैं, बैंक में रखे इस्तमाली 06 सैमसंग कम्पनी के टेबलेट, 01 जियो का वायफाई एवं नगदी 29,860 /- रूपये कोई अज्ञात आरोपी चोरी कर ले गया। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 405/25 धारा 331(4),305(a) बीएनएस का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । इसी प्रकार दूसरी घटना में फरियादी शालिगराम नायक पिता स्व. स्वामीप्रसाद नायक उम्र 54 साल निवासी वार्ड क्रमांक 07 नर्मदा कलोनी बरेली (नायब नाजिर माननीय न्यायालय बरेली) ने 13.08.2025 को थाने में रिपोर्ट कि, की मालखाना कक्ष क्रमांक 02 का ताला टूटने तथा मुद्देमाल सम्पत्ति के चोरी होने के संबंध में रिपोर्ट किया। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 427/2025 धारा 331(4), 305(a) बीएनएस का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया
तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर की सूचना आई काम
थाना बरेली से प्राप्त जानकारी के अनुसार विवेचना के दौरान तकनीकी साक्ष्यों एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी सुरेन्द्र उर्फ बौना कुशवाह पिता दौलत सिंह कुशवाह उम्र 26 साल नि0 जनकपुर, थाना बरेली को शुक्रवार 05 सितंबर को गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि जिस पर पुलिस अधीक्षक , रायसेन द्वारा अज्ञात आरोपी की जानकारी देने वाले को 5000 /- रूपये की उद्धोषणा की गई थी ।
आरोपी ने चोरी करके नागपुर में की मौजमस्ती
थाना बरेली से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूंछतांछ मैं आरोपी द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा चोरी किये गये पैसों से मैं नागपुर भी घूमा एवं मौज मस्ती भी किया। साथ ही आरोपी द्वारा बताया कि उसे कुछ लोगों से जानकारी मिली थी कि कोर्ट के मालखाने में पैसे रखे रहते है, इस कारण न्यायालय बरेली में चोरी करना बताया है ।
यह सामान किया जप्त
पुलिस ने जप्त की गई सामग्री की जानकारी देते हुए बताया कि – सेमसंग कम्पनी के 04 टेबलेट, जियो कम्पनी का 01 डोगल,रेडी कम्पनी का मोबाईल तथा घटना के समय पहने हुए कपड़े ,
घटना में प्रयुक्त लोहे की राड, नगदी राशि जप्त की है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
इन मामलों में थाना प्रभारी कपिल गुप्ता, उनि. नेहा अहिरवार (विवेचना/गिरफ्तारी), प्र.आर. 399 सुरेन्द्र (विवेचना/गिरफ्तारी), प्र आर 70 राजेश राजपूत,प्र.आर. 251 भोजराज राजपूत,आर 728 महेंद्र राजावत, आर. 390 अनिल अहिरवार, आर. 733 मुकेश यादव, आर. 782 सुंदरलाल कुमरे ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की हैं ।