शिक्षक दिवस पर स्व. पी.पी. सिंह सर की स्मृति में विद्यार्थियों ने गरीब बच्चों को दिए स्टडी टेबल

सिटी बीट न्यूज 
    भोपाल
  

शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रसिद्ध पत्रकारिता गुरु स्व. पुष्पेंद्र पाल सिंह की स्मृति में उनके विद्यार्थियों ने आज एक विशेष पहल की। हर्षिणी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन (HSWF) में शिक्षा प्राप्त कर रहे गरीब एवं वंचित वर्ग के बच्चों को 10 से अधिक स्टडी टेबल प्रदान किए गए।

इस अवसर पर वरिष्ठ समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर सहित स्व. पी.पी. सिंह के कई शिष्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बच्चों को पी.पी. सिंह सर के विद्यार्थियों द्वारा तैयार संस्मरणों पर आधारित एक लघु फिल्म भी दिखाई गई।

हर्षिणी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन (HSWF) लंबे समय से वंचित और जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा, पोषण एवं व्यक्तित्व विकास के क्षेत्र में कार्यरत है। संस्था बच्चों को न केवल पढ़ाई का माहौल उपलब्ध कराती हैए बल्कि सांस्कृतिक व रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से उनके सर्वांगीण विकास पर भी विशेष ध्यान देती है।

आज के कार्यक्रम में एचएसडब्ल्यूएफ के बच्चों ने विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दीं। इस अवसर पर संस्था की संचालिका सुश्री नेहा ममतानी,महेश ममतानी, निदेशक अतुल मिश्रा, समाजसेवी रामजी राम, दिनेश त्रिपाठी, ओपी कौशल,अशोक खटवानी, वॉइस ऑफ पैरेंट्स से विवेक शुक्ला, सुश्री नीता, श्रीमती शारदा, सुश्री केतकर, श्रीमती विनीता तोमर सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।

इस मौके पर रघु ठाकुर ने कहा, स्व पुष्पेंद्र पा​ल सिंह सिंह, अपने विद्यार्थियों के जीवन में रोशनी की तरह थे। उनके शिष्य आज भी समाज की जिम्मेदारी को आगे बढ़ा रहे हैं, यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।” विद्यार्थियों ने कहा कि पीपी सर ने हमें हमेशा दूसरों की मदद करना सिखाया है। हम उनकी शिक्षा का अनुसरण करने का प्रयास कर रहे हैं।

  • Related Posts

    झांकियों से जगमगाई संस्कारधानी VIDEO : राजनांदगांव में निकली गणेश विसर्जन की झाकियां, 800 से अधिक पुलिस जवान रहे तैनात, ड्रोन कैमरे से भी की निगरानी

    ललित ठाकुर, राजनांदगांव. शहर में आज गणेश विसर्जन की झांकी धूमधाम से निकाली गई. इस साल 35 से अधिक झांकियां

    Read more

    पंडित प्रदीप मिश्रा बोले- धीरेंद्र शास्त्री और देवकीनंदन को नहीं कहा जा सकता संत

    भारत में संतों को लेकर हमेशा से ही एक बड़ा विमर्श रहा है। हाल ही में, कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने संत होने की परिभाषा पर अपनी राय दी और कहा…

    Read more

    You cannot copy content of this page