प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के घर डकैती की कोशिश, रात 2.15 बजे घुसे नकाबपोश

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के बीजलपुर राउ इंदौर स्थित घर पर डकैती की कोशिश हुई है। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। बदमाशों की संख्या चार से पांच बताई जा रही है। यह घटना 5 और 6 सितंबर की दरमियानी रात करीब सवा दो बजे से ढाई बजे के बीच हुई है। हाल ही में पटवारी की कार पर हमला भी हुआ था। 

सभी बदमाश मुंह पर कपड़ा बांधे हुए थे

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि यह घर में घुसने के रास्ते तलाश रहे हैं। इनकी संख्या चार से पांच दिख रही है। यह सभी दुबली कद-काठी के और युवा दिख रहे हैं। इन्होंने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था। इन्होंने घर की बिजली भी बंद कर दी थी, ताकि डकैती आराम से कर सकें।

ये भी पढ़ें…ओबीसी आरक्षण पर सियासी घमासान: जीतू पटवारी ने सीएम मोहन यादव पर लगाया 13% होल्ड पदों पर यू-टर्न का आरोप

जीतू के पूरे ऑफिस को खंगाला

पटवारी के ऑफिस का काम संभालने वाले आशीष शर्मा ने बताया कि बदमाशों ने यहां पहले ऑफिस की बिजली बंद की। इसके बाद उन्होंने डार्ज और अन्य लॉकर तोड़ दिए। यहां मोबाइल और अन्य सामान रखा था। लेकिन बदमाशों ने यहां से कुछ नहीं उठाया। 

पूरे एरिया में दो-ढाई घंटे घूमते रहे

बताया जा रहा है कि बीजलपुर में उसी एरिया में यह बदमाश दो से ढाई घंटे घूमते रहे और तीन और घर में गए। बदमाश इसके साथ ही पुनासा में नगर पंचायत सीएमओ राजकुमार ठाकुर, एमपीईबी के अफसर नरेंद्र ठाकुर और आर्य परिवार के घर में घुसे।  बताया जाता है कि सभी के घरों की जालियां बदमाशों ने काट दी थी।

ये भी पढ़ें…गुटबाजी में फंसी कांग्रेस में शहराध्यक्ष चिंटू चौकसे ने मंच से दिया नारा- हमारा CM कैसा हो, जीतू पटवारी जैसा हो

पटवारी नहीं पड़ोसी के कैमरे में दिखे

जीतू पटवारी के यहां घर पर सुरक्षा के लिए सीसीटीवी है लेकिन बदमाशों द्वारा बिजली काट दी गई, इससे कैमरे नहीं चले। लेकिन पड़ोसियों के सीसीटीवी में यह बदमाश कैद हो गए। पड़ोस में रहने वाले नरेंद्र दुबे और राजकुमार ठाकुर के यहां कैमरों में बदमाश कैद हुए। 

ये भी पढ़ें…प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी बोले- नवजात की हत्या करने वाले चूहे तो छोटे, बड़े चूहे भ्रष्टाचारी, जो बीजेपी ने पाले

पुलिस ने जांच शुरू की

पुलिस को इस मामले की शिकायत कर दी गई है। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हाल ही में रिटायर्ज हाईकोर्ट जस्टिस के यहां भी चोरी की वारदात हुई थी और बदमलाश सरिया लेकर सोते हुए लोगों के सिर पर खड़े थे। यह बांग-टांडा की गैंग थी। हाल ही में राजेंद्र नगर और राउ व तेजाजी नगर में बदमाशों का मूवमेंट तेजी से बड़ा है।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

  • Related Posts

    नगर परिषद में अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी ने किया ध्वजारोहण

    सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर परिषद बरेली में नगर परिषद अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी ने मॉं सरस्वती और भारत माता की विधिवत पूजन…

    Read more

    डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

    सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली   डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के एम.पी. बोर्ड शाखा में गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और गर्व के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के…

    Read more

    You cannot copy content of this page