
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के बीजलपुर राउ इंदौर स्थित घर पर पांच नकाबपोश बदमाशों द्वारा 5 और 6 सितंबर की दरमियानी रात हुई डकैती की कोशिश ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। इस मामले में अब मप्र कांग्रेस ने पीएमओ और सीएम डॉ. मोहन यादव से प्रदेशाध्यक्ष की सुरक्षा की मांग कर दी है।
प्रदेश कांग्रेस ने यह की मांग
एमपी कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया X पर पटवारी की सुरक्षा की मांग की है। इसमें लिखा है कि- मप्र कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के इंदौर निवास पर शुक्रवार देर रात बदमाशों ने डकैती की कोशिश की है! बड़ी वारदात की मंशा से आए बदमाशों की संख्या 5 से ज्यादा थी! नकाब पहने बदमाशों ने पटवारी के पूरे ऑफिस को भी खंगाला! मप्र के मुख्यमंत्री/गृहमंत्री, इंदौर के प्रभारी मंत्री भी हैं! इसके बाद भी कानून-व्यवस्था की स्थिति निरंतर अराजक होती जा रही है!
सोशल मीडिया X पर एमपी कांग्रेस ने आगे लिखा- पूर्व में भी पीसीसी चीफ पर 5 बार अलग-अलग स्थानों पर हमले और दुर्घटना की चिंताजनक घटनाएं सामने आ चुकी हैं! कांग्रेस जीतू पटवारी जी की सुरक्षा को लेकर लगातार मांग कर रही है! लेकिन, प्रदेश भाजपा सरकार बेफिक्र/बेपरवाह बनी हुई है! हम मुख्यमंत्री मोहन यादव सरकार को पुनः आगाह कर रहे हैं, जीतू पटवारी की सुरक्षा को प्राथमिकता से सुनिश्चित करें! इसमें मध्य प्रदेश कांग्रेस ने पीएमओ ( प्रधानमंत्री कार्यालय) और मध्य प्रदेश सीएम को टैग भी किया है।
मप्र कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी के #इंदौर निवास पर शुक्रवार देर रात बदमाशों ने डकैती की कोशिश की है!
बड़ी वारदात की मंशा से आए बदमाशों की संख्या 5 से ज्यादा थी! नकाब पहने बदमाशों ने पटवारी जी के पूरे ऑफिस को भी खंगाला!
मप्र के मुख्यमंत्री/गृहमंत्री, इंदौर के…
— MP Congress (@INCMP) September 6, 2025
सभी बदमाश मुंह पर कपड़ा बांधे हुए थे
5 व 6 सितंबर की दरमियानी रात करीब सवा दो बजे हुई इस घटना के सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि 5 नकाबपोश घर में घुसने के रास्ते तलाश रहे हैं। पटवारी के ऑफिस का काम संभालने वाले आशीष शर्मा ने बताया कि बदमाशों ने यहां पहले ऑफिस की बिजली बंद की। इसके बाद उन्होंने दराज और अन्य लॉकर तोड़े दिए। यहां मोबाइल और अन्य सामान रखा था। लेकिन बदमाशों ने यहां से कुछ नहीं उठाया।
ये भी पढ़िए…सीएम मोहन यादव आज एमपी को देंगे करोड़ों की सौगात, दमोह दौरे पर रहेंगे जीतू पटवारी
पूरे एरिया में दो-ढाई घंटे घूमते रहे
बताया जा रहा है कि बीजलपुर में उसी एरिया में ये बदमाश दो से ढाई घंटे घूमते रहे और तीन और घरों में गए। बदमाश इसके साथ ही पुनासा में नगर पंचायत सीएमओ राजकुमार ठाकुर, एमपीईबी के अफसर नरेंद्र ठाकुर और आर्य परिवार के घर में घुसे। बताया जाता है कि सभी के घरों की जालियां बदमाशों ने काट दी थीं।
पटवारी नहीं, पड़ोसी के कैमरे में दिखे
जीतू पटवारी के यहां घर पर सुरक्षा के लिए सीसीटीवी है, लेकिन बदमाशों द्वारा बिजली काट दी गई, जिससे कैमरे नहीं चले। लेकिन पड़ोसियों के सीसीटीवी में यह बदमाश कैद हो गए। पड़ोस में रहने वाले नरेंद्र दुबे और राजकुमार ठाकुर के यहां कैमरों में बदमाश कैद हुए।
पुलिस ने जांच शुरू की
पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हाल ही में रिटायर्ड हाईकोर्ट जस्टिस के यहां भी चोरी की वारदात हुई थी। बदमाश सरिया लेकर सोते हुए लोगों के सिर पर खड़े थे। यह बांग-टांडा की गैंग थी। हाल ही में राजेंद्र नगर और राउ व तेजाजी नगर में बदमाशों का मूवमेंट तेजी से बढ़ा है।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧