पुलिस अ​धीक्षक रायसेन के निर्देश पर बरेली पुलिस की जुए पर बड़ी कार्रवाई

खरगोन से 20 आरोपी गिरफ्तार 4 कारें और नगदी 98 हजार 100 रूपये भी जप्त

एसडीओपी बोले, इस तरह के अपराध क्षेत्र में न हो हम आगे भी कार्रवाही करते रहेंगे

 

सिटी बीट न्यूज
बरेली रायसेन।

पुलिस अधीक्षक रायसेन के निर्देश पर रविवार की रात बरेली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 जुआरियों को खरगोन से गिरफ्तार किया। बताया गया है कि खरगोन में एक मकान पर द​बिश दी गई,तो पता चला कि वहां जुआ का फड़ चल रहा था। सोमवार को थाना परिसर बरेली में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कुंवर सिंह मुकाती ने प्रेस कॉन्फ्रैस में यह जानकारी देते हुए बताया कि खरगोन में घर में जुआ खिलाने की सूचना प्राप्त हो रही थी पुलिस अधीक्षक रायसेन द्वारा ​जुआ सट्टा पर प्रभावी कार्रवाही के निर्देश पूर्व से ही दे रखे हैं।

​य​ह ​बताया बरेली पुलिस ने प्रेस कान्फ्रेन्स में

एसडीओपी बरेली कुंवर सिंह मुकाती ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक रायसेन पंकज कुमार पांडेय के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे एवं एसडीओपी बरेली कुंवर सिंह मुकाती के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बरेली निरीक्षक कपिल गुप्ता के द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु ​अभियान चलाया जा रहा है। बताया गया है कि बरेली पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम खरगोन में पुरषोत्तम बड़ोनिया अपने निवास स्थान मकान के प्रथम मंजिल के एक कमरे में जुआ फड़ बड़े स्तर पर चला रहा है,तस्दीक हेतु थाना प्रभारी निरी​क्षक कपिल गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम को रविवार रात खरगोन भेजा गया। पुलिस टीम ने पुरषोत्तम बड़ोनिया निवासी खरगोन के घर प्रथम मंजिल के कमरे का दरबाजा खुलवाया तो कुछ व्यक्ति ताश के पत्ते से हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहें थे जिन्हें पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया।

पुलिस ने य​ह सामान किया जप्त

बरेली पुलिस ने मौके से 98 हजार 100 रुपये नगद, ताश की गड्डियां, 19 मोबाइल फोन और 4 कारें बरामद कर जप्त की। साथ ही 20 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया। पुलिस ने जप्त सामान पत्रकार वार्ता में दिखाया।

जुआ खेलते यह हुए गिरफ्तार

बरेली पुलिस द्वारा ​रविवार की रात खरगोन में ​की गई कार्यवाई में 20 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें आस पास के क्षेत्र के लोग शामिल हैं। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जुआ खेलते जिन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है ​उनमें दर्शन सिंह राजपूत,पुरषोत्तम बड़ोनिया, दिनेश सांगा,शिवशरण श्रीवास्तव,सादिक खान,अवदेश ठाकुर,निशार खान,देवेन्द्र चौधरी, मुन्ने खां, ​अनिल साहू ,दिलीप लोधी, जगदीश प्रसाद कुशवाह, लक्ष्मीकांत बड़ोनिया, गोपाल सिंह राजपूत,प्रदीप रजक, सुप्यार सिंह शिल्पी,केशव सिंह राजपूत, गुड्डू लाल अहिरवार, सीताराम राय, और ओमशंकर उपाध्याय शामिल हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस टीम में इनकी रही सराहनीय भूमिका

इस टीम में थाना प्रभारी कपिल गुप्ता,उनि रामप्रसाद गोहे,उनि दीपक वर्मा,उनि नेहा अहिरवार,सउनि रानी चौहान, प्रआर 399 सुरेन्द्र इवने ,प्रआर 217 अनिल छाया,प्रआर 58 संजय यादव, प्रआर 08 नारायण भार्गव, आर 390 अनिल अहिरवार, आर 275 मुकेश पटेल,आर 693 सुमित सिसौदिया, आर 658 रोहित फौजदार,आर 775 लोकेश की विशेष भूमिका रही है।

यह कहा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ने —

खरगोन में एक घर में जुआ खिलाने की सूचना प्राप्त हो रही थी। पुलिस अधीक्षक ने जुआ सट्टा पर प्रभावी कार्रवाही के निर्देश पूर्व से ​ही दे रखे है। उसके लिए उनको सर्च वारेन्ट भी जारी किया था। रविवार को थाना प्रभारी कपिल गुप्ता द्वारा टीम साहित पुरषोत्तम बड़ोनिया के मकान पर दबिश दी गई थी। वहां 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया तथा 3/4 जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाही की गई। दूर दराज से 4 कारों से आरोपी जुआ खेलने आए थे इस तरह की और भी सूचनाएं हैं हम आगे भी कार्रवाही करते रहेगें जीरो टॉलरेन्स हम अपनाएंगे इस तरह के अपराध क्षेत्र में नहीं होने देंगे।

             कुंवर सिंह मुकाती,
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, बरेली

 

 

  • Related Posts

    सुशासन का मिले सबको लाभ, यही हमारा लक्ष्य : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

    समाधान ऑनलाइन में नागरिक सेवाओं में लापरवाही बरतने वालों के विरूद्ध हुई कड़ी कार्रवाई मुख्यमंत्री ने समाधान ऑनलाइन में की 12 जिलों के आवेदकों की सुनवाई       भूपेन्द्र…

    Read more

    गौ-शालाऔं को स्वावलंबी बनाना जरूरी : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

    प्रदेश में देसी नस्ल के गौपालन को किया जाए प्रोत्साहित गौशालाओं के प्रबंधन में धार्मिक संस्थाओं और दानदाताओं को जोड़े         भूपेन्द्र राजपूत सिटी बीट न्यूज भोपाल…

    Read more

    You cannot copy content of this page