
परिवहन विभाग की उदासीनता, नहीं देते यातायात पर ध्यान, हो सकता था बड़ा हादसा
सिटी बीट न्यूज
बरेली (रायसेन)।
मंगलवार सुबह करीब सात बजे बरेली के नए बस स्टैंड के सामने एक बस बिजली के ट्रांसफार्मर से टकरा गई। बस स्टाफ की गंभीर लापरवाही के कारण एक बड़ा हादसा हो सकता था,किन्तु भगवान् की कृपा से हादसा टला गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुछ समय के लिए तो लगा जैसे बिजली के ट्रांसफार्मर से निकल रही लपटें बस को भी चपेट में ले लेंगी, किन्तु गनीमत रही कि ऐसा कुछ नहीं हुआ और हादसा टल गया। फिर भी इससे सबक लेने की जरूरत है। सुबह स्कूलों का समय भी होता है।
यह बताया प्रत्यक्षदर्शियों ने
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मंगलवार सुबह सुबह का समय था ।स्कूली बच्चों के भी स्कूल का समय था। बसों के भी आने जाने का समय था। नागरिकों की आवाजाही भी भी चल रही थी जिसमें पैदल,मोटर साइकिल और चार पहिया वाहन भी भी आ जा रहे थे। इसी बीच न्यू रॉयल बस अचानक मेहरा कम्प्लेक्स के सामने बिजली के ट्रांसफार्मर से टकरा गई।बस के ट्रांसफार्मर से टकराने ही ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट हो गया और आग भी निकलना लगी। यह भी बताया गया है कि बस में कुछ सवारियां भी बैठीं थी, और कुछ सवारियां बस के पीछे दौड़ रहीं थीं, कि अचानक यह हादसा हो गया।
बस स्टाफ़ लापरवाह, विभाग भी उदासीन
बरेली के नए बस स्टैंड के पास हुए इस घटनाक्रम में जहाँ बस स्टाफ़ की गंभीर लापरवाही सामने आई, वहीं परिवहन विभाग की उदासीनता भी उजागर हुई। बताया गया है सुबह जिस समय यह घटना हुई थी, उस वक्त बस का हेल्पर गाड़ी चला रहा था। यह भी बताया गया है कि बस में भोपाल की सवारियां बैठी थी। यह भी आश्चर्य की बात है कि जब बस चल रही थी तो उस समय बस के पीछे का दरबाजा भी खुला था और लोग बस के पीछे दौड़ रहे थे। उल्लेखनीय है कई बसे कन्डम स्थिति में रोड पर दौड़ती रहतीं हैं, फिर भी आरटीओ विभाग उदासीन बना रहता और कभी कभार औपचारिकता करके इतिश्री कर ली जाती है।
डीपी में हुआ ब्लास्ट, खंबों से नीचे गिरा ट्रांसफार्मर
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जिस समय यह बस बिजली के ट्रांसफार्मर से टकराई तो डीपी में ब्लास्ट हुआ और आग के गोले निकले तथा डीपी खंबों से नीचे गिर गई। वहीं पास में कुछ मोटर साइकिल भी खड़ी थीं। जानकारी के अनुसार बरेली पुलिस ने बस को जब्त किया है।